What Is Insurance And How Many Types Of Bima In Hindi

Editorial Staff
9 Min Read
What Is Insurance And How Many Types Of Bima In Hindi

आजकल एक शब्द खूब चर्चा में रहता है. जिसको हम इंश्योरेंस या बीमा कहते हैं. जब भी आप बैंक में अकाउंट खुलवाने जाते हैं तो Insurance के आपको तमाम सारे फायदे गिनाए जाते हैं. वहीं कई और जगह पर यह शब्द हमें सुनने को मिल जाता है लेकिन अधिकतर लोगों को Insurance या बीमा क्या होता है.

इसकी जानकारी रखना सबके लिए संभव नहीं है. वहीं जिन लोगों को बीमा और इंश्योरेंस (What Is Insurance) के इन शब्दों के बारे में जानकारी होती है तो उनका ज्ञान अधूरा रहता है. आज के इस लेख में हम आपको बीमा क्या होता है. इसके कितने प्रकार होते हैं। (Types Of Insurance) और इसके क्या क्या फायदे होते हैं. सब के बारे में डिटेल में जानकारी देने वाले हैं. बताएंगे कि कैसे आप भी बीमा का लाभ ले सकते हैं। सबसे पहले हम जान लेते हैं कि आखिर बीमा होता क्या है.

बीमा क्या है (What Is Insurance)

सबसे पहले सवाल आता है कि आखिर बीमा क्या होता है. आसान भाषा में समझे तो बीमा एक ऐसी योजना होती है. जिसके जरिए हम फ्यूचर में आने वाली मुश्किलों की लिए अभी प्लान करना शुरू कर देते हैं. इसको एक प्लान के तहत बीमा किया जाता है. बीमा इंश्योरेंस Insurance उस सिस्टम को भी कहते हैं जिसके द्वारा कुछ शुल्क हम हर महीने Pay करते हैं और बीमा करता उसको अपने पास जमा करता रहता है.

जो हमारे ऊपर कोई आपत्ति आती है तो उसमें कुछ धनराशि और अपनी तरफ से जोड़कर हमें दे देता है. इसी को भी बीमा व इंश्योरेंस के नाम से जाना जाता है.  बीमा या इंश्योरेंस को कई तरह से बांटा गया है. जिन्हें हम नीचे विस्तार से बात करने वाले हैं तो चलिए आपको बताते हैं इंश्योरेंस या बीमा कितने प्रकार के (Types Of Insurance) होते हैं.

आमतौर पर भी इंश्योरेंस को पांच भागों में बांटा गया है.

संपूर्ण जीवन बीमा योजना (Whole Life Insurance)

जब हम इंश्योरेंस लेने की योजना बनाते हैं तो सबसे पहले इस योजना के बारे में हमें संपूर्ण जानकारी दी जाती है. इसको संपूर्ण जीवन बीमा योजना (Whole Life Insurance) के नाम से जाना जाता है, जैसा नाम से ही स्पष्ट है यह पूरे जीवन को सिक्योर करने के लिए दी जाती है.

इसमें हम ग्राहक को हर महीने इंश्योरेंस कंपनी को देते हैं और जब भी हम पर मुस्कुराती है तो कंपनी अपने तरफ से कुछ पैसे मिलाकर हमारी आपत्ति में मदद करती है. साधारण भाषा में संपूर्ण जीवन बीमा योजना हमें पूरी लाइफ के लिए सुरक्षा प्रदान करने का काम करती है. आमतौर पर इस बीमा पॉलिसी की अवधि को 100 साल के आस पास का माना जाता है और इसमें एक प्रीमियम भुगतान हर महीने करना होता है.

टर्म जीवन बीमा योजना (Term Life Insurance)

टर्म जीवन बीमा योजना के अंतर्गत इस इंश्योरेंस को लेने वाले लोगों को प्रीमियम रेंज का भुगतान हर महीने करना होता है. जब ग्राहकों पर कोई मुश्किल या आपत्ति होती है तो ऐसी स्थिति में टर्म जीवन योजना के तहत इंश्योरेंस कंपनी आपको कुछ भुगतान मुहैया कराती है. इसका वार्षिक आय लगभग  15 से 20 गुना होता है. इसमें जो भी ग्राहक हर महीने प्रीमियम देते हैं. उनको मुश्किल परिस्थिति में आने पर काफी अधिक बीमा दिया जाता है और साथ ही दैनिक खर्चों के लिए भी कुछ राशि दी जाती है.

बंदोबस्ती की योजना (Endowment Plan)

बंदोबस्ती योजना को भी एक तरह की योजना ही माना जाता है. इस योजना के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं लेकिन यह भी एक पॉपुलर इंश्योरेंस योजना है. इसमें पॉलिसी धारक को एक निर्दिष्ट समय अवधि में तरीके से बचत करने की अनुमति होती है. इसमें एक खास टाइम तक राशि देनी होती है और उसके बाद इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा आपत्ति आने पर यह राशि मुश्किल वक्त में वापस कर दी जाती है. इतना ही नहीं इस योजना के सहारे कई और लाभ भी प्राप्त किए जा सकते हैं.

मनी बैक पॉलिसी (Money Back Policy)

मनी बैक पॉलिसी के अंदर भी लगभग यही सारे नियम होते हैं लेकिन इसमें 5 में दसवें और 15 वर्ष के अंदर एक निश्चित राशि का भुगतान करने की सुविधा दी जाती है. इस पॉलिसी के आधार पर साल भर में कई सारे बोनस भी मिलते हैं. कुल मिलाकर कहा जाए तो इस बीमा पॉलिसी को बहुत सारे लोग लेते हैं. आमतौर पर यह योजना विशेष मनी बैक पॉलिसी (Money Back Policy) बंदोबस्ती योजना के ही लगभग बराबर है लेकिन इसमें कुछ टर्म एंड कंडीशन बदल जाते हैं.

यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (Unit Linked Plans)

इस इंश्योरेंस योजना के अंतर्गत ग्राहक को हर महीने प्रीमियम देना होता है और जब मुश्किल आपत्ति आती है तो इस योजना के तहत कई सारे फायदे उसको दिए जाते हैं. यह एक निश्चित समय के लिए एंडोमेंट प्लान की तरह काम करता है. इसमें रिटर्न्स कमाने के साथ-साथ बाजारों में निवेश के विकल्प की खुल जाते हैं.

इसके अलावा इंश्योरेंस के कुछ अन्य प्रकार भी होते हैं जो आमतौर पर हर कोई इस्तेमाल करता है. जिसमें लाइफ इंश्योरेंस, स्वास्थ्य बीमा, होम इंश्योरेंस, एजुकेशन इंश्योरेंस साथ ही वाहन का बीमा करने का विकल्प भी शामिल होता है तो चलिए इनके बारे में भी विस्तार से जान लेते हैं.

लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance)

इस लाइफ इंश्योरेंस के अंतर्गत हर महीने प्रीमियम भरना होता है और जो ग्राहक होते हैं. उन्हें लाइफ के लिए एक खास अवधि के तहत इंश्योरेंस प्रदान किया जाता है और जब परिवार मुश्किल में आता है तो इस दौरान बीमा का फायदा उठाया जा सकता है. बीमा धारक को इस दौरान आर्थिक रूप से कुछ राशि की मदद की जाती है.

स्वास्थ्य इंश्योरेंस (Health Insurance)

स्वास्थ्य इंश्योरेंस के तहत ग्राहकों को हर महीने एक प्रीमियम देना होता है. इसमें उन ग्राहकों को फायदा मिलता है, जो हर महीने प्रीमियम समय से देते हैं और जब उन पर कोई मुश्किल आती है तो इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा उनकी तय राशि देकर मदद की जाती है. इतना ही नहीं ग्राहक चाहे तो अपनी सहूलियत के अनुसार अपनी बॉडी के टेस्ट भी करवा सकते हैं. जिसका सारा खर्चा इंश्योरेंस कंपनी के अंदर ही आता है.

होम इंश्योरेंस (Home Insurance)

इसमें होम इंश्योरेंस से जुड़ी चीजों को लेकर इंश्योरेंस किया जाता है. बहुत से लोग अपने घर पर इंश्योरेंस करा लेते हैं और जब उनके घर पर कोई मुश्किल आती है तो उन्हें इंश्योरेंस कंपनी द्वारा बीमा प्रदान कर दिया जाता है. इसके तहत जब किसी ग्राहक का घर आंधी तूफान में टूट जाता है तो उनको होम इंश्योरेंस के तहत मदद प्रदान कर दी जाती है.

एजुकेशन इंश्योरेंस (Education Insurance )

एजुकेशन इंश्योरेंस आजकल काफी चर्चित हो गया है. जो लोग आगे पढ़ाई करना चाहते हैं और पैसे की वजह से उन्हें Future में दिक्कत हो सकती है. इसीलिए उनके माता-पिता उनके बचपन में ही इंश्योरेंस पॉलिसी को शुरू कर देते हैं और बचपन से ही हर महीने प्रीमियम देना स्टार्ट कर देते हैं. जब बच्चे बड़े होते जाते हैं तो वह अपने मनपसंद के कॉलेज में पढ़ाई कर सकते हैं.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *