Advertisements
Instagram Soon Launch Edit in Instagram App
Instagram Soon Launch Edit in Instagram App

Instagram will soon launch Edit in Instagram app. यह नया ऐप फोटो और वीडियो एडिटिंग के लिए है। इंस्टाग्राम इसे खास तौर पर क्रिएटर्स के लिए बना रहा है। इस ऐप से आप फ्री में एडिट कर सकेंगे। अभी यह ऐप लॉन्च नहीं हुआ है। लेकिन जल्दी ही सभी यूज़र्स को यह ऐप मिल जाएगा।

Instagram Edits App: What is It

Instagram Edits ऐप खास वीडियो और फोटो एडिटिंग के लिए है। यह ऐप Instagram के मालिक Meta द्वारा तैयार किया गया है। इसका मकसद है मोबाइल यूज़र्स के लिए एडिटिंग को आसान बनाना। CapCut की सफलता को देखकर Instagram भी अब मैदान में है। CapCut की तरह Instagram Edits भी क्रिएटर्स को आसान टूल्स देगा।

Advertisements

आप इस ऐप से फोटो और वीडियो को एडिट कर सकेंगे। फिर आप उन्हें सीधे Instagram पर अपलोड कर पाएंगे! इस ऐप में Reels, Posts और Stories के लिए खास फीचर्स होंगे। Instagram का कहना है कि यह ऐप सिर्फ मोबाइल यूज़र्स के लिए है।

Instagram Edit App Features

यह ऐप fast और आसान editing के लिए बनाया गया है। इसमें बहुत सारे एडवांस टूल्स मौजूद रहेंगे।

Advertisements

Instagram Edits के खास फीचर्स

  • फोटो और वीडियो को सीधे ऐप में एडिट करें।
  • वीडियो को 10 मिनट तक और 1080p तक शूट करें।
  • Instagram की music library को वीडियो में जोड़ें।
  • पुराने Reels से ऑडियो भी यूज़ कर सकते हैं।
  • Video background को green screen से बदल सकते हैं।
  • AI से फोटो को एनिमेट कर सकते हैं।
  • ऑडियो को enhance कर सकते हैं, background noise हटा सकते हैं।
  • वीडियो में text, filters और stickers जोड़ सकते हैं।
  • Playback timeline से वीडियो एडिटिंग आसान हो जाती है।
  • Captions ऑटोमेटिक बनेंगे और कस्टमाइज़ भी होंगे।
  • Cutouts टूल से वीडियो के किसी हिस्से को isolate करें।

Influencers और Business यूज़र्स के लिए

  • Reels का लाइव performance insights डैशबोर्ड मिलेगा।
  • Followers और non-followers की अलग-अलग insights दिखेंगी।
  • Skip rate जैसे advanced metrics भी दिखाए जाएंगे।
  • Project folders के ज़रिए वीडियो को organize किया जा सकेगा।
  • Creators आपस में collaborate कर सकेंगे और feedback दे सकेंगे।

Instagram Edit: Launch Date, Pricing & How to Access

Instagram Edits ऐप अप्रैल 2025 में लॉन्च हो सकता है। पहले यह फरवरी में लॉन्च होना था।

Adam Mosseri ने कहा कि फिलहाल यह ऐप beta टेस्ट में है। कुछ खास क्रिएटर्स ही अभी इसे इस्तेमाल कर पा रहे हैं। iPhone यूज़र्स App Store से इस ऐप को प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। Android यूज़र्स Play Store पर जाकर प्री-रजिस्टर कर सकते हैं।

शुरुआत में यह ऐप पूरी तरह free रहेगा। लेकिन भविष्य में कुछ AI फीचर्स paid हो सकते हैं। Mosseri का कहना है कि हम चाहते हैं कि सभी यूज़र्स इसे फ्री में यूज़ करें।

जिन्हें Desktop apps नहीं चाहिए और जो मोबाइल पर काम करते हैं, उनके लिए यह perfect ऐप है।

Advertisements

Conclusion

Instagram अपना नया “Edit in Instagram” ऐप लेकर आ रहा है, और मुझे लग रहा है कि ये क्रिएटर्स के लिए वही है जो समोसे के साथ चाय होती है! एकदम परफेक्ट कॉम्बो! CapCut जैसी मस्त सुविधाएं अब Instagram के घर में भी मिलने वाली हैं, मतलब अब अलग से ऐप खोलने की झंझट नहीं!

चाहे आप iPhone वाले राजा हों या Android वाले जनता, दोनों को जल्दी ही ये ऐप मिलने वाला है। और short-form content वाले भाई-बहनों, तैयार रहो! अब रील बनाना आसान ही नहीं, मज़ेदार भी होगा। मेरा तो फोन खुद कह रहा है! “जल्दी से इंस्टॉल कर मुझे एडिटिंग का टैलेंट दिखा!”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here