Identify and Block Spam calls using the Phone By Google App In Hindi

Editorial Staff
7 Min Read
Phone by Google app

आज कल स्पैम कॉल काफ़ी अधिक बढ़ गए है। इसलिए हम अक्सर चाहते है की हमे कॉल रिसीव करने से पहले ही पता चल जाए कि यह किसका कॉल है। इसके लिए कई ऐप भी आते है। लेकिन आज के आर्टिकल में हम जिस ऐप के बारे में बताने वाले है, यह काफी कारगर ऐप है। इसके मदद से न सिर्फ ऐप कॉल को आइडेंटिफाई कर पाएंगे बल्कि आप अपने फोन कॉल से रिलेटेड हर समस्या को सुलझा पाएंगे। इस app का नाम phone by Google है। यह गूगल का ऐप है तो आईए इसके बारे में जानते है की आखिर यह ऐप हमारी कैसे मदद कर सकता है। साथ में हम इसके जुड़े प्रश्न का उत्तर भी देंगे, तो चलिए जानते है इसके बारे में :

यह एक ऑनलाइन ऐप है जो कि टेक्नोलॉजी giant गूगल का है। यह फोन कॉल और एसएमएस से जुड़े कोई सुविधाओं के लिए जाना जाता है। इसके मदद से आप unknown call को पहचान पाएंगे और किसी भी नंबर को ब्लॉक कर पाएंगे। यह काफी अच्छा ऐप है जो कि प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है, जिसे बड़े आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। आईए अब एक नजर इसके फीचर्स पर डालते है।

Phone by Google के फीचर्स

गूगल के द्वारा संचालित Phone by Google app के कई फीचर्स है। यह ऐप काफी ज्यादा लोकप्रिय ऐप है, और इसको काफी ज्यादा लोग उपयोग करते है।

आइए देखते है इसके कुछ महत्वपूर्ण फीचर :

  • Easy Calling & SMS : आप एक ऐप से फोन कॉल, संदेश बहुत आसानी से भेज सकते है। यह ऐप इस तरह से बनाया गया है की इसे कोई भी आसानी से इस्तेमाल कर सके।
  • High Quality Call: Phone by Google ऐप से आप उच्च गुणवत्ता वाली कॉल कर सकते है। इस ऐप में आपको कोई बग नहीं मिलेगा, इसीलिए आप अपने दोस्तो, और रिश्तेदारों से बिना किसी रुकावट के बात कर सकते है।
  • Convenient Use: इस ऐप का उपयोग करना काफी आसान है और इसका डिज़ाइन बहुत सुंदर है। आपको बस यह आप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है, और आप इस्तेमाल करते करते ही जल्दी सीख जाएंगे।
  • आप flip to silence फीचर का इस्तेमाल कर सकते है, जिससे आप अपने कॉल को बस फोन फ्लिप करके साइलेंट कर सकतें है।
  • वेरिफाइड कॉल से स्पैम से बचे, आप इसके इस्तेमाल से आप अनचाहा प्रचार, फ्रॉड से बच सकते है। आप यह देख सकते है की unknown number सही है या नही।
  • Phone by Google ऐप के nearby feature के मदद से आप आसपास के जगह ढूंढ सकते हैं। जैसे की आप रेस्टोरेंट टाइप करके आसपास के रेस्टोरेंट का नंबर देख सकते है।

Play Store रिव्यू

बात करे प्ले स्टोर की तो Phone by Google ऐप प्ले स्टोर पर काफी अच्छे रेटिंग और रिव्यू के साथ उपलब्ध है। यह 4.4 स्टार के रेटिंग के साथ प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और इस ऐप के लिए 18 मिलियन से अधिक लोगो ने प्ले स्टोर पर रिव्यू लिखा है। और लोगो ने इस ऐप को काफी पसंद किया है और दूसरो को डाउनलोड करने के लिए भी राय दे रहे है।

Phone by Google ऐप कैसे डाउनलोड करे ?

Phone by Google ऐप डाउनलोड करना बेहद आसान है। आप इसे प्ले स्टोर के अलावा किसी भी अन्य ऐप स्टोर या वेब के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है। चुकी यह गूगल का ऐप है इस वजह से यह आपको आसानी से किसी भी प्लेटफार्म पर डाउनलोड करने को मिल जाएगा। आप डाउनलोड करने के बाद इसका इस्तेमाल आसानी से कर पाएंगे और अपने कॉल से जुड़ी हर सुविधा का आनंद ले पाएंगे।

अगर यह ऐप आपके स्मार्टफोन में नहीं है तो इससे ऐसे डाउनलोड करे :

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ऐप खोले।
  • उसके बाद Phone by Google ऐप सर्च करे।
  • ऐप को इंस्टॉल करे और यूज करे।

FAQs (frequently asked questions)

Phone by Google ऐप क्या हैं?

Phone by Google app एक एंड्रॉयड डायलर है। इस ऐप से आप कॉल, संदेश, वॉइस मैसेज भेज सकते है। इस ऐप को उसे करना काफी आसान है।

क्या Phone by Google ऐप अच्छा है? .

Phone by Google काफी लोकप्रिय ऐप है। इसके इस्तेमाल से अनचाहा प्रचार, फ्रॉड से बच सकते है। आप यह देख सकते है की unknown number सही है या नही।

क्या Phone by Google ऐप को सैमसंग में इस्तेमाल कर सकते है?

आप इस ऐप का इस्तेमाल सैमसंग और अन्य किसी भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में कर सकते हैं। इसके लिए आपको इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।

Truecaller या Google Phone, कौन अच्छा है?

अगर आपको सादा इंटरफेस पसंद है और बार बार कॉल करने वाले है तो आपके लिए Phone by Google ऐप अच्छा रहेगा। लेकिन Truecaller भी एक अच्छा विकल्प है, जो काफी फीचर उपलब्ध कराता है।

क्या Phone by Google ऐप सुरक्षित है?

यह ऐप गूगल द्वारा डेवलप किया गया है, और साथ में गूगल आपके डाटा को अच्छे से सुरक्षित रखता है। तो आप इसको बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल कर सकते है।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल हमने Phone by Google ऐप के बारे में जाना। यह एक काफी अच्छा ऐप है जो आपको कॉल और इससे रिलेटेड सभी चीजों के लिए काफी फायदेमंद है। इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको कैसी लगी हमे कॉमेंट में बताना न भूले। आप और किस विषय पर आर्टिकल चाहते है यह भी बताए। मिलते है फिर एक नए और बेहतरीन आर्टिकल के साथ, तब तब के लिए अलविदा बाय।

TAGGED:
Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *