सैमसंग का धमाकेदार UNPACKED आ गया! जानें नया क्या मिलेगा?

Editorial Staff
4 Min Read

17 जनवरी को धमाका होने वाला है, दोस्तों! सैमसंग का सुपर-डुपर इंतजार किया हुआ अनपैक्ड इवेंट आ रहा है, जहां वो अपने नए-नए गैलेक्सी गैजेट्स दिखाने वाला है। ये साल का वो इवेंट होता है, जिसमें सैमसंग पूरे साल के लिए क्या-क्या नया लाएगा, सबका पता चल जाता है। इस बार का इवेंट और भी खास होने वाला है, पिछले सालों से बिल्कुल अलग! क्यों है अलग, ये जानने के लिए पढ़ते रहिए।

सैमसंग के पास सिर्फ नए फोन ही नहीं, कुछ और खास चीजें भी हो सकती हैं। सबसे पहले तो, वो शायद Galaxy Fit 3 फिटनेस बैंड ला सकते हैं। इस बैंड से सैमसंग सालों बाद फिर से खास फिटनेस ट्रैकर की दुनिया में वापसी करेगा। लीक हुई तस्वीरें दिखाती हैं कि ये बैंड काफी छोटा और स्टाइलिश होगा।

इस इवेंट का सबसे बड़ा आकर्षण है “गैलेक्सी एआई” इस साल इवेंट में एआई पर खास ध्यान दिया जा रहा है और सैमसंग अपने इस नए सिस्टम को दुनिया के सामने लाने के लिए तैयार है। कंपनी ने पहले ही अपने इस ज़बरदस्त एआई सिस्टम की एक झलक दिखा दी थी और अब Unpacked में इसे पूरी तरह से लॉन्च किया जाएगा।

सैमसंग Galaxy AI को ChatGPT जैसे चैटबॉट्स का अपना जवाब बता रहा है। कंपनी इसे “फोन पर मिलने वाला एक पूरा एआई अनुभव” और “फोन पर यूनिवर्सल इंटेलिजेंस” कह रही है। Galaxy AI सैमसंग फोन पर बातचीत, काम करने और क्रिएटिव चीज़ें करने के तरीके को बदल देगा।

Gauss AI सिस्टम से चलने वाला Galaxy AI तीन चीज़ों से बना होगा: भाषा, इमेज और कोड जेनरेटर। इन तक Samsung डिवाइस के ज़रिए पहुंचा जा सकेगा. कुछ फीचर्स सीधे आपके फ़ोन पर काम करेंगे, जबकि कुछ और ज़्यादा एडवांस कामों के लिए इंटरनेट से जुड़ना पड़ेगा।

अब बात करते हैं सॉफ्टवेयर की। सैमसंग अपने फोन्स के लिए नए One UI का नया वर्जन, 6.1, दिखाएगा। ये सबसे पहले तो Galaxy S24 सीरीज़ में आएगा और धीरे-धीरे आने वाले महीनों में पुराने Galaxy डिवाइस पर भी अपडेट हो जाएगा।

One UI 6.1, एंड्रॉइड 14 पर बना है और ज़्यादा पर्सनलाइज़ेशन, काम करने के आसान टूल्स और Galaxy AI से जुड़ाव लाएगा। Unpacked में जाने वाले लोग और लाइवस्ट्रीम देखने वाले सबसे पहले ये नया और बेहतर सॉफ्टवेयर देखेंगे!

इसे देखने के लिए आपको कहीं जाने की ज़रूरत नहीं है। 17 जनवरी को सुबह 10 बजे अमेरिकी टाइम (IST में दोपहर 1:30 बजे) Samsung के YouTube चैनल पर लाइवस्ट्रीम शुरू होगी। आप samsung.com, Twitter, Facebook और दूसरे प्लेटफॉर्म पर भी इसे देख सकते हैं।

तो तैयार हो जाइए नए गैलेक्सी फोन, One UI 6.1 और Galaxy AI जैसे ज़बरदस्त इनोवेशन को देखने के लिए! Unpacked हर साल का Samsung का सबसे बड़ा इवेंट होता है और इस बार भी वो कमाल करने वाला है।

और पढ़ें: iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी! Apple दे रहा है 7663 रुपये, तुरंत चेक करें

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *