अगर आप चाहते है informal letter format In Hindi के बारेमें जानना और informal letter writing in hindi तो आप बिलकुल सही जगह अये है आज हम इसी के बारेमें आपको पूर्ण जानकारी देंगे जिसके जरिये आपको आसानी होगी कभीभी अगर जरुरत पड़े तो आप आसानी से informal letter को लिख सकते है ।
बोहोत बार ऐसे हालत आते है या फिर हमें खुद से इच्छा होती है किसके लिए इसी प्रकार की informal letter लिखने की और हमें अगर पता नहीं होता है कैसे लिखा जाता है तो हम छह कर बी लिख नहीं सकते है । letter लिखना स्कूल के समय से सीखा जाता है बच्चो को ताकि अगर जरुरत पड़े तो वो खुदसे लिख सकते है ।
पर समय के हिसाब से बोहोत सरे लोग होते है जो की भूल जाते है कैसे लिखा जाता है informal letter को और अगर आप बी उनमे से है तो कोई बात नहीं आज आप दुबारा से सिख जाओगे की कैसे लिखा जाता है informal letter को और क्या होता है informal letter का format
Informal Letter क्या है ? और कहा इसका इस्तमाल किया जाता है ?
Informal letter को हिंदी में अनौपचारिक पत्र कहा जाता है जिसका इस्तमाल अपने करीब लोगों को बधाईआं देने केलिए किया जाता है । इसी प्रकार के पत्र का इस्तमाल मूल तौर पे अपने दोस्त, रिस्तेदार और अपने करीब और घनिस्ट लोगों को सुबेच्छा, आमंत्रण, बधाई देने जैसे चीजों केलिए इस्तमाल किया जाता है ।
जबसे letter लिखना सुरुवात हुआ है तबसे letter के बोहोत सारे प्रकार बी अये और हर जगह और ब्यक्ति केलिए अलग अलग प्रकार के format यानि लिखने के तरीके अलग अलग होते है । आज हम आपको infromal letter जो की अपने करीब लोगों को लिखा जाता है उसको कैसे लिखना और informal letter format in hindi इसके बारेमें आपको बतायेगे ।
Informal Letter Format in Hindi (अनौपचारिक पत्र प्रारूप)
अगर आपको थोड़ी बोहोत बी जानकारी होगी letter लिखने में तो आपको पता होगा की इसका एक प्रारूप यानि एक format होता है जिसके जरिये लिखा जाता है उसे जैसे एक application के format होते है ठीक वैसे ही । चलिए जानते है कैसे होता है informal letter format यानि कैसे step वाइज लिखा जता है
Step 1: सबसे पहले आप एक साधा कागज लीजिये जो की साफ़ होना चाहिए और जिसे कोई लिखा हुआ नहीं होना चाइये
Step 2: एक मरिगिन दीजिये अपने मन में और लिखना सुरु कीजिये याद रखिये मरिगिन कागज पे नहीं होना चाहिए बस आपको अंदाज लगाके लिखना है
Step 3: फिर कागज के बाएं और की सिरसा में पत्र भेजने वाले का पता लिखिए अपने खुइड्का पता
Step 4: फिर थोड़ी सी खली जगह छोड़के नीचे आपको संबधन सब्द लिखना है और कॉमा का इस्तमाल करना है जिसे हमने निचे फोटो में बताये हुए है और संबधन सब्द में आप प्रिय, मित्र, प्यारे चाचा, इत्यादि इस्तमाल कर सकते है ।
Step 5: फिर आप जो लिखना चाहते है उसे लिख सकते है जिक्से बारेमें आपको letter को लिखना होता है और 3/4 लाइन से ज्यादा बड़ा आपको पैराग्राफ लिखना नहीं है बरना दिखने और पढ़ने में मुश्किल होगा सामने वाले में ।
Step 6: Letter लिखना ख़तम होने के बाद आपको आखिर में शिस्टतासूचक सब्द जैसे की आपका बड़ा भाई, आपके घनिस्ट बंधू का इस्तमाल करके एक लाइन लिख के कॉमा देना है
Step 7: फिर आखिर में आप जिनके लिए ये पत्र लिख रहे है उनका पता देना है और जरुरी जानकारी देना है ताकि उनके तक असानीस से आपके पत्र पहच पाए
Informal Letter Writing in Hindi
ऊपर में हम जो जानकारी दी है उसके जरिये आप खुदसे बी आपके दोस्त, रिस्तेदार, भाई या और किसीके लिए आप आसानी से कोई बी तरह के informal letter को लिख सकते है । अगर आपको फिर बी कोई परेशानी हो रही है लिखने में तो हमने निचे आपको इसके उदहारण यानि informal letter wrtiting in hindi यानि खुद लिख के आपको दिए है जिसके जरिये आपको आसानी होगी समझने में
गली नो 410/35,भुबनेस्वर, ओडिशा
प्रिय मित्र सेखर,
नमस्ते, असा करता हु की तुम अच्छे होंगे भगवन की कृपा से और घर में तुम्हारे माँ और पापा बी अच्छे होंगे उनको मेरा सदर प्रणाम देना । मुझे हाली में ही पता चला की तुम्हारी सदी अगले महीने में हो रही है ये सुनते ही में तुम्हे ये पत्र लिख रहा हु की मेरा अगले महीने में कंपनी की काम से कही बहार जा रहा हु जिसके वजह से में तुम्हारे सादी में नहीं पहच सकता ।
पर तुम नीरस मत होना भले ही में तुम्हारे सादी में नहीं पहच सकता पर जैसे ही मेरी काम ख़तम होगी तुरंत 3 दिन के बाद तुम्हारे घर को जाउगा, असा करता हु की साडी में सारि तैयारी सही से हो रही है और अगर कुछ बी जरुरत हो तो मेरी याद जरूर करना भले ही नहीं पहच सकता पर मदद करने की कोसिस करुगा ।
तुम्हारा बचपन का दोस्तहरिशंकर
ऊपर में एक letter आपके सामने लिख के बताया हु असा करता हु की आपको सही से समझ आया होगा अगर पको समझने में कोई दिक्कत अति है तो हमने निचे और के letter लिखा है जिसके जरिये आप आसानी समझ सकते है कैसे लिखा जाता है लेटर । यहाँ हमने आज बताये है की आप छात्र को बोहोत अच्छा नौकरी मिल गया है और वो अपने एक प्रिय teacher को इसका श्रेय देना चाहता है जिसके लिए वो अपने शिखक को पत्र लिखता है
गली नो 56,राज नगर, भुबनेस्वर
आदरणीय दाश सार,
नमस्कार सार, असा करता हु आपकी तबियत अच्छी होगी और भगवन से प्रार्थना करता हु की आपको तबियत हमेशा सही रहे । में सेखर कुमार बसंत कुमार का बीटा, में आप ही के स्कूल में पढाई करता था और आप ही मुझे अच्छे से पढ़ते थे जिसके कारन आज मुझे एक बोहोत अच्छी सरकारी नौकरी मिल गयी है और इसका श्रेय में आपको देना चाहुगा ।
भले ही में अभी आपके पास नहीं सकता हु जिसके लिए आपको में पत्र लिख के आपको सुक्रिया दे रहा हु और जब बी में गाओं जाउगा आपके पास खुद जाके आपको सुक्रिया कहुगा । आप ही के वजह से आज में इसी मौकान पर पहच पाया हु । वैसे तो में आपको बोहोत कुछ चीजें बताना चाहता हु और आपसे बात करना चाहता हु दूर हु इसीलिए आपको पत्र लिख रहा हु जब बी गाओं जाउगा आपसे मिलके सारे बात करुगा ।
आपका प्रिय छात्र,सेखर कुमार
इसे पढ़िए ➤ Facebook Bio for Boys
इसे पढ़िए ➤ Passowrd को हिंदी में क्या कहते है ?
Informal Letter लिखते वक्त ध्यान देने वाली चीजें
लिखना एक कला है और सबके पास नहीं होता है ये कला उसी तरह पत्र लिखने में बी कुछ चीजे होते है जो की आपके पत्र को बोहोत सुन्दर बनाता है । हमने आपको कुछ tips बताये हुए जिनको आप फॉलो कर सकते है अपने letter को लिखते वक्त ताकि आप अपने infromal letter को सुन्दर और रोचक बना सकते है
- हमेशा सरल और आसान शब्दों का इस्तमाल करे
- छोटा लिखे और उसमे सरे मुख्या बिसय के बारेमें बताये
- लिखते वक्त कोई गलती ना करे ताकि पत्र की सुंदरता बजाये रहे
- हमेशा साढ़े कागज पे लिखिए ना कोई कोई पहले से कुछ लिखा हुआ कागज पे लिखे
- हमेशा सामने वालों को प्रति अपना प्यार देते हुए लिखे
Conclusion
आज हमने आपको बताया है की informal letter format in Hindi इसके बारेमें और साथ ही साथ हमने आपको बताया है की informal letter writing in Hindi इसके बारेमें और आपको इसके उदाहरण बी दिए है । अगर आपको हमारा ये जानकारी अच्छा लगा है तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिये और कोई बी समस्या ए तो आप comment करके जरूर बताये ।