What Is QR Code, How To Make Or How To Scan In Hindi?

Editorial Staff
13 Min Read
What Is QR Code, How To Make Or How To Scan?

हेलो दोस्तों! क्या आपको पता है? QR Code क्या है, कैसे बनाएं और कैसे स्कैन करें अगर आपको इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर आया हूं क्योंकि आज मैं आपको इस आर्टिकल में क्यूआर कोड क्या होता है और उसे कैसे बनाते हैं उसे कैसे सेंड करते हैं यह सभी के बारे में मैं आपको जानकारी देने वाला हूं।

इस आर्टिकल को आप अंत जरूर करें क्योंकि यह आठवां आपके बड़े काम का होने वाला है अगर आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक नहीं पढ़ोगे तो आपको समझ में नहीं आएगा कि आखिरकार क्यूआर कोड को बनाते कैसे हैं इसलिए यह बहुत जरूरी है कि आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें। आपने ऐसे बहुत सारे Square Boxes मैं अजीब गरीब एक क्यूआर कोड को देखा होगा।

Also Read: What Is The Unit Trust Of India In Hindi

आपके मन में भी सवाल आया हुआ कि आखिरकार यह क्या है और इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है इन्हें आप सभी लोगों ने एडवर्टाइजमेंट बिलबोर्ड सी या फिर किसी भी प्रोडक्ट के ऊपर जरूर देखा होगा लेकिन शायद ही इसी को स्कैन करते हुए देखा होगा। स्पोर्ट के पीछे कुछ URL Embedded होता है जिसे कि हम यदि अपने स्मार्टफोन के स्कैन करें तो हमें मालूम चलेगा आना चाहिए बिल्कुल तरह से छुपा रहता है।

जैसे कि हम उस कोड को स्कैन करते हैं तो वह हमें किसी एक वेबसाइट के URL मैं सीधा Redirect कर देता है और इसी कारण से qr-code जैसे हार्डवेयर को बनाया गया है। वैसे तो बहुत से इंटरनेट स्कीम्स ऐसे भी आए हैं और गए हैं लेकिन कोई चीज जो सालों से चलती आ रही है वह है QR Code या फिर Quick Response Code चलिए मैं आपको qr-code के बारे में और जानकारी देता हूं।

क्यूआर कोड क्या है? What is QR Code in Hindi

QR Code जिसे हम लोग Quick Response Code के नाम से भी जानते हैं यह दिखने में Square Shape के Barcode मैं होता है जिसे सबसे पहले जापान में बनाया गया था यह दिखने में Traditional UPC Barcodes से बिल्कुल अलग है जोकि Horizontal Lines की तरह दिखता है।

लेकिन दोस्तों यह ज्यादा अट्रैक्टिव है और इसमें ज्यादा इंफॉर्मेशन भी जमा किया जा सकता है इसके साथ-साथ इसे बड़ी आसानी से Capture भी किया जा सकता है। अगर मैं आपको आसान भाषा में समझाऊं तो यह एक तरीके का Machine Readable Labels होते हैं जिससे कंप्यूटर बड़ी आसानी से समझ सकता है और किसी भी टेक्स्ट को समझने के मुकाबले क्यूआर कोड का इस्तेमाल हर जगह होता है जैसे कि किसी प्रोडक्ट को Track करने में या फिर उसे Identify करने में।

Also Read: The Way To Start Sweet Shop Business in Hindi

यह अपने आप को किसी ऐसी टेक्नोलॉजी में कैद नहीं करता है जो कि सिर्फ केवल Warehouse में Products के Track कटनी में इस्तेमाल कर सकती बल्कि इसका इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ गया है और जैसे कि आजकल इसे हम लोग एडवर्टाइजमेंट तौर पर काम कर सकते हैं अपने बिजनेस को बढ़ाने में काम कर सकते हैं और अपने Business Window मेरी देख सकते हैं यहां तक कि इसका इस्तेमाल कुछ अच्छे-अच्छे वेबसाइट भी कर रहे हैं।

पहले के जमाने में यह सब नहीं हुआ करता था लेकिन जब से भारत में टेक्नोलॉजी आया है तब से बहुत सारी चीजें हुए बदलाव हमें नहीं तो मिला है और जब से लॉकडाउन का माहौल है तब से आपको हर एक दुकान में चाहे वह किसी चीज का दुकानों पर दुकान में आपको qr-code देखने को मिलेगा ही तो आज कल की और कोर्ट का जमाना है और चलिए मैं आपको बताता हूं कि क्यूआर कोड को बनाते कैसे हैं।

QR Code कैसे बनाएं

आपको अभी किसी वेबसाइट कालचक्र किसी भी चीज का क्यूआर कोड बनाना है तो सबसे पहले आपको इस बारे में जानकारी होनी बहुत जरूरी है क्योंकि क्यूआर कोड बनाना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है लेकिन अगर आपके पास qr-code बनाने का सटीक जानकारी उपलब्ध है तो आप बहुत ही कम समय में खुद के वेबसाइट के लिए या फिर किसी बिजनेस के लिए अपना खुद का क्यूआर कोड बना सकते हैं आइए मैं आपको बताता हूं कि कैसे क्यूआर कोड को बनाया जाता है।

क्यूआर कोड बनाने के लिए सबसे पहले आपको QR Code Maker वेबसाइट में जाना होगा सुखी किसी वेबसाइट में आप अपनी वेबसाइट के लिए जाते अपने बिजनेस के लिए qr-code बना सकते हैं। इस वेबसाइट की मदद से कई सारी चीजों का क्यूआर कोड बनाया जा सकता है मैं आपको नीचे बताऊंगा कि कैसे आप इस वेबसाइट की मुझसे अपने किसी भी वेबसाइट के लिए क्यूआर कोड बड़े आसानी से कुछ मिनटों में बना सकते हैं।

Step 1 – क्यूआर कोड बनाने के लिए सबसे पहले आपको QR Code Generator वेबसाइट में जाना होगा।

Step 2 – जैसे ही आप वेबसाइट में चले जाओगे आप आपके सामने qr-code-generator वेबसाइट का हूं Home Page दिखेगा। अब अगर किसी साइट का आपको qr-code बनाना है तो उसका URL आप डालें।

Step 3 – जैसे ही आप अपनी वेबसाइट का URL डालेंगे वैसे ही अपने आप qr-code-generator वेबसाइट आपके लिए QR Code बनाकर तैयार कर देगा।

Step 4 – अब यहां से आप अपने qr-code को डाउनलोड कर सकते हैं और आप अपनी वेबसाइट पर उस तस्वीर को क्यूआर कोड को अपनी वेबसाइट में लगा सकते हैं आप इसे क्यूआर कोड को Image में भी डाउनलोड कर सकते हैं और फाइल में भी डाउनलोड कर कर सकते हैं।

दोस्तों बहुत ही आसानी से कुछ ही मिनटों में आप अपनी वेबसाइट के लिए क्यू आर इस तरीके से तैयार कर सकते हैं इसके अलावा अगर आप चाहे तो कोई भी Text, Vcard, Email, SMS, Wifi, Bitcoin, Twitter, Facebook पेज इत्यादि इन सब चीजों के लिए भी आप खुद का क्यूआर कोड इसी वेबसाइट के माध्यम से बात बना सकते हैं और इस वेबसाइट की खासियत यह है कि आप बिना किसी Sign in और Registration के खुद का क्यूआर कोड बनाकर उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Also Read: What Is Internet Of Things: Know What Is Internet Of Things, How Does It Work In Hindi

QR Code कैसे Scan करें

आज के समय में qr-code का सबसे ज्यादा उपयोग आमतौर पर ऑनलाइन पेमेंट के लिए ही किया जा रहा है किसी भी UPI Payment के लिए क्यूआर कोड का इस्तेमाल किया जा रहा है आप इन सभी चीजों के लिए एप्लीकेशन में आपको क्यू आर कोड स्कैनर बड़े आसानी से मिल जाता है लेकिन सिर्फ पेमेंट करने के लिए अगर आपको किसी भी qr-code में छुपी हो जनकारी का पता लगाना है तो इसके लिए आपको अलग-अलग मोबाइल एप्लीकेशन की जरूरत पड़ती है।

मैं आपको एक आसान और बहुत ही सुरक्षित क्यू आर कोड स्कैनर के बारे में बताने वाला हूं इस एप्लीकेशन की मदद से आप किसी भी qr-code में छुपी हुई जानकारी के बारे में बड़ी आसानी से पता कर सकते हैं और इस एप्लीकेशन का नाम है QR & Barcode Scanner इस वेबसाइट में आप बड़ी आसानी से किसी भी क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं आप इसे Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं इसके बाद ही आगे की Steps में आपको नीचे एक एक करके बताता हूं।

Step 1 – सबसे पहले एप्लीकेशन को Open करना है जैसे आप एप्लीकेशन को Open करेंगे उसी वक्त Scanning Process शुरू हो जाएगी।

Step 2 – अब आपको जिस भी क्यूआर कोड को Scan करना है वहां पर आपको अपने Camera को उसकी वार लेकर जाना है जहां पर क्यूआर कोड होगा और उसे अच्छी तरीके से स्कैन करना होगा।

Step 3 – जी एप्लीकेशन आपके qr-code को तुरंत ध्यान कर लेगा और उसकी सारी जानकारी आपके मोबाइल स्क्रीन पर दे देगा।

Step 4 – आप चाहे तो कुछ सेटिंग्स भी कर सकते हैं जिसकी वजह से आप जानकारी को और अच्छे ढंग से जान सकते हैं।

Step 5 – इस एप्लीकेशन की मदद से आप कुछ भी सहन करेंगे उसकी पूरी History आपके मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगी यहां से आप उस क्यूआर कोड के सारे इंफॉर्मेशन को बड़े ही आसानी से सेंड कर सकते हैं और उसके बारे में जान सकते हैं।

दोस्तों यह एप्लीकेशन बड़ी ही काम किया एप्लीकेशन है क्योंकि अगर आप इंटरनेट पर जाकर क्यूआर कोड स्कैन करने के बारे में सर्च करते हैं तो वहां पर आपको बहुत सारे एप्लीकेशन दिखाए जाएंगे जिनमें से सारे एप्लीकेशन किसी काम के नहीं होते हैं इसमें आपका सिर्फ समय बर्बाद होता है लेकिन QR & Barcode Scanner एक बहुत ही अच्छा और भरोसेमंद एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप कुछ ही मिनटों में किसी भी qr-code के बारे में जान सकते हैं।

FAQs

अपना खुद का क्यूआर कोड कैसे बनाएं?

दोस्तों खुद का क्यूआर कोड बनाने के लिए आपको सबसे पहले QR Code Generator के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर आपको कुछ Steps को Follow करना होगा जिसके बारे में मैंने ऊपर एक-एक करके सारी जानकारी दे दी है।

क्यूआर कोड स्कैन कैसे करते हैं?

किसी भी क्यूआर कोड को स्कैन करने के लिए आप QR & Barcode Scanner एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं यह एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर पर बड़े ही आसानी से मिल जाएगी वहां से आप इस क्वेश्चन को डांट कर सकते हैं।

फोन पर क्यूआर कोड कैसे स्कैन करें?

दोस्तों फोन पर क्यूआर कोड को स्कैन करने के लिए आप एप्लीकेशन का सहारा ले सकते हैं और इसके लिए QR & Barcode Scanner एप्लीकेशन बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन माना गया है आप इस एप्लीकेशन की मदद से फोन पर किसी भी qr-code को बड़े ही आसानी से स्कैन कर सकते हैं।

Conclusion

तो दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल में QR Code क्या है, कैसे बनाएं और कैसे स्कैन करें इसके बारे में सारी जानकारी हासिल की क्यूआर कोड बनाना बहुत ही आसान है अगर आपको इस बारे में जानकारी है तो आप कुछ ही मिनटों में खुद का क्यूआर कोड बना सकते हैं और किसी भी क्यूआर कोड को स्कैन करके उसकी सारी जानकारी हासिल भी कर सकते हैं दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको मेरा ही आर्टिकल पसंद आया होगा और आज आपने इस आर्टिकल के माध्यम से जरूर कुछ नया सीखा होगा।

Share This Article
4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *