Listen to anyone’s call easily with the Call Forwarding app, How To Forward a Call In Hindi

Editorial Staff
8 Min Read
What is Call Forwarding, call forwarding kese krte hai

Call Forwarding app and phone feature: अगर आप मोबाइल यूजर हैं तो आपको कभी न कभी तो Call Forwarding की जरूरत पड़ी ही होगी. ये सुविधा किसी भी यूज़र के लिए मोबाइल की सबसे अहम जरूरतों में से एक होती है लेकिन कई बार हमें इसके बारे में जानकारी नहीं होती है और होती है भी तो इसका फायदा हम नहीं उठा पाते हैं. ऐसे में आज हम ये तो बताएंगे ही कि कैसे आप आसानी से Call Forwarding कर सकते हैं, साथ ही आपको ये भी जानकारी देंगे कि कॉल फॉरर्वडिंग आखिर होती क्या है.

Also Read: What Is Internet Of Things: Know Work In Hindi

अक्सर आपने नोटिस किया होगा कई जगह इसके बारे में जानकारी भी देखने को मिल जाती है लेकिन सटीक न होने के कारण हम उसका फायदा भी नहीं ले पाते हैं तो आज का ये आर्टिकल आपको पूरा पढ़ना है और आपके सारे क्वशन क्लियर हो जाएंगे जैसे कि कॉल फॉरवर्डिंग क्या होती है (What is Call Forwarding) इसका यूज कैसे करते हैं (How to use call Forwarding) और इसके फायदे क्या होते हैं. ये सारी चीजें आप जान पाएंगे तो चलिए देर किस बात की, आपको देते हैं Call Forwarding की डिटेल में जानकारी और Call forwarding app के बारे में भी.

कॉल फॉरवर्डिंग क्या होती है (What is Call Forwarding)

सबसे पहले हम जानेंगे कि आखिर कॉल फॉरवर्डिंग होती क्या है.  दरअसल,  Call Forwarding एक फीचर होता है. जो हर तरह के मोबाइल में देखने को मिलता है चाहे वह मोबाइल कीपैड या स्मार्टफोन हो. इस फीचर को एक्टिवेट करने की प्रोसेस हर मोबाइल में लगभग सेम होती है लेकिन आज कल के फोन्स में इसमें बदलाव देखने को मिल जाता है. Call Forwarding को आमतौर पर कॉल डाइवर्ट के नाम से भी जानते हैं.

इसको आसान करके समझें तो मान लीजिए आपके पास किसी का फोन आया और आप चाहते हैं कि फोन करने वाला व्यक्ति उस नंबर पर बात करे जिस पर आप चाहते हैं, तो ऐसे में आप नंबर पर कॉल फॉरवर्ड व कॉल डाइवर्ट कर  सकते हैं. खास बात है कि इस प्रोसेस में आपको कुछ नहीं करना पड़ेगा. सिर्फ आपको अपने फोन में छोटी सी सेटिंग को इनेबल करना होगा और आप इस कमाल के फीचर का आनंद ले पाएंगे.

Also Read: The Way To Start Sweet Shop Business in Hindi

कॉल फॉरवर्ड कैसे करते हैं

आपने जाना आखिर कॉल फॉरवर्डिंग क्या होती है. अब जान लेते हैं कॉल फॉरवर्ड करने के तरीकों के बारे में. कॉल फॉरवर्ड करने के वैसे तो कई सारे तरीके होते हैं लेकिन नीचे हम आपको कुछ तरीके बताने वाले हैं. जिनके जरिए आप आसानी से कॉल फॉरवर्डिंग कर सकेंगे और इस फीचर का फायदा ले सकेंगे.

कॉल फॉरवर्डिंग ऑप्शन खोज़े (Search Call Forwarding Option)

इसका फायदा लेने के लिए आपको सबसे पहले सेटिंग में जाना है. फोन आपके पास कोई सा भी हो. उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. सेटिंग app को ओपन करने के बाद उसमें सर्च करना है Call Forwarding. ये सर्च करते ही आपके सामने मोबाइल में पहले से मौजूद कॉल फॉरवर्डिंग का फीचर दिख जाएगा. इसके बाद आपको उस पर क्लिक करना है और आपकी स्क्रीन पर सिम कार्ड के विकल्प खुलकर आ जाएंगे. जितने भी सिम कार्ड आप यूज़ कर होंगे, सबकि डिटेल आपके सामने होगी. जिस सिम कार्ड पर ये सेटिंग इनेबल करनी है उस पर क्लिक करना है. यहाँ ध्यान देने वाली बात ये है कि अगर आपके फोन में एक सिम कार्ड मौजूद है तो आप दूसरी सेटिंग की बजाय सीधे तीसरे स्टेप पर जंप कर जाएंगे.

इन सेटिंग्स को कर दें एक्टिवेट

अब आपको ये प्रोसेस पूरी होने के बाद ये सिलेक्ट करना है कि आप Voice कॉल फॉर्वर्ड करना चाहते हैं या वीडियो क़ॉल, जिस भी फीचर को आप इनेबल करना चाहते हैं उस पर क्लिक कर देना है. कीपैड फोन में आपको वीडियो वाला ऑप्शन देखने को नहीं मिलता है. इसके बाद आप चौथे स्टेप पर पहुंचते हैं और वहां पर भी कुछ ऑप्शन खुलकर आते हैं. जिनमें पहला Always Forward. जिसमें आपकी सारी कॉल दूसरे नंबर पर ऑटोमेटिकली जाने लगेंगी. दूसरा ऑप्शन When Busy वाला होता है. जिसके तहत सिर्फ बिजी होने पर ही कॉल दूसरे नंबर पर शिफ्ट होती है. वहीं तीसरा ऑप्शन When Unreachable का मिलता है. जो कि ऐसी सिचुएशन में कारगर साबित होता है जहाँ नेटवर्क प्रोब्लम बहुत होती है. इसके जरिए आप जरूरी कॉल का जवाब दे सकते हैं.

Turn On हो चुका है कॉल फॉरवर्डिंग ऑप्शन

अब उदाहरण के लिए मान लेते हैं आपने कॉल फॉरवर्ड के  लिए Always Forward वाला विकल्प चुन लिया है तो हमारे सामने एक टाइप की स्क्रीन पॉप अप होकर आ जाएगी. जहां हमें उस नंबर को डालना है जिस पर हम कॉल फॉरवर्ड करना चाह रहे हैं. नंबर डालने के बाद दो ऑप्शन आपको सामने होते हैं. पहला कैंसिल का और दूसरा Turn On का. Turn On वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है. पूरी सेटिंग कंम्पलीट हो चुकी है. अब आपकी कॉल दूसरे नंबर पर ऑटोमेटिक शिफ्ट होना शुरू हो जाएंगी.

Also Read: What Is QR Code, How To Make Or How To Scan In Hindi?

कॉल फॉरवर्डिंग के फायदे

  1. आपको कई सारे नंबर पर कॉल अटेंड करने की टेंशन से छुटकारा मिल जाता है जैसे कि आपके पास कई सारे नंबर हैं लेकिन आप चाहते हैं. कॉल किसी भी नंबर आए लेकिन अटेंड करने का ऑप्शन सिर्फ एक ही नंबर पर किया जा सकता हो. ऐसा इस Setting के जरिए आसानी से किया जा सकता है.
  2. कई बार ऐसा होता है, हमारे दोस्त का फोन खराब हो जाता है और हम चाहते हैं, उसकी सारी कॉल आपके पास आएं तो इसके जरिए ये भी करना बहुत आसान प्रोसेस है.
  3. नेटवर्क न मिलने पर एक दूसरे के नंबर कॉल फॉरवर्ड किया जा सकता है. इस सिचुएशन में ये फीचर जबरदस्त साबित होता है.
  4. किसी मुश्किल परिस्थिति में भी इस फीचर का यूज़ किया जा सकता है.

Airtel पर ऐसे ऑन करें कॉल फॉरवर्डिंग

आप कुछ नंबर पर डायल करके भी ये कर सकते हैं. ये तरीका काफी आसान है.

  1. Unconditional: इस दौरान कॉल फॉरवर्ड करने के लिए आपको खुद के नंबर से *121* पर डायल करना है और आपकी फॉरवर्डिंग होने लग जाएगी. इसे बंद करने के लिए फिर से ##21#  को डायल कर देना है. फॉरवर्डिंग डिएक्टिवेट

कर दी जाएगी.

  1. Busy: इसके लिए करना है कॉल इस नंबर पर- *67*, बंद के लिए करना है, ##67* पर.
  2. Not Reachable: – *67*, पर कॉल करना है एक्टिवेशन शुरू हो जाएगा औऱ बंद के लिए ##67* पर ही डायल कर देना है.
  3. No Answer: इसके लिए *61* और बंद के लिए करना है ##61# पर.

उम्मीद करते हैं आपको कॉल फॉरवर्डिंग और Call forwarding app के बारे में भी डिटेल्ड जानकारी मिल गई होगी.

TAGGED:
Share This Article
3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *