What Is The Unit Trust Of India In Hindi

Editorial Staff
8 Min Read
What Is Unit Trust Of India In Hindi

Unit Trust of india: शेयर मार्केट, स्टॉक एक्सचेंज, म्युचुअल फंड, इंश्योरेंस यह ऐसे शब्द हैं. जिन्हें हम आए दिन किसी ना किसी के मुंह से सुनते रहते हैं. इन्हीं में से एक शब्द है यूटीआई यानी यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया. इसके बारे में भी अक्सर बातें होती रहती है लेकिन वास्तव में यह क्या है और इसका काम क्या होता है. इसके बारे में बहुत कम लोगों को ही जानकारी होती है. अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं.

Also Read: Translate any sentence anywhere using the Hi Translate Chat Translator App

जिन्हें यूटीआई के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है और इसके बारे में विस्तृत जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही है. आज हम आपको यूटीआई यानी Unit Trust of india के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे, बताएंगे की कि इसकी शुरुआत कब हुई थी और इसका मुख्य उद्देश्य क्या है. साथ ही यह भी जानने की कोशिश करेंगे कि जब इसकी शुरुआत हुई थी. उस समय इसके लिए क्या परिस्थितियां थी और अब कैसी परिस्थितियां हैं तो चलिए इसकी डिटेल में जानकारी आपको दे देते हैं.

यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया क्या है (What is Unit Trust of india)

सब कुछ जानने से पहले हम जानते हैं कि आखिर यूटीआई होता क्या है. दरअसल, यूटीआई का फुल फॉर्म Unit Trust of india है. यह एक प्रकार की संस्था है, जिसकी शुरुआत 1963 में आम नागरिकों के लिए की गई थी. इसका काम आम नागरिकों के द्वारा किए गए निवेश को सुरक्षित करना है, साथ ही उनके लिए अच्छे-अच्छे विकल्प खोजना है. यह संस्था देश के तमाम बैंकों के साथ मिलकर काम करती है. इसको दूसरे शब्दों में आप देश की अग्रणी Mutual fund company का दर्जा भी दे सकते हैं, समय-समय पर इसमें कई बदलाव भी किए गए हैं.

यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (Unit Trust of india) क्या काम करती है

अब हम जानते हैं कि आखिर यह कंपनी काम क्या करती है तो इसका काम जैसा हमने बताया आम नागरिकों के द्वारा खरीदे गए Mutual fund और insurance की देखभाल करने का होता है. जिस भी फंड में आम नागरिक पैसा लगाते हैं, उसके बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराना इसी संस्था का काम है.

नीचे कुछ बिंदु दिए जा रहे हैं जिनके जरिए आप इसके कार्य को आसानी से समझ सकते हैं.

यूटीआई यानी यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया देश के ऐसे लोगों के लिए काम करता है, जो निम्न वर्ग या मध्यम वर्ग से ताल्लुक रखते हैं और वह कुछ पैसा Mutual fund के जरिए सुरक्षित रखना चाहते हैं. ऐसे लोगों को यह संस्था निवेश के लिए प्रोत्साहित करती है और उन्हें संपूर्ण जानकारी भी देती है. इसके अलावा Unit Trust of india एक्टिव रूप से विदेशी मुद्रा लेनदेन में भी हिस्सेदारी लेता है,

वहीं भारत में किए गए विदेशी मुद्रा के हिसाब किताब की जानकारी भी इस संस्था के पास ही होती है. साथ ही आपको बता दें, UTI लीज पर देने का काम भी करती है. वर्तमान समय में इसके द्वारा बहुत सारी चीजें लीज पर दी गई हैं. इसके साथ ही यह संस्था प्रभावी मर्चेंट बैंकिंग और निवेश सलाहकार के लिए भी काम करती है. जब से इस संस्था की शुरुआत हुई तब से ही इसने अपने मौलिक कार्यों के जरिए देश की कई सारी गतिविधियों में हिस्सा लिया है ना सिर्फ हिस्सा लिया है बल्कि उनको सही दिशा और दशा भी प्रदान की है.

Also Read: How To Earn Lakh Ruppes In A Month By Rangoli Business In Hindi

यूटीआई के द्वारा चलाई जाने वाली योजनाएं निम्नलिखित हैं.

जैसा हमने पहले बताया यह संस्था विधिवत तरीके से कई सालों से देश के लिए काम कर रही है. इसके द्वारा भारतीय नागरिकों के लिए कुछ योजनाएं भी चलाई जाती हैं जो नीचे दी गई हैं.

  • यूटीआई मुख्यमंत्री सुरक्षा योजना (UTI Chief Minister Security Scheme)

Unit Trust of india के द्वारा चलाई जाने वाली मुख्य योजनाओं की सूची में यह योजना पहले नंबर पर शामिल है, इसी योजना के तहत भारत का कोई भी नागरिक  इसमें लंबे समय अंतराल के लिए इन्वेस्टमेंट कर सकता है खास बात है कि इसमें निवेश पर ज्यादा रिटर्ंस मिलते हैं. इस निवेश की अवधि 5 साल 10 साल 15 साल और 20 साल या उससे भी अधिक हो सकती है, इसलिए यह योजना लंबे समय तक निवेश करने में एकदम कारगर साबित हो सकती है.

  • यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया FOI योजना

इस योजना के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं लेकिन Unit Trust of india के द्वारा यह भी एक महत्वपूर्ण योजना है, जो आम नागरिकों को फायदा पहुंचाने के लिए चलाई जाती है, यह योजना भी बैलेंस फंड पर आधारित है, इसमें निवेशकों को अच्छे खासे रिटर्न्स देखने को मिलते हैं और यह एसेसमेंट एनालिसिस भी देता है और सबसे जरूरी बात यूटीआई इस योजना के तहत खुद ही निवेशकों की देखभाल करता है, साथ ही निवेश करने वाले लोगों को जानकारी भी उपलब्ध करवाता है.

  • यूटीआई इंडियन वैल्यू फंड योजना

यह योजना उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. जो शेयर बाजार के मामले में थोड़े कच्चे हैं लेकिन इसमें पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं. यह योजना आपको एक्सपीरियंस तो देगी ही साथ ही रिटर्ंस के मामले में भी इसका अच्छा इतिहास रहा है.

  • यूटीआई इक्विटी फंड योजना

इस योजना के तहत निवेशक अपनी मनपसंद फाइनेंस ग्रुप से या फिर किसी भी कंपनी में निवेश कर सकते हैं खास बात है कि इसमें आपको बांड शेयर कभी भी खरीदने और बेचने की अनुमति होती है.

  • अप इक्विटी फंड डेप्ट फंड शेयर इत्यादि में आप आसानी से इन्वेस्ट कर सकते हैं.
  • विशाल नेटवर्क – यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया एक वृहद लेवल पर काम करता है. जिससे इसका नेटवर्क काफी बड़ा है, बड़े नेटवर्क में पैसा इन्वेस्ट करना लॉन्ग टर्म में फायदे देता है.
  • मार्केटिंग फीचर्स

Also Read: What Is QR Code, How To Make Or How To Scan In Hindi?

इस संस्था की तरफ से निवेश करने वाले ग्राहकों को इन्वेस्टमेंट के लिए मार्केटिंग के विकल्प भी उपलब्ध करवाए जाते हैं. जिससे इसकी विश्वसनीयता इन्वेस्टर्स के बीच काफी है.

उम्मीद करते हैं यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया के बारे में आपको पूरी जानकारी मिल गई है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *