What Is Copywriting, How To Do It In Hindi

Editorial Staff
9 Min Read
What Is Copywriting, How To Do It

Copywriting Kya Hai: जैसे-जैसे डिजिटल दुनिया का विस्तार हो रहा है वैसे ही लोग ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके खोजने में लगे हुए हैं. आजकल हर किसी की कोशिश होती है कि वह डिजिटल तरीके से पैसा कमाए. ऐसी चाहत रखने वाले लोगों के लिए बहुत सारे ऑप्शन मौजूद हैं. जिनके जरिए वह डिजिटल काम करके बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं इन्हीं में से एक तरीका कॉपीराइटिंग (Copywriting) का भी है. अक्सर आपने इस वर्ड के बारे में खूब सुना होगा लेकिन बहुत कम लोग होते हैं.

जिन्हें कॉपीराइटिंग (Copywriting) के बारे में जानकारी होती है कॉपीराइटिंग डिजिटल तरीके से पैसा कमाने में बेहद कारगर साबित हो सकता है. बहुत से लोगों को Copywriting और Content writing में अंतर नहीं पता होता है. बहुत से लोग इन दोनों शब्दों को एक ही समझ लेते हैं, जबकि इन दोनों का मतलब बेहद अलग होता है.

Also Read: What Is Cibil Score In Hindi

आज के इस लेख में हम आपको Copywriting Kya Hai, कैसे करें और इसका इस्तेमाल कहाँ किया जाता है? के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं. इस आर्टिकल को पढ़कर आप कॉपीराइटिंग के बारे में सब कुछ जान जाएंगे. साथ ही आपको यह भी बताएंगे कि आप कॉपीराइटर बनकर कैसे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं तो चलिए आपको कॉपीराइटिंग के बारे में डिटेल में जानकारी दे देते हैं.

कॉपीराइटिंग किसे कहते हैं (What is Copywriting)

आमतौर पर कॉपीराइटिंग का मतलब कॉपी लिखने से समझ लिया जाता है, जबकि इसका मतलब कई मायने में अलग होता है. कॉपीराइटिंग खासतौर पर ब्रांड का प्रमोशन (Brand Promotion) करने के लिए की जाती है. जिन ब्रांड को प्रमोशन करना होता है. उनके लिए वह लाइन लिखी जाती है. जिनसे एक ग्राहक पर उसका सकारात्मक प्रभाव पड़ सके. उसकी जो राइटिंग की जाती है. उसीको आमतौर पर कॉपीराइटिंग कहा जाता है. कॉपीराइटिंग में कई सारे एलिमेंट काम करते हैं कॉपीराइट करते वक्त हमें बहुत सारी चीजों का ध्यान रखना होता है. कॉपीराइटिंग (Copywriting) एक ऐसा जरिया होती है. जो हमें हमारे लक्ष्य ऑडियंस तक पहुंचाने में कारगर साबित होती है.

अगर हमारे द्वारा लिखी गई कॉपी लोगों को समझ में आएगी तो लोग हमारे प्रोडक्ट को ज्यादा खरीदेंगे. कॉपीराइटिंग करते वक्त कॉल टू एक्शन (Call to Action) को बेहद ध्यान में रखा जाता है. अगर हमारी कॉपी में बोरियत होगी तो हमारे सामान को तो छोड़िए हमारी कॉपी राइटिंग (Copywriting Skills पर भी सवाल उठने लगते हैं. ऐसे में बेहद जरूरी हो जाता है. कॉपीराइटिंग के लिए तमाम सारी स्किल्स का सीखना.

कॉपीराइटिंग कौन करता है

अब आपके दिमाग में सवाल आ रहा होगा कि आखिर कॉपीराइटिंग कौन करता है और कॉपीराइटर क्या होता है तो आपको बता दें, कॉपीराइटर वह होता है जो कॉपीराइटिंग करता है. कॉपीराइटिंग करते वक्त जैसा हमने बताया कई सारे मुख्य पहलुओं को ध्यान में दिया जाता है.  मान लेते हैं हमें किसी ब्रांड का प्रमोशन करना है और उस ब्रांड के प्रमोशन के लिए हमें अच्छे लाइनों की जरूरत पड़ रही है तो ऐसे में हम किसी कॉपीराइटर से तलाश करेंगे.

मार्केट में बहुत सारे Copywriter मौजूद हैं. वहीं हमें लगेगा कि यह कॉपी राइटर हमारे लिए बेस्ट है. हम उस से कॉपी लिखवा लेंगे. उसकी कॉपी को पढ़कर देखेंगे. अगर कॉपी जानदार लगती है तो उसको हम अपने ब्रांड प्रमोशन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. जो इस तरह की कॉपी लिखने का काम करते हैं. उन्हें कॉपीराइटर के तौर पर जाना जाता है. आमतौर पर इन कॉपीराइटर्स को बड़े बड़े प्रोडक्शन हाउस और विज्ञापनप्रदाता हायर करते हैं.

Also Read: What Is Insurance And How Many Types Of Bima In Hindi

कॉपीराइटिंग करने का क्या तरीका है.

कहने को तो वर्तमान समय में लाखों लोग कॉपीराइटिंग कर रहे हैं लेकिन कॉपी उन लोगों की ही पसंद की जाती है. जो वास्तव में कॉपीराइटिंग करना जानते हैं. ऐसे में बेहद जरूरी हो जाता है कि आखिर कॉपीराइटिंग कैसे करते हैं तो आपको बता दें, कॉपीराइटिंग करने का एक प्रोसेस होता है. जिसके तहत कॉपीराइटिंग की जाती है इनके बारे में हम आपको नीचे विस्तार से बता रहे हैं.

  1. अपने लक्षित ऑडियंस की पहचान करें

कॉपीराइटिंग करने से पहले हमें परख लेना चाहिए. हम जो कॉपी लिखने की तैयारी कर रहे हैं. उसके लिए हमें कैसे ऑडियंस चाहिए. हमारी कॉपी किस तरह के ऑडियंस को प्रभावित करने वाली है. उसी के आधार पर एक रूपरेखा बनानी पड़ती है. मान लीजिए आपको किसी लैपटॉप के लिए कॉपीराइटिंग करनी है और आप मोबाइल फोन के ग्राहकों को टारगेट करेंगे, तो ऐसे में आपकी कॉपीराइटिंग से कंपनी को कुछ भी फायदा नहीं होगा लेकिन आप लैपटॉप के लिए कॉपीराइट करते वक्त ऐसे ग्राहकों को टारगेट करेंगे। जो लैपटॉप ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. खासतौर से जो प्रोफेशनल से लैपटॉप के जरिए काम करते हैं. उन पर फोकस करेंगे तो आपकी कॉपीराइटिंग अच्छी हो सकती है. आपके ब्रांड का भी खूब सारा फायदा हो सकता है. इसीलिए अच्छी कॉपीराइटिंग करने से पहले अपनी ऑडियंस की पहचान करना बेहद जरूरी होता है.

  1. अपने मार्केटिंग उद्देश्य को फिक्स करें

कॉपीराइटिंग करने में दूसरा अहम पहलू मार्केटिंग उद्देश्य को फिक्स करना होता है. Copywriting  में हमें डिसाइड करना होता है कि हम किस जरिए से मार्केटिंग करने वाले हैं. जैसे बहुत सारे लोग सोशल मीडिया के जरिए कॉपीराइटिंग को लोगों तक पहुंचाते हैं. वहीं कुछ लोग डिजिटली अवेयरनेस फैलाते ही हैं, साथ ही वह जगह-जगह जाकर तमाम सारे लोगों के जरिए अवेयरनेस फैलाते हैं. यह तरीका भी मार्केटिंग के लिए काफी कारगर माना जाता है. ऐसे में आपका मार्केटिंग उद्देश्य क्लियर होना बेहद जरूरी है.

  1. कैची हेड लाइन का करें इस्तेमाल

अगर आप अच्छे तरीके से कॉपीराइटिंग करना चाहते हैं तो आपके हर एक शब्द में जान होनी चाहिए. अगर आप बोरियत भरी कॉपीराइटिंग करेंगे तो ना आपके ब्रांड को फायदा होगा और ना ही आप इस कैरियर में अच्छा कर पाएंगे. इसीलिए आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप जो हैडलाइन लिख रहे हैं. वह काफी अट्रैक्टिव हो और लोग उसे देखते ही अपने मन में छाप लें. जब तक कॉपीराइटिंग में कैची हेड लाइन नहीं होती है तो उस पर कोई क्लिक भी नहीं करता है इसीलिए यह बेहद कारगर पहलू हो जाता है.

Also Read: What Is Linux, The Benefits And History About Of It In Hindi

  1. सही फॉर्मेट का करें इस्तेमाल

बहुत सारे ऐसे कॉपीराइटर्स अभी मार्केट में मौजूद हैं, जो एक फॉर्मेट के तहत कॉपीराइटिंग करते हैं वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो बिना फॉर्मेट के ही कॉपीराइटिंग कर देते हैं. ऐसे लोगों को ब्रांड पसंद नहीं करते हैं ना ही इनके द्वारा करी गई कॉपीराइटिंग लोगों को पसंद आती है. ऐसे में आपको जो कॉपीराइटिंग करनी है उसके लिए सही फॉर्मेट का का इस्तेमाल करना चाहिए। आसान भाषा में समझें तो आप जो भी शब्द कहना चाह रहे हैं उसका मतलब भी वही निकलना चाहिए. यह नहीं होना चाहिए कि आपने कहा कुछ और किसी ने पढ़ा कुछ और समझ में किसी के कुछ और आया इससे आपके ब्रांड को काफी नुकसान हो सकता है। 

  1. आपस में डिस्कस करें मार्केटिंग स्ट्रेटजी

Copywriting की शुरुआत करने से पहले आप अपनी टीम के साथ विस्तार से बात कर सकते हैं. जाहिर सी बात है जब आप जितने अधिक लोगों से बात करेंगे तब आपको और भी आएडियाज मिलेंगे और उन आइडियाज के दम पर आप बेहतरीन तरीके से कॉपीराइटिंग करने में सफल होंगे.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *