What Is Mobile Marketing And Why It Is Important In Hindi

Editorial Staff
9 Min Read
What Is Mobile Marketing And Why It Is Important In Hindi

आज के समय में लगभग हर किसी के पास मोबाइल फोन होता है। इस वजह से मार्केटिंग करने वाले लोग अब परंपरागत तरीकों से आगे बढ़ते हुए मोबाइल मार्केटिंग पर ध्यान दे रहे हैं। यह मार्केटिंग का एक तरीका है जिसमे मोबाइल फोन के माध्यम से एडवरटाइजमेंट किया जाता है। मोबाइल मार्केटिंग क्या है? इसका क्या यूज है? और यह कितने तरीके का होता है। यह सब हम आज इस आर्टिकल में जानने जा रहे है।  तो आइए सबसे पहले मोबाइल मार्केटिंग क्या है जान लेते हैं। इसके बाद हम इसके बारे में अन्य जानकारी प्राप्त करेंगे।

Also Read: What Is Share Market, And How Does It Works In Hindi

मोबाइल मार्केटिंग क्या है?

आज मार्केटिंग के नए-नए तरीके मार्केट में आ रहे हैं। मोबाइल मार्केटिंग ऑनलाइन मार्केटिंग का एक नायाब तरीका है। जिसमें मोबाइल फोन यूजर्स को टारगेट किया जाता है और मार्केटिंग मोबाइल के मदद से ही किया जाता है। इसके कई रूप हैं जैसे कि एसएमएस मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग और वेबसाइट एडवरटाइजमेंट इत्यादि। आज के समय में यह काफी तेजी से ग्रो कर रहा है। और इसको हर कंपनी अपने विज्ञापन आदि में यूज कर रही है।

क्यू जरूरी है मोबाइल मार्केटिंग

आज के समय में 10 में से 7 व्यक्ति मोबाइल फोन यूज करता है और अपना दिन का लगभग 40 से 50% इसमें स्पेंड करता है। इस वजह से मार्केटिंग के अन्य तरीकों के जगह पर मोबाइल मार्केटिंग आवश्यक हो जाता है। क्योंकि व्यक्ति अपना दिन का ज्यादातर समय मोबाइल में बिताता है, इस वजह से कंज्यूमर्स और पोटेंशियल कस्टमर्स को टारगेट करने के लिए मोबाइल मार्केटिंग सबसे अच्छा साबित हो रहा है।

इसके साथ ही यह टारगेटेड होता है, इसका मतलब है कि जहां अन्य मार्केटिंग के तरीको में एक ही एडवर्टाइजमेंट सभी के लिए होता है। तो वही इसमें आप अलग-अलग तरह के लोगो के लिए अलग-अलग टारगेटेड एडवरटाइजमेंट यूज कर सकते हैं।

मोबाइल मार्केटिंग के प्रकार

मोबाइल मार्केटिंग के कई प्रकार है। हम आपको कुछ महत्वपूर्ण और कॉमनली यूज मोबाइल मार्केटिंग के बारे में बताते है। यह कुछ इस प्रकार है।

  1. Sms और एमएमएस

आपने अपने मोबाइल पर किसी प्रोडक्ट या फिर किसी सर्विसेज का एसएमएस विज्ञापन के तौर पर जरूर देखा होगा। यह मार्केटिंग का एक तरीका है जिसमें यूजर्स को एसएमएस, एमएमएस के तौर पर एडवरटाइजमेंट दिखाया जाता है। यह सबसे बेसिक और आसान तरीके का मोबाइल एडवरटाइजमेंट है। और बहुत सी कंपनी अपने प्रोडक्ट और सर्विस को इस तरह के एडवरटाइजमेंट से प्रोमोट करती है। अपने vmart, बिगबाजार इत्यादि के एसएमएस मोबाइल मार्केटिंग जरूर ही देखा होगा।

  1. ईमेल मार्केटिंग

ईमेल का यूज हम सभी करते है। हर मोबाइल में ईमेल होता है और अक्सर लोग इसका यूज करते है। ईमेल मार्केटिंग में यूजर्स को ईमेल के माध्यम से एड दिखाया जाता है। इसके अलावा टारगेटेड कस्टमर्स को कस्टमाइज ईमेल भी सेंड किया जाता है। अपने ईमेल ऐप में प्रमोशन सेक्शन जरूर देखा होगा। इसमें आने वाले सारे ईमेल इसी का हिस्सा होते है। इसके अलावा कंपनिया आपको पर्सनलाइज नॉर्मल ईमेल करके भी अपने प्रोडक्ट और सर्विस का प्रचार करती है।

  1. वेबसाइट ads

आप अपने फोन पर रोज हो कई सारे वेबसाइट को विजिट करते होंगे। इन वेबसाइट पर अपने कई सारे ads देखे होंगे। कई सारे एड तो आपको टारगेट करके दिखाया जाता है। जैसे की जब आप कुछ प्रोडक्ट सर्च करते है तो आपको ब्राउजर में इससे रिलेटेड एड आने लगता होगा। इसे ही टारगेटेड वेबसाइट एड कहा जाता है।

  1. मोबाइल एप्स ads

जब आप कोई ऐप यूज करते हैं तो उसमें आपको अलग-अलग तरह के ads दिखाई देते होंगे। मोबाइल एप्स बेस्ट मोबाइल मार्केटिंग इसे ही कहा जाता है। आज लगभग सभी ऐप्स ऐड दिखाते हैं और हम हर काम के लिए ऐप यूज करते हैं  इस वजह से आज के संदर्भ में इस बदलते मार्केट में मोबाइल एप्स का यूज काफी हद तक किया जाता हैं। और यह जरूरी भी है।

Also Read: Customize your smartphone lock screen with the Golden lock screen wallpaper app

कैसे कर सकते है मोबाइल मार्केटिंग

मोबाइल मार्केटिंग करने के लिए सबसे पहले तो आपको अच्छे से समझना होगा कि आखिर किस तरह से मोबाइल एडवरटाइजमेंट या फिर मार्केटिंग में ऑडियंस को कवर किया जाता है। इसके लिए इन पाउंट्स को अच्छे से समझे। इसके बाद ही आप मोबाइल मार्केटिंग को समझ पाएंगे और इसे कर पाएंगे।।

  1. Understand your audience (अपने ऑडियंस को समझे)

अगर आप मोबाइल मार्केटिंग के जरिए किसी चीज का प्रमोशन करना चाहते हैं। तो सबसे पहले आपको अपने ऑडियंस को समझना होगा। आप किस वर्ग या प्रकार के ऑडियंस को टारगेट कर रहे हैं। यह जानना काफी जरूरी है तब ही जाकर आप एक अच्छा मोबाइल मार्केटिंग कैंपेन तैयार कर पाएंगे।

  1. सही मोबाइल प्लेटफार्म को चुने

आप ईमेल पर एड चलना चाहते है, या ऐप पर या फिर वेबसाइट पर। आप इसका चयन अपने ऑडियंस और एड के टाइप के अनुसार रिसर्च करके फाइनल जरूर करले। एक सही मोबाइल प्लेटफार्म का चयन ही आपके मोबाइल मार्केटिंग को सफल बना सकता है। इसलिए इसका चयन सही से करे। आप मल्टीपल प्लेटफार्म को भी चुन सकते है।

  1. एक अच्छा ads का निर्माण करे।

मोबाइल मार्केटिंग हो या फिर किसी तरह का मार्केटिंग। एक अच्छा एड ही आपको आपके कस्टमर से जोड़ता है। इसलिए हमेशा कोशिश करें कि एक अच्छा ऐड का निर्माण करें जो आपको आपके कस्टमर से जोड़ सके। एक अच्छे एड से मतलब है कुछ क्रिएटिव और वैल्युएबल एड जो लोग रुचि से देख सके। इसके बाद ही कस्टमर आपके प्रोडक्ट अथवा सर्विसेज से जुड़ पाएंगे।

  1. कोशिश करते रहे

ऐसा नही है कि आपके द्वारा बनाया हुआ पहला ही एड अच्छा हो जाए, इसलिए आप कोशिश करते रहें और शुरू में सफल ना भी हो तो दूसरा और तीसरा ऐड जरूर बनाएं। तभी जाकर आपको मोबाइल मार्केटिंग के क्षेत्र में सफलता मिलेगी।

  1. समीक्षा करते रहे

मोबाइल मार्केटिंग हो या कोई अन्य मार्केटिंग समीक्षा अवश्य करना चाहिए। आपके द्वारा चलाया गया एड कैसा परफॉर्म कर रहा है यह जांच करना बेहद आवश्यक होता है। इसलिए इसकी समीक्षा अवश्य करे। ऐसा करने से ही आप इस मार्केटिंग में सफल हो पाएंगे।

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
  1. मोबाइल मार्केटिंग क्या है?

मोबाइल मार्केटिंग ऑनलाइन मार्केटिंग का एक नायाब तरीका है। जिसमें मोबाइल फोन यूजर्स को टारगेट किया जाता है। इसके कई रूप हैं जैसे कि एसएमएस मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग और वेबसाइट एडवरटाइजमेंट इत्यादि।

  1. ईमेल मार्केटिंग क्या है?

ईमेल मार्केटिंग में पोटेंशियल कस्टमर्स को ईमेल के माध्यम से टारगेटेड एड दिखाया जाता है।

  1. क्या मोबाइल मार्केटिंग इफेक्टिव है?

हां, आज जैसे जैसे मोबाइल यूजर्स की संख्या बढ़ रही है वैसे वैसे मोबाइल मार्केटिंग और भी इफेक्टिव होता जा रहा है।

  1. टारगेटेड एड का निर्माण कैसे करे?

इसके लिए आप गूगल एडसेंस का सहारा ले सकते है, चुकी गूगल टारगेट एड चलाता है, इसलिए यह हेल्पफुल रहेगा।

  1. एड चलाने के लिए किस platform का यूज करे?

आप गूगल ads का यूज कर सकते है। यह एड के साथ साथ टेक्नोलॉजी के फील्ड में भी नंबर वन है।

Also Read: What Is Affiliate Marketing, How To Earn Money From It In Hindi

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने मोबाइल मार्केटिंग के बारे में जाना। हमने इससे जुड़ा हुआ हर छोटा बड़ा बात जाना। यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे कॉमेंट करके जरूर बताए। अगर आपके पास कोई सवाल है या आप कोई सुझाव देना चाहते है, तो भी आप कमेंट करके हमसे जुड़ सकते है। मिलते हैं फिर अगले आर्टिकल के साथ तब तक आप हमारे अन्य आर्टिकल को पढ़कर अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *