What Is Share Market, And How Does It Works In Hindi

Editorial Staff
8 Min Read
What Is Share Market, And How Does It Work In Hindi

शेयर मार्केट आज के समय मे एक काफी जाना माना मार्केट बन गया है। आज हर वर्ग के लोग इससे जुड़ना चाहते हैं। लेकिन इससे जुड़ने के लिए इसको जानना आवश्यक है। इसको बिना जाने इससे जुड़ना आपको नुकसान करा सकता है। आज के इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में जानने जा रहे है। आज के इस आर्टिकल में हम शेयर मार्केट क्या है और यह कैसे चलता है, यह जानने वाले है। हम इस आर्टिकल में शेयर मार्केट से जुड़े हर बात को जानेंगे। तो आईए सबसे पहले तो शेयर मार्केट क्या है? यह जान लेते है।।

Also Read: What Is Mobile Marketing And Why It Is Important In Hindi

शेयर मार्केट क्या है?

शेयर मार्केट एक ऐसा मार्केट है जहा शेयर की खरीद बिक्री की जाती है। यहां buyer और सेलर मिल कर एक दूसरे से शेयर की खरीद बिक्री करते है। इसके लिए स्टॉक एक्सचेंज का निर्माण किया गया है। भारत में इस एक्सचेंज का नाम Nse और bse है। यह दो मुख्य स्टॉक एक्सचेंज है। इससे जुड़ने के लिए यानी अगर आप शेयर खरीदना चाहते हैं तो आपके पास भी डीमेट और ट्रेडिंग अकाउंट होना चाहिए। अब आप सोच रहे होंगे की डीमेट और ट्रेडिंग अकाउंट क्या होता है? तो आइए आपको बताते हैं।

शेयर कैसे खरीदे?

अगर आप शेयर मार्केट से जुड़ कर शेयर खरीदना या बेचना चाहते है तो आप डायरेक्टली ऐसा नही कर सकते हैं।।इसके लिए आपको डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलना होगा। अब आप सोच रहे होंगे की डिमांड और ट्रेडिंग अकाउंट कैसे खोले और यह होता क्या है।

तो आपको हम बता दें कि शेयर मार्केट से आम आदमी को जुड़ने के लिए, शेयर खरीदने के लिए मिडिलमैन की आवश्यकता होती और ब्रोकर मिडलमैन का काम करता है। अकाउंट ब्रोकर के पास ही खुलता है और इसी में डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट होता है जिसकी मदद से आप शेयर खरीदते हैं और इसमें स्टोर करतें है। आप किसी भी सेबी रजिस्टर्ड ब्रोकर के पास अकाउंट खुलवा सकते है।

Also Read: What Is LinkedIn And How To Create A linkedin Account In Hindi

सही ब्रोकर का चुनाव कैसे करे?

जैसा की अब आप जान ही गए होंगे की शेयर मार्केट से जुड़ने के लिए एक ब्रोकर की आवश्यकता जरूर होगी। अब आईए हम आपको बताते है की एक सही ब्रोकर का चुनाव कैसे करते है। इसके लिए इन बातो का रखे ध्यान।

  1. सेबी रजिस्टर्ड ब्रोकर का करे चयन

आज मार्केट में कई सारे ब्रोकर आ गए है। आप जिस किसी भी ब्रोकर से जुड़े सबसे पहले यह पता करले की वह सेबी से रजिस्टर्ड हो। इसके लिए आप सेबी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सेबी रजिस्टर्ड ब्रोकर के लिस्ट को जांच सकते है। इसके बाद ही आप ब्रोकर का चयन करे।

  1. ब्रोकरेज और अन्य चार्जेस को समझ ले

ब्रोकर आपसे प्लेटफॉर्म और सर्विस उपलब्ध कराने के

भारत का शेयर मार्केट

भारत में शेयर मार्केट को सेबी के दिशा निर्देश में चलाता जाता है। इसका फुल फॉर्म सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया है। इसकी स्थापना 1988 में हुई थी। भारत में मुख्यत दो स्टॉक एक्सचेंज है जिनका नाम nse और bse है। बीएसई एशिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज भी है। इन्ही दो एक्सचेंज पर लगभग पूरा शेयर मार्केट चलता है। यही शेयर की खरीद बिक्री की जाती है।

कैसे काम करता है

शेयर मार्केट अन्य किसी सामान्य मार्केट की ही तरह बायर्स और सेलर्स पर निर्भर करता है। जिस शेयर को लोग ज्यादा खरीदेंगे, डिमांड अधिक होगी उसका दाम बढ़ता है, ठीक उसी तरह जिस शेयर को लोग कम खरीदते है और जिनके पास है बेचने लगेंगे, तो उस शेयर का दाम घटने लगेगा।

लोग शेयर को intraday और डिलीवरी दोनो ही तरीके से खरीदते बेचते है। जहा एक और intraday में आप शेयर को एक ही दिन में खरीद कर मार्केट बंद होने से पहले बेच देते है। तो वही डिलीवरी में आप शेयर को कुछ समय से लेकर कुछ सालो तक hold करके रखते है।

विश्व के कुछ और जाने माने शेयर मार्केट बाजार

भारत: Nse और bse

चीन: संघाई स्टॉक एक्सचेंज

जापान: टोक्यो स्टॉक एक्सचेंज

अमेरिका: Nasdaq, लंदन स्टॉक एक्सचेंज

हांगकांग: हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज

शेयर मार्केट को कैसे सीखे .

अगर आप शेयर मार्केट को जानना चाहते है, इसे सीखना चाहते हैं। तो इसके कई तरीके है। आप इससे जुड़े किताबे पढ़ सकते है। या आप यूट्यूब पर मौजदू हजारों विडियो से इसको सीख सकते है। आप चाहे तो paid कोर्स लेकर भी इसको सीख सकते है। आप पेपर ट्रेडिंग के माध्यम से भी उसको सीख सकते है। सबसे बड़ी बात आप बिना इसे जाने इसे सीखे शेयर मार्केट ने पैसे न तो निवेश करे न ही ट्रेड करे। आप किसी अन्य के बातों ने आकार कभी भी निवेश आदि न करे।

Also Read: What Is Google Play Game, How To Use It In Hindi

FAQ
  1. शेयर मार्केट क्या है?

शेयर मार्केट एक ऐसा स्थान है जहा अलग अलग लिस्टेड कंपनियों के शेयर को लोग खरीदते बेचते है। 

  1. भारत का शेयर बाजार का क्या टाइम है?

भारत के शेयर बाजार का सामान्य टाइम 9.15 से लेकर 3.30 तक है। इसके अलावा यह शनिवार और रविवार को बंद रहता है।

  1. ब्रोकर क्या होता है।

ब्रोकर एक ब्रिज की तरह काम करते है जो आम आदमी को शेयर मार्केट से जुड़ने में मदद करते है। आप इनके माध्यम से ही शेयर खरीद बेच सकते है।

  1. आईपीओ का फुल फर्म होता है?

आईपीओ का फुल फॉर्म initial public offering होता है।

  1. क्या कोई भी शेयर मार्केट से जुड़ कर पैसे कमा सकता है?

हां कोई भी व्यक्ति जिसका अकाउंट ब्रोकर के पास हो वह इससे जुड़ सकता है।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने शेयर मार्केट क्या है और यह कैसे चलता है यह जाना। इस आर्टिकल में हमने शेयर मार्केट के बारे में विस्तार पूर्वक जाना। यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे कॉमेंट में जरूर बताएं। इसको पढ़ने के बाद अगर आपके मन में कोई सवाल आता है, तो आप कमेंट कर सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब अवश्य देंगे।  मिलते है फिर एक नए और बेहतरीन आर्टिकल के साथ तब तक के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल पढ़ सकते है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *