Social Media, या किसी Website में Profile Picture को Upload करते वक़्त एक समस्या देखने को मिलती है, समस्या यह रहती है की Image को Upload करने के बाद उन्हें Crop करना पड़ता है। जिससे की Picture का Resolution और Quality कम हो जाती है। ऐसे में आज हम आपके लिए एक बेहद ही कमाल का Mobile Apps के बारे में जानकारी लेकर आये हैं, जिसका नाम है Whatscropping – Set The Full Size Photo.
Whatscropping – Set The Full Size Picture app की मदद से आप अपने Mobile में जो भी Profile Picture को Upload कीजिएगा, उसे बिना Crop किये हुए और Quality खोये बगैर ही Upload कर सकते हैं। इस App को इस्तेमाल करने के कई फायदे होंगे। उदाहरण के लिए अगर कोई User चाहता है की Business Purpose के लिए अपने Profile Picture में Banner लगाए, लेकिन Profile Picture को Upload करते वक़्त उन्हें Image Crop करना पड़ जाता है।
Features WhatsCropping DP App
- Change profile picture without cropping.
- Adjust your picture size.
- Rotate your picture and adjust it.
- Select a picture from the phone Gallery.
- Take a picture from the Device Camera.
- Choose and put any picture in your profile picture circle.
- Take a picture and directly send it to the profile picture.
पर Whatscropping – Set The Full S Application की मदद से आप बिना एक Part को Crop किये बगैर ही Full Profile Picture को Upload कर सकते हैं। Whatscropping Applicaton का इस्तेमाल करने के लिए आप सबसे पहले अपने Mobile में Whatscropping App को Download कर लें। इस Application को Download करने के लिए आप Google Play Store पर से इस Application को Download कर सकते हैं।
App को Download करने के बाद आप इसे Install कर लें। उसके बाद आप Whatscropping App को Open कर लें। उसके बाद आप उस Image को Choose कर लें, जिसे आप Profile Picture में Upload करना चाहते हैं। Photo को Upload करने के लिए आप Select Your Photo को चुन लें। उसके बाद आप Blure Your Photo के Option पर Click कर दें।
उसके बाद आप कोई एक Background को Choose कर लें। Background को Choose करने के बाद आप Easy To Set On WhatsApp के Option पर Click करने के बाद आपका Profile Picture बिना Crop हुए ही Upload हो जायेगा।
इस तरह से आप Whatscropping Application का इस्तेमाल बिलकुल Free में कर सकते हैं। आपको बता दें की Whatscropping का इस App में आपको Ads Show होगा। इस App की Rating – 3.6 / 5 है। इस App को Google Play Store से तकरीबन 10L+ बार Download किया जा चूका है।
Whatsapp message
WhatsApp track
WhatsApp message
Thank you