How To Know Who Viewed My WhatsApp DP (Profile photo) with Whats Tracker App In Hindi

Editorial Staff
8 Min Read
Whats Tracker App

WhatsApp एक ग्लोबली यूज किए जाने वाला मैसेजिंग ऐप है। इसको दुनिया के लगभग हर देश में यूज किया जाता है। भारत में भी इसका यूज लगभग हर कोई करता है। यह आपको मैसेजिंग के साथ-साथ बहुत कुछ देता है। जैसे कि आप कॉल कर सकते हैं, वीडियो कॉल कर सकते हैं और अपना स्टोरी भी शेयर कर सकते हैं।

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की हम यह कैसे पता करे की किसने हमारा प्रोफाइल देखा क्युकी व्हाट्सएप में तो ऐसा फीचर नहीं होता। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे ऐप के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप यह पता कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप लोगों के स्टोरी को भी अपने मोबाइल में सेव कर पाएंगे। इस ऐप की मदद से आप व्हाट्सएप से जुड़े कई और सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। तो आइए जानते ही इस बेहतरीन ऐप के बारे में।

Also Read: Set full WhatsApp profile photo (DP) using the Whatscropping app

Whats tracker क्या है? (What is Whats tracker app)

व्हाट्सएप ऐप पूरी दुनिया में काफी ज्यादा यूज किया जाता है। लेकिन व्हाट्सएप में बहुत से फीचर्स उपलब्ध नहीं है जिसको यूजर्स एक्सेस करना चाहते है। जैसे की स्टोरी को सेव करना व्हाट्सएप डीपी किसने देखा है यह जानना, डिलीट मैसेज को पढ़ना इत्यादि। Whats tracker एक ऐसा ऐप है जो आपको यह सारी सुविधाएं प्रदान करता है। यह बिलकुल फ्री ऐप है और इसे प्ले स्टोर या किसी भी ऐप स्टोर से बड़े आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। इसकी पैरेंट कंपनी का नाम appens technologies है। आईए अब इस ऐप के फीचर्स को जानते है की यह ऐप क्यू खास है।

क्यू खास है यह ऐप

यह ऐप कई मायनों में काफी अच्छा और फायदेमंद है। इसके मदद से आप व्हाट्सएप के उन सभी फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते है जो आपको व्हाट्सएप के साथ या फिर कही अन्य जगह नही मिलता। आप इस ऐप के मदद के अपने डीपी के व्यूअर्स को चेक कर सकते है, अपने दोस्तो के स्टेटस को सेव कर पाएंगे। आप किसी व्यक्ति के नंबर को सेव किए बिना इसके मदद से मैसेज भी कर पाएंगे। आप डिलीट मैसेज को भी इसके मदद से पढ़ पाएंगे।

Whats tracker के फीचर्स (features of Whats tracker app)

  • आप अपने डीपी के व्यूअर्स को चेक कर सकते है। आप इसकी पूरी लिस्ट और किसने कितनी बार आपके डीपी को देखा यह चेक कर सकते है।
  • आप किसी व्यक्ति का स्टेटस इस ऐप के माध्यम से अपने फोन में सेव कर पाएंगे और देख भी पाएंगे।
  • आप बिना नंबर सेव किए भी किसी व्यक्ति को मैसेज कर सकते है। यह फीचर काफी अच्छा होता है, आप बिना नंबर सेव किए बड़े आसानी से मैसेज कर पाएंगे।
  • आप नंबर को डायल मात्र करने से व्यक्ति का व्हाट्सएप अगर बना हो तो आपको पता चल जाएगा। नही तो आपको नो रिजल्ट दिखेगा।
  • WhatsApp में होने वाले डिलीट मैसेज जिसे हम delete for everyone नाम से भी जानते है। इसको भी पढ़ सकते है।

Also Read: What Is Internet Of Things: Know What Is Internet Of Things, How Does It Work In Hindi

Whats tracker को कैसे डाउनलोड करे

Whats tracker के फीचर्स को जानने के बाद अब आप इसे डाउनलोड करना चाहते होंगे। तो आइए अब आपको इसे डाउनलोड करने का तरीका बताते है। इस  ऐप को प्ले स्टोर से आप काफी आसानी से डाउनलोड किया जाया सकता है। इसके लिए आप अपने फोन में प्ले स्टोर को ओपन करले आप अन्य ऐप स्टोर की भी मदद ले सकते है। इसके बाद ऐप का नाम यानी Whats tracker लिख कर सर्च करे। इसके बाद स्क्रीन पर आए हुए ऐप को डाउनलोड करले। इसके बाद से आप इसका यूज करके व्हाट्सएप के सभी फीचर्स जैसे डीपी व्यूअर लिस्ट, स्टेटस सेवर आदि का उपयोग कर पाएंगे। आईए अब Whats tracker का प्ले स्टोर रिव्यू देख लेते है।

प्ले स्टोर रिव्यू

जैसे कि हमने आपको पहले ही बताया कि Whats tracker ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। यह प्ले स्टोर पर काफी अच्छा रेटिंग और रिव्यू के साथ उपलब्ध है। इसे 5 मिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। यह प्ले स्टोर पर 24,000 रिव्यू और 3.6 स्टार के साथ उपलब्ध है। इसे आप बड़े आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड कर पाएंगे। इसके लिए हमने आपको ऊपर में डिटेल्स जानकारी भी दी है। आईए अब कुछ अक्सर पूछे जाने वाले सवाल देखे लेते है।

Click here

FAQ ( frequently asked questions)

  1. किसने आपकी व्हाट्सएप डीपी देखी है कैसे पता करे?

व्हाट्सएप पर यह फीचर्स नही मिलता, इसके लिए आपको whats tracker ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।

  1. Whats tracker ऐप में आपको क्या क्या फिचर्स मिलता है?

डीपी स्टेटस व्यूज, स्टोरी सेवर, message without number save जैसे कई सारे फीचर्स इस ऐप को साथ आपको मिल जाता है।

  1. Whats tracker को प्ले स्टोर पर कितनी बार डाउनलोड किया गया है?

इसको प्ले स्टोर पर 5 मिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। यह प्ले स्टोर पर 24,000 रिव्यूज और 3.6 स्टार के साथ उपलब्ध है।

  1. क्या whats tracker लीगल है?

हां, यह एक लीगल ऐप है और यह प्ले स्टोर पर भी अच्छे रेटिंग के साथ उपलब्ध है।

  1. बिना नंबर सेव किए किसी को व्हाट्सएप मैसेज कैसे करे?

आप इसके लिए whats tracker app का इस्तेमाल कर सकते है। इसके मदद से बिना नंबर सेव किए किसी को व्हाट्सएप मैसेज किया जा सकता है।

Also Read: Identify and Block Spam calls using the Phone By Google App In Hindi

Conclusion

व्हाट्सएप के इन सभी फीचर्स का इस्तेमाल करके आप अपने दोस्तो के बीच काफी अलग दिख सकते है। Whats track ऐप आपको वो सभी फीचर्स उपलब्ध कराता है जो आपको व्हाट्सएप के साथ नही मिलते।  आज के इस आर्टिकल में हमने इस ऐप के बारे में विस्तार से जाना। यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे बताना न भूले। अगर आपके पास कोई सुझाव है या आप कुछ पूछना चाहते है तो कॉमेंट करे। हम आपको सहायता अवश्य करेंगे। मिलते है फिर एक नए आर्टिकल के साथ तब तक के लिए अलविदा बाय बाय।

TAGGED:
Share This Article
62 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *