Instagram page kaise banaye से लेके बोहतो सारे लोग इंटरनेट पे सर्च करते है इसके बारेमें तो तो आज हम आपको इसके बारेमें पूरी जानकरी देंगे कैसे आप आसानी से अपने मोबाइल में बना सकते हिअ और इसके साथ साथ हम आपको Instagram page बनाने के बाद क्या क्या चीजें आपको करना होगा उनसब चीजों के ऊपर बी आपको टिप्स देने वाले है ।
बर्तमान के समय में digitally दुनिया बोहोत सर्क्रिया होने लगी है और हर कोई internet के जरिये तमाम चीजे कर रहे है और उनमे से सबसे प्रसिद्धः है Instagram जहा पे लोग सबसे ज्यादा समय देते है । लोग सिर्फ social मीडिया इस्तमाल ही नहीं कर रहे है वो इसमें पैसा बी कमा रहे है ।
अगर बात इंस्टाग्राम की है तो इसमें लोग अपना meme page या अपने आप एक social media influencer बनके बोहोत अच्छा पैसा कमाते है । अगर आप इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमें नहीं पढ़े है या जानकारी नहीं है तो सबसे पहले हमारे ब्लॉग पे जेक इसे पढ़ लीजिये कैसे कोई बी इंस्टाग्राम पेज से लोग लाखों में पैसा कमा रहे है ।
बर्तमान की समय में सबसे ज्यादा लोग समय बिताने वाला सोशल मीडिया प्लेटफार्म है इंस्टाग्राम फेसबुक के बाद और इसमें फेसबुक से कही जगा लोग interaction करते है । चलिए बिना कोई समय की देरी करते हुए जानते है इंस्टाग्राम पेज कैसे बनाये और जानते है इंस्टाग्राम को कैसे सजाये ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा आपको follow करे और आपकी page या profile एक professional दिखे ।
इंस्टाग्राम पेज कैसे बनाये – How to make Instagram page in Hindi
बर्तमान के समय में सबसे ज्यादा कोई सोशल मीडिया प्लात्फ्रोम तेजी से आगे जा रहा है तो वो है Instagram जिसके अंदर लाखों में लोग राजना active हो रहे है यानि अपना account बना रहे है । इसके अलावा लोग Instagram में बोहोत सारे तैरके से पैसा बी कमा रहे है उनमे से एक तरीका है अपना page बनाके पैसा कामना ।
Instagram पर सब पहले page बनाना होता है अगर आपको पैसा कामना है या फिर आपको खुदी profile बी बनाना क्यों ना हो, इंस्टाग्राम पर page और profile एक ही चीज होता है, अगर कोई इंसान अपने खुदके यानि personal केलिए बनता है तो profile हो जाता है पर अगर कोई business कलिये या फिर अलग से कोई काम जैसे की meme केलिए बना रहा है तो वो page हो जायेगा ।
चलिए जानते है इंस्टाग्राम पेज कैसे बनाये, हमने निचे पुरे step के हिसाब से बताये है जिसके जरिये आप आसानी से अपना instagram पेज बना सकते है
Step 1: सबसे पहले आपको आपके मोबाइल फ़ोन में कोई बी browser को खोल लेना है
Step 2: फिर आपको www.instagram.com पे आपको जाना है
Step 3: उसके बाद आपको कुछ ऐसा दिखाई देगा जहाँ पे सबसे ऊपर आपको continue with facebook लिखा होगा अगर आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट facebook के जरिये बनाना चाहते है तो आप सीधे यहाँ से बना सकते है ।
Step 4: अगर आप खुदसे अपना page यानि profile बनाना चाहते है तो आपको नीस Sign up लिखा होगा उसके आपको click करना है
Step 5: Sign up जैसे ही click करते है तो आपके सामने और एक पेज खुल जायेगा जहा पे लिखा होगा Phone और Email ID अगर आप अपने mobile number से खोलना चाहते है तो आप Phone जाना है और Email ID से बनाना चाहते है तो आप Email ID पे जाना है ।
Step 6: फिर आप अपने mobile number या फिर mail id देने के बाद next पे आपको click करना है
Step 7: फिर आपके mobile number या फिर mail id में एक code जायेगा जो की उसके बाद में आपको मांगा जायेगा
Step 8: उसके बाद आपको अपना OTP code जो आपको मिला होगा mail या mobile number पे उसे देना है और next button पे click करना है
Step 9: फिर आपको आपका full name और password देना है और देने के बाद next पे आपको click करना है
Step 10: फिर आपके सामने Welcome करके एक register का page आयेगा जहाँ पे आप चाहे तो अपना user को change कर सकते हैं फिर आपको next पे click करना है
Step 11: फिर आपके सामने और के page आएगा जहाँ पे आपको कहा जायेगा अगर आप चाहे तो अपना बनाया हुआ इसी instagram account को आप अपने facebook page या फिर profile के साथ connect कर सकते है
Step 12: में यहाँ skip का रहा हु और जैसे ही skip दबाएंगे आपको बोलै जायेगा अपना प्रोफाइल picture देने केलिए, अगर चाहे तो दे सकते है या फिर बाद में देने कलिये skip पे click कीजिये
Step 13: फिर आपको कहा जायेगा आपका मोबाइल नंबर देने केलिए अगर आप चाहे तो दे सकते है या फिर बाद में देने कलए आप skip पे click कर सकते है
Step 14: जैसे ही आप skip दबाएंगे फिर आपका instagram page या फिर instagram profile बन जायेगा ।
इंस्टाग्राम को कैसे सजाये ?
जैसे ही अपने इंस्टाग्राम पे पेज बना लिए है फिर उसके बाद आपको अपने पेज को अच्छे से सजाना होता है ताकि आपके पेज ज्यादा लोगों तक पहच पाए यानि आपको optimization करना है फिर आपको अच्छे से सजना है ताकि देखने में सुन्दर लगे ताकि कोई आपके पेज को देखे तो उसे लगे की आपका page एक professional पेज है बल्के ।
अपने इंस्टाग्राम account को सजाना बोहतो ही जरुरी है क्यों की इसके जरिये लोग आपके साथ ज्यादा से ज्यादा judege और आपको मदद होगी अपना followes बढ़ने में ताकि आगे चलके आसानी होगी instagram par blue tick पाने में बी ।
हमने निचे कुछ आपको चीजें बताये जिनको follow करके आप अपना isntagram page को सजा सकते है
जैसे की ऊपर में देख सकते है हमने अपना खुदका instagram profile दिया हुआ है जिसे हमने बोहतो अच्छे तरीके से सजा के रखा है ताकि जैसे ही कोई बाँदा मेरे खुदकी instagram पे page पे अये तो वो देख के ही आकर्षित हो जाए ।
सबसे पहले आपको आपका नाम देना है जैसे की हमने दिया हुआ है Subrat Kumar वह पे आपको आपका पूरा नाम देना है साथ में आप सबसे ऊपर में देख सकते है हमने अपना user name जो की subrat45 है यानि instagram पे अगर कोई उसी user name जोकि subrat45 करके search करेगा तो मेरा प्रोजिले सबसे पहले आएगा ।
हमेशा कोसिस कीजिये की अपने profile में जितना हो सके आसान user name दीजिये ताकि लोग आसानी से आपको ढूंढ सके और कृपया करके @, – , _ जैसे चिन्ह का इस्तमाल मत कीजिये क्यों की इसके वजह से लोग आपको ढूंढ़ने में परेशानी होती है ।
फिर आता है आपको profession देना है ताकि लोग पता कर सकते है आप क्या करते है जैसे की हमने अपने profile में entrepreneur दिया हुआ है ठीक उसी तरह आप जो चाहे वो दे सकते है आप जो काम करते है उसीके ऊपर । आपको अपना profession देने कलिये आपका instagram account एक proffesional account होना चाइये आप अपने personal profile में अपना profession दे नहीं सकते है ।
इनसब काम करने के बाद आपको अपने बारेमें जानकरी देना होगा या फिर आपका पेज जिस बारेमें है उसीके बारेमें जानकारी देना है जिसे की मेने बताया हुआ की blogger , affiliate marketer, web developer और public speaker उसके बाद अगर आपका कोई website है या फिर कोई चीज की लिंक आप देना चाहते है तो आप वह से लिंक दे सकते है ।
इनसब काम को पूरा करने के बाद आप आखिर में देख सकते है मेरे profile में बोहतो सरे red color के circle है जिसमे आप मेरे story को देख सकते है, वह मेने बोहोत सरे section बना रखे है category के हिसाब से, आपको उसको बनाना है ताकि आपका profile एक professinal profile लगे । अगर आप niche comment करेंगे तो हम इसके ऊपर बी आपको जानकारी दे देंगे ।
इंस्टाग्राम पर आईडी कैसे डिलीट करें | इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट कैसे करें
बोहोत सरे लोगों को कुछ कारन के वजह से अपना instagram account को बंद करना चाहते है या फिर उन्हें इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट करना होता है, अगर आप बी कहते है की अपना instagram account को delete करना तो आप निचे दिए गए step को follow कीजिये ताकि आसानी से आप अपना isntagram acount को delete कर सकते है
Step 1: सबसे पहले आप अपने browser को खोलने के बाद आपको instagram help center पे आपको जाना है आप हमारे लिंक को click करके बी जा सकते है
Step 2: फिर आपको manage your account पे क्लिक करना है
Step 3: फिर आपको delete your account का option मिलेगा वह पे आपको click करना है
Step 4: Delete पे click करने के बाद आपको 3 option देखने कलिये मिलेंगे जैसेकि Temporary disable यानि कुछ समय केलिए बंद करना चाहते है, दूसरे नंबर पे आपको पूछेगा permanetly डिलीट करना चाहते है क्या यानि हमेशा केलिए और आखिर में how do I review or access my data on instagram का option आएगा आपको अपने हिसाब से कोई एक पे click करना है
Step 5: अगर आप हमेशा केलिए अपना account को delete करना चाहते है तो आप पहला option को चुनिए
Step 6: फिर आपको बोहोत साडी जानकारी दिखाई देगी जिसके ठीक निचे आपको delete का option मिल जायेगा जिसमे आपको click करना हिअ
Step 7: फिर आपको फिरसे login करने केलिए कहा जायेगा जहा पे आपको आपका user name और password देके login करना है
Step 8: आपके सामने delete your account का page खुल जायेगा जहा पे लिखा हुआ होगा आपका username और निचे में आपको सवाल पूछा जायेगा आप क्यों delete करना चाहते है अपना instagram account इंग्लिश में कुछ इस तरह होगा why are you deleting your account वह पे आपको click करना है और वह बोहोत सरे option देखने केलिए मिलेगा जो सही लगे उसे click करना है ।
Step 9: फिर पेज के पुरे निचे में आपको फिरसे passowrd पूछा जायेगा वह पे आपको आपका password देना है और निचे लिखा होगा permanet delete my account पे क्लिक करना है और करते है आपका instagram account delete हो जायेगा
क्या हम अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट कर सकते है ?
इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाने केलिए क्या जरुरी है ?
इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाने केलिए क्या मोबाइल नंबर होना जरुरी है ?
क्या हम कुछ समय केलिए अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को बंद कर सकते है ?
Conlusion
आज हमने आपको बताया है की instagram page kaise banaye और साथ में हमने ये बी बताये है की इंस्टाग्राम इंस्टाग्राम पर आईडी कैसे डिलीट करें । अगर आपको हमारा ये जानकरी अच्छा लगा है तो आप अपने डॉयन के साथ जरूर शेयर कीजिये और अगर किसीको बी कुछ समस्या आ रही है तो आप हमें comment कर सकते है हम आपका उतर जरूर देंगे ।