Nothing Phone 2a की पहली झलक! क्या कमाल का होगा ये फोन?

Editorial Staff
4 Min Read

दोस्तों, नथिंग कोई नया धमाका करने वाला है! वो एक नया फोन ला सकते हैं, जिसे कुछ लोग Nothing Phone 2a कह रहे हैं। हालांकि अभी तक तो कंपनी ने नाम भी नहीं बताया है और ना ही कब लॉन्च होगा। पर, अब अचानक कुछ जानकारियों से लग रहा है कि ये जल्दी ही आ सकता है!

ये बातें इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एक सरकारी वेबसाइट पर, जिसे टेलीकॉम्यूनिकेशंस एंड डिजिटल गवर्नमेंट रेगुलेटरी अथॉरिटी (TDRA) कहते हैं, वहां पर “Nothing Phone 2a” नाम दिखाई दिया है। इससे तो यही लगता है कि ये फोन अब ज्यादा दूर नहीं है। 

इस वेबसाइट पर एक दूसरी बात और लिखी है – Nothing Phone 2a का मॉडल नंबर A142 है। मतलब ये वैश्विक बाजार के लिए आने वाला फोन है। पर, बाकि की कोई जानकारियां तो नहीं मिलीं। 

हाल ही में तो Nothing के CEO ने खुलकर ये बताया कि वो जल्दी ही एक नया फोन लॉन्च करेंगे। और उन्होंने तो 27 फरवरी 2024 को एक बड़ा इवेंट भी रखा है, जो कि मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान होगा। तो यही सोच रहे हैं कि शायद वहीं वो Nothing Phone 2a को दिखाएंगे या इसके बारे में कुछ और बताएंगे। 

लीक की खबरों की मानें तो ये नया Nothing Phone 2a एक मिड-रेंज फोन होगा, जिसकी कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए करीब 37,000 रुपये (EUR 400) होने का अनुमान है। ये 12GB + 256GB वाले विकल्प में भी उपलब्ध हो सकता है। पिछले फोन की तरह ही, ये नए मॉडल को काले और सफेद रंगों में लाया जा सकता है। 

Nothing Phone 2a में MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर होगा। ये Android 14-आधारित Nothing OS 2.5 पर चल सकता है और इसमें 6.7 इंच का फुल-HD+ (1,084 x 2,412 पिक्सल) AMOLED स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ होगा। इसके पीछे 50-मेगापिक्सल के दो कैमरे होने की उम्मीद है, एक 1/1.5-इंच Samsung S5KNG9 प्राइमरी सेंसर और दूसरा 1/2.76-इंच Samsung S5KJN1 सेंसर ultrawide लेंस के साथ। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा Sony IMX615 सेंसर के साथ है। 

तो कुल मिलाकर, ये एक बढ़िया मिड-रेंज फोन लगता है, जो अच्छे फीचर्स और स्टाइलिश लुक के साथ आ सकता ह. अब यही देखना है कि असल में ये कैसा होता है!

क्या नथिंग फोन 2 पुराने फोन 1 की जगह लेगा या दोनों साथ-साथ चलेंगे? इसी सवाल के साथ, गैजेट्स 360 पॉडकास्ट ऑर्बिटल के लेटेस्ट एपिसोड में हमने हाल ही में लॉन्च हुए नथिंग फोन 2 के बारे में विस्तार से बात की है। पॉडकास्ट सुनने के लिए Spotify, Gaana, JioSaavn, Google Podcasts, Apple Podcasts, Amazon Music और अपने मनपसंद पॉडकास्ट ऐप्स पर जाएं।

दोस्तों, ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आप हमें फॉलो कीजिये। धन्यवाद।

और पढ़ें: UPI पेमेंट पर सरकार का बड़ा बदलाव, अब 5 लाख तक का पेमेंट एक क्लिक में!

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *