Google Ka Avishkar Kisne Aur Kab Kiya?

Editorial Staff
14 Min Read

नमस्कार दोस्तों! दुनिया का सबसे बड़ा अगर कोई Searching Platform है तो वह सिर्फ Google है गूगल के बारे में सभी को पता होगा कि गूगल क्या है और गूगल किस काम में आता है गूगल एक सर्चिंग प्लेटफार्म लेकिन क्या आपको पता है कि गूगल का आविष्कार किसने किया और गूगल का आविष्कार कब हुआ था?

दुनिया में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो गूगल का इस्तेमाल करते हैं गूगल से हजारों सवाल को पूछते हैं लेकिन बहुत से लोगों को आज भी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है तो इसीलिए मैंने सोचा क्यों ना इस पर एक आर्टिकल तैयार किया जाए ताकि मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यह बताओ कि आखिरकार गूगल का आविष्कार किसने किया था।

कुछ दशक पहले के समाने में इंटरनेट नाम का कोई चीज भी नहीं हुआ करता था यह दुनिया की सबसे बड़ी जरूरत है उसे एक जरूरत बन चुका है आज के समय ब्रिटेन इतना ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है कि इंटरनेट के बिना हमारा कोई भी काम पूरा नहीं हो सकता है और बहुत सारे लोग इंटरनेट की मदद से ढेर सारा पैसा शोहरत भी कमा रहा है।

आज हर क्षेत्र में इंटरनेट का बहुत ही बड़ा योगदान रहा है और हर क्षेत्र में तकरीबन 90% लोग से भी ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं बड़े-बड़े बिजनेस में और पूरे देश में इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा रहा है इंटरनेट की मदद से सभी लोग एक दूसरे से जुड़ पा रहे हैं और अगर गूगल की बात करें तो गूगल के बिना कोई भी काम करना एकदम नामुमकिन सा बन गया है। आइए मैं आपको गूगल के आविष्कार करने वाले लोगों के बारे में बताता हूं।

गूगल क्या है? What is Google in Hindi

गूगल एक सर्च इंजन है जिसके माध्यम से हम इंटरनेट पर कुछ भी सर्च कर सकते हैं वहां पर किसी भी तरीके से कोई भी जानकारी मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं दोस्तों इंटरनेट की दुनिया में सबसे बड़ा अविष्कारों में गोकुल को एक अविष्कार माना जाता है गूगल की शुरुआत भले ही एक सर्च इंजन से किया गया था लेकिन आज के जमाने में यह एक इंटरनेशनल कंपनी बन चुका है जिसमें हर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम करना चाहता है।

गूगल आज के समय इतना बड़ा कंपनी बन चुका है कि उसके अंदर तकरीबन कई हजार वर्कर काम करते हैं गूगल ना एक केवल सॉफ्टवेयर के फील्ड में बेहतर है बल्कि हार्डवेयर के फिल्में भी काफी ज्यादा धमाल मचा रहा है क्योंकि गूगल के पिक्सेल फोन, गूगल होम जैसे प्रोडक्ट्स को लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया है और उन सभी प्रोडक्ट को इस्तेमाल भी कर रहे हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा चलने वाला अगर कोई ऑपरेटिंग सिस्टम है तो वह एंड्राइड है जो कि गूगल का ही एक हिस्सा है और सबसे बेहतरीन पीसी ऑपरेटिंग सिस्टम में से एक ChromeOs को भी माना गया है जो कि वह भी एक गूगल का ही प्रोडक्ट है।

गूगल ने ऐसे तमाम कई सारे सॉफ्टवेयर को बनाया है जिसकी मदद से लोग आज बहुत सारा मशहूर हो रहे है जैसे कि Youtube! दोस्तों यूट्यूब प्लेटफार्म के बारे में किसने नहीं सुना होगा सभी लोगों को ही यूट्यूब प्लेटफार्म के बारे में जानकारी होगी गूगल का एक हिस्सा यूट्यूब भी है गूगल ने इस सॉफ्टवेयर को बनाया है और आज यूट्यूब एक बहुत ही बड़ी प्लेटफार्म बन चुकी है जहां पर लोग अपना हुनर दिखा कर नाम और दौलत कमा रहे हैं।

दोस्तों अगर मैं आपको आसान भाषा में समझाऊं तो गूगल एक मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी है जो कि आमतौर पर इंटरनेट से जुड़े सर्विस और खुद के प्रोडक्ट्स जैसे कि ऑनलाइन एडवरटाइजिंग, क्लाउड कंप्यूटिंग, अलग-अलग तरह के सॉफ्टवेयर और बेहतरीन हार्डवेयर की फिल्म में काम करती है। दोस्तों क्या आपको पता है हाल ही में गूगल को पूरे विश्व में 5 सबसे बड़ी अच्छी और बेहतरीन कंपनी के लिस्ट में शामिल किया गया है।

कुछ देशों को छोड़कर गूगल पूरी दुनिया में अपनी सेवाएं और अपना खुद का प्रोडक्ट्स उपलब्ध करवा रहा है और लोगों को गूगल के सर्विस काफी ज्यादा पसंद आ रहे हैं और गूगल आज से नहीं तकरीबन कई सालों से पहले नंबर पर है और यह हमेशा रहेगा। गूगल पर भारत के कनेक्शन के बारे में बात करें तो एक ऐसा रोचक तत्व है कि गूगल के वर्तमान SEO Sundar Pichai है जोकि गूगल की पैरंट कंपनी “अल्फाबेट” का नेतृत्व भी करते हैं।

गूगल का आविष्कार किसने किया?

गूगल क्या होता है इसके बारे में तो मैंने आपको बता दिया चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि आखिरकार दुनिया का सबसे इस्तेमाल किए जाने वाला प्लेटफार्म गूगल का आविष्कार किसने किया तो दोस्तों गूगल का आविष्कार दो लोगों ने किया था जिनके नाम Sergey Brin और Larry Page था। यह दोनों दोस्त मिलकर गूगल जैसे इतने बड़े प्लेटफार्म का आविष्कार किया था और यह दोनों काफी ज्यादा तेज थे और काफी बुद्धिमान थे तभी जाकर इन्होंने गूगल जैसे सर्चिंग प्लेटफार्म का अविष्कार किया।

गूगल के आविष्कार करने वाले दो दोस्त अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई किया करते थे दोनों ने कंप्यूटर साइंस में काफी ज्यादा डिग्री हासिल किया था और दोनों ने पीएचडी जैसे डिग्री को भी हासिल कर लिया था। यह दोनों पढ़ने में 55 से ही काफी ज्यादा तेज थे इन दोनों ने बहुत सारी बड़ी-बड़ी कंपनियों में काम भी किया था लेकिन कुछ समय के बाद इन दोनों को खुद का कुछ बिजनेस Start करना था जिसके वजह से उन्होंने गूगल प्लेटफार्म का बनाया।

दोस्तों क्या आपको पता है गूगल का जो नाम है वह एक शब्द “Googol” सबसे लिया गया था इसका मतलब यह होता है बहुत बड़ी संख्या इसके पीछे फोन नर्स का उद्देश बड़ी मात्रा में और मुफ्त जानकारी लेकर आना था और बिल्कुल ऐसा ही हुआ आज के समय गूगल एक बहुत ही बड़ी संख्या में हमें मुफ्त में जानकारी उपलब्ध करा था। जब गूगल प्लेटफार्म का आविष्कार किया गया था तो इसमें Coding का काम Scott Hassan के द्वारा किया गया था।

लेकिन उन्होंने गूगल कंपनी को बीच में ही छोड़ दिया था और साल 2006 में उन्होंने Willow Garage ना में एक बड़ी सी कंपनी की स्थापना की इसलिए गूगल का पूरा प्रोडक्ट जो भी उस समय बनाया गया था वह सब Sergey Brin और Larry Page इन दोनों ने मिलकर पूरा किया और आज देखिए गूगल कहां से कहां पहुंच चुका है।

गूगल का आविष्कार कब हुआ था?

गूगल का अविष्कार साल 1997 15 सितंबर को एक Domain के नाम से किया गया था और उस Domain का नाम WWW.GOOGLE.COM लिया गया था और उसके बाद Sergey Brin और Larry Page ने 4 सितंबर 1998 को पलकों कंपनी के रूप में स्थापित कर लिया था लैरी पेज लाइक गूगल कंपनी की शुरुआत करने के लिए अपने परिवार वालों से और अपने दोस्तों से तकरीबन ₹40,000 का कर्ज लिया था।

ताकि कंपनी को शुरू करने के लिए जो भी खर्च लगे वह सब खर्च कम हो इन पैसों से पूरा कर पाए और अपनी कंपनी की स्थापना कर पाए आज के समय में गूगल की मार्केट वैल्यू $1 से भी ज्यादा है मतलब अगर हम भारतीय रुपए के हिसाब से देखें तो आज का गूगल का वैल्यू इतना ज्यादा है कि हम उसे गिन भी नहीं सकते है। जब गूगल का आविष्कार किया जा रहा था तब उस समय अलग-अलग तरह के प्रकार के सर्च इंजन भी मौजूद थे।

लेकिन उन सभी सर्च इंजन पर अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी चीज के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश करता था तो उसका सर्च रिजल्ट उतना अच्छा नहीं आता था इसके वजह से गूगल को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद है क्योंकि गूगल ही एक ऐसा Search Engine है जहां पर हम अपने किसी भी सवाल के जवाब पड़ेगी आसानी से हासिल कर सकते हैं।

कहीं ना कहीं आप यह सोच रहे होंगे कि आखिरकार गूगल सर्च इंजन बाकी सर्च इंजन से इतना अलग क्यों है तो मैं आपको बता दूं जब कंपनी की स्थापना की जा रही थी तो कंपनी के स्थापक लैरी पेज ने Backlinks नामक एक फीचर्स गूगल मे जोड़ा था जिसका मतलब यह होता है कि जिस किसी वेबसाइट के पास अगर Quality Backlinks होगा तो वही वेबसाइट गूगल में रैंक करेगा।

और इसी के कारण जब आप गूगल पर किसी भी विषय के बारे में सर्च करते हैं तो सर्च में जुड़ा हुआ एकदम सही सही प्रकार का रिजल्ट आपके सामने आ जाता है यही से गूगल की सफलता की कहानी की शुरुआत हुई थी और आज इतना बड़ा और मशहूर सर्चिंग प्लेटफॉर्म बन चुका है आज आप सभी लोग जानते हैं कि जितने भी लोग वेबसाइट से जुड़े हुए हैं और वेबसाइट में काम कर रहे हैं उनकी वेबसाइट पर रैंक की जाती है तो उनके वेबसाइट रैंक होने के पीछे कहीं ना कहीं एक मजाक बैकलिंक का भी होता है।

यह आइडिया गूगल के फाउंडर लेडी पेज का था क्योंकि उनका मानना था कि इस तरीके से वेबसाइट रैंक कर सकता है और इस तरीके को PageRank नाम भी दिया गया था लैरी पेज नहीं इस आइडिया को अपने साथी स्क्वार्ट के साथ शेयर किया इसके बाद स्कॉट ने इस आईडिया पर जमकर काम किया। बैकलिंक्स के आधार पर सर्च रिजल्ट दिखाने के कारण गूगल का पहला नाम Back Rub रखा गया था बाद में किस अध्यापन कहीं अलग-अलग सर्च इंजन बन चुके थे जिनमें चीन की सर्च इंजन Baidu भी शामिल थी।

गूगल का आविष्कार कहां हुआ था?

दोस्तों गूगल का आविष्कार कब और किसने किया था इसके बारे में मैंने आपको जानकारी दे दी अब मैं आपको यह बताऊंगा कि आखिरकार गूगल का आविष्कार कहां हुआ था आमतौर पर गूगल एक सर्चिंग प्लेटफार्म है इसलिए गूगल का अविष्कार कैलीफोर्निया अमेरिका में हुआ था और गूगल को बनाने वाले दो लोग जिनका नाम Sergey Brin और Larry Page था।

FAQs

गूगल के खोजकर्ता कौन है?

गूगल के खोजकर्ता Sergey Brin और Larry Page है।

गूगल का मुख्यालय कहां है?

दोस्तों आज के समय गूगल का मुख्यालय अमेरिका के माउंटेन व्यू कैलिफोर्निया में स्थित है।

गूगल का असली नाम क्या है?

गूगल का शुरुआती समय में सबसे पहला नाम BackRub के नाम से रखा गया था और कुछ सालों के बाद इस नाम को बदलकर फिर गूगल रख दिया गया था तो आमतौर पर गूगल का असली नाम Backrub है।

गूगल का आविष्कार कब हुआ था?

गूगल का आविष्कार 4 सितंबर 1998 को 2 छात्रों के द्वारा Sergey Brin और Larry Page हुआ था।

Conclusion

तो दोस्तों आज हमने किस आर्टिकल में गूगल का आविष्कार किसने किया इसके बारे में जानकारी हासिल की गूगल आज के जमाने का बहुत ही बड़ा सर्च इंजन प्लेटफार्म है और गूगल से बड़ा कोई भी सर्च इंजन आज के समय नहीं है इसलिए गूगल को लोग इस्तेमाल करना पसंद करते हैं मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आज अपने इस आर्टिकल के माध्यम से जरूर कुछ नया सीखा होगा। इस तरह के और भी अधिक उसको पढ़ने के लिए आप हमारे वेबसाइट पर आ सकते हैं धन्यवाद।

Share This Article
2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *