Robot Kya Hai? Aur Yah Kaise Kaam Karta Hai

Editorial Staff
13 Min Read

नमस्कार दोस्तों! क्या आपको पता है Robot क्या है और यह कैसे काम करता है आपने कभी ना कभी रोबोट के बारे में तो जरूर सुना होगा आपके मन में भी यह सवाल जरूर आता होगा कि आखिरकार रोबोट कैसे काम करता है दोस्तों आज मैं आपको इस आर्टिकल में रोबोट क्या है और यह कैसे काम काम करता है इसके बारे में ही जानकारी देने वाला हूं।

आपको बस इस आर्टिकल को पूरा ऑन तक पढ़ना है क्योंकि रोबोट क्या है और यह कैसे काम करता है इसके बारे में एक-एक करके हमें बड़े ही आसान भाषा में आपको समझाने की पूरी कोशिश करूंगा और मैं आपको यह भी बताऊंगा कि रोबोट कितने प्रकार के होते हैं इसलिए आज आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें।

हमारा 23 टेक्नोलॉजी की दुनिया में इतनी ज्यादा तरक्की कर रहा है कि आजकल हम अपने इंसानो वाले सारे काम एक मशीन के द्वारा पड़ेगी आसानी से करवा सकते हैं आपने फिल्मों में तो और रोबोट को देखा होगा और वह बहुत ही ज्यादा एडवांस रूप में दिखाई जाते हैं ठीक उसी तरह हमारे सम्मान में जिंदगी में भी रोबोट होते हैं जो कि इंसानों के तो सारे काम करते ही हैं बल्कि जो काम इंसान नहीं कर सकता वह भी एक रोबोट करता है।

अगर बात करें कुछ समय पहले कि तू रोबोट जैसी कोई भी चीज हमने कभी सुनी भी नहीं थी लेकिन धीरे-धीरे समय बदल रहा है और समय के साथ-साथ हमारी टेक्नोलॉजी भी काफी ज्यादा आगे बढ़ रही है हमारे देश में रोबोट एक नई तकनीक के साथ आया है परंतु सिंगापुर अमेरिका जैसे देशों में रोबोट काफी पुराना हो चुका है और रोबोट मनुष्य के कई कार्य को भी करने लग गया है। आइए मैं आपको इसके बारे में और जानकारी देता हूं।

रोबोट क्या है? What is Robot in Hindi

दोस्तों रोबोटिक मशीन होता है जो कि एक या एक से अधिक साधारण या जटिल दोनों अलग-अलग तरह के कार्य को मनुष्य की तुलना में अधिक तेजी से और सटीकता पूर्वक से पूरा करने की क्षमता रखता है रोबट कई प्रकार के आपको देखने को मिल सकते हैं जिनके कार्य भी अलग-अलग तरह से हो सकते हैं।

आप ही अक्सर टीवी में जैसी फिल्मों में रोबोट को तो जरूर देखा होगा जो कि मनुष्य की तरह ही हूं बहू दिखाई देता है और काम भी मनुष्य की तरह ही करता है बल्कि जो काम मनुष्य नहीं कर सकता है वह भी करने की क्षमता एक रोबोट में होती है। दोस्तों इन सभी Robots को हम Androids के नाम से भी जानते हैं। जैसे कई सारे ऐसे रोबोट्स भी होते हैं जो Human Model पर नहीं बने होते हैं।

आज के समय में रोबोट का इस्तेमाल अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग तरीकों से किया जा रहा है और देखने में ऐसा लग रहा है कि आने वाले 10 या 20 सालों में मनुष्य के सभी कार्य एक रोबोट बड़े ही आसानी से करेगा। जहां पर इंसानों की जरूरत भी नहीं होगी इंसान वाले सारे कार्य रोबोट बड़ी ही आसानी से कर सकता है उदाहरण के तौर पर यदि आप अपनी कार को Automatic Car Wash Shop पर लेकर जाते हैं या ATM की मदद से पैसे निकालते हैं तो यह सभी कार्य एक रोबोट मशीन के द्वारा ही किया जाता है।

बहुत सारे लोगों का यह भी कहना है कि जो मनुष्य के जैसा हुबहू दिखता है उसी को हम लोग रोबोट बोलते हैं यह बात सरासर गलत है यह किसी भी रूप का हो सकता है और यह किसी भी साइज का हो सकता है यह उसके काम पर निर्भर करता है क्योंकि वैज्ञानिक जैसा काम करवाना चाहते हैं वह उसको वैसा ही आकृति से बनाते हैं अगर इंसान जैसा दिखने वाला रोबोट बनाया जाए तो फिर वह इंसानों के जैसे ही काम करेगा।

जिसका कोई मतलब नहीं बनता है इसीलिए रोबोट किसी भी आकार का हो सकता है किसी भी रुप का हो सकता है इसीलिए उसके अंदर काफी शक्तिशाली इंजन लगाया जाता है ताकि वह बड़े से बड़े काम को बड़े तेजी में और बड़े आसानी से कर सके। को बनाया ही इसलिए जाता है कि वह ऐसे कार्य करें जो इंसानों के बस का ना हो।

Robot कैसे काम करता है?

रोबोट क्या होता है इसके बारे में तो मैंने आप को बड़े ही आसान भाषा में समझा दिया चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि रोबोट कैसे काम करता है क्योंकि बहुत सारे लोगों का एक ही सवाल होता है कि आखिरकार रोबोट काम कैसे करता है तो रोबोट में हर तरह के काम करने के लिए अलग-अलग मशीन लगाए जाते हैं जिनमें से पांच ऐसे मुख पाठ होते हैं जिसका इस्तेमाल काम करवाने के लिए किया जाता है जो कि कुछ इस प्रकार है –

  • Structure Body
  • Sensor System
  • Muscle System
  • Power Source
  • Brain System

तू तो किसी भी रोबोट से काम करवाने के लिए उसमें हर तरह की हरकत करने वाले एक Physical Structure होता है जिसमें की एक तरह का मोटर या फिर Sensor System, Power देने के लिए Source, Computer Brain होता है जो कि पूरे बॉडी को कंट्रोल करता है। अगर एक रोबोट नहीं सुनी टोटल ब्रेन या फिर सेंसर सिस्टम ना हो तो वह काम नहीं कर सकता है।

हम तो आपको और सभी रोबोट्स Robots Piston का इस्तेमाल करते हैं जो कि उन्हें अलग-अलग दिशाओं में चलने के लिए मदद करता है इस के ब्रेन में प्रोग्राम बनाकर इंजीनियर के द्वारा डाला जाता है ताकि रोबोट्स उसी के अनुसार काम कर सके और Movement कर सके। रोबोट्स के अंदर लिखे हुए प्रोग्राम के आधार पर ही यह काम करता है और आगे पीछे चलता है दूसरी काम करने के लिए प्रोग्राम को फिर से लिखकर बदला जाता है।

सभी रोबोट्स में Sensor नहीं होता है इसीलिए सभी रोबोट में तो सुनने, सूंघने के लिए भी सेंसर का इस्तेमाल किया जाता है। आपने फिल्मों में देखा होगा कि रोबोट्स के अंदर भावना नहीं होती है क्योंकि उसके अंदर भावना वाली सेंसर का इस्तेमाल नहीं किया जाता है लेकिन जब उसके अंदर Emotions वाले Sensor को लिखकर प्रोग्राम किया जाता है तब रोबोट भावना के साथ काम करना शुरू कर देता है और सभी रोबोट्स ऐसे ही काम करते हैं।

रोबोट का इतिहास (दुनिया का सबसे पहला रोबोट)

कई साल पहले प्राचीन चीन, ग्रीस और मिश्र सभ्यताओं के अध्ययन से पता चला कि मनुष्य सैकड़ों हजारों वर्ष पहले ही प्राचीन काल से ऐसी मशीनें देने की कोशिश कर रहे हैं उनकी सोच में है जो कि बिल्कुल इंसानों की तरह ही दिखाई देता है और उसी की तरह काम करता है इसलिए रोबोट का इतिहास बहुत पुराना माना गया है।

पिछले कई शताब्दियों में और रोबोटिक क्षेत्र में हमेशा कुछ न कुछ नया बदलाव हमें देखने को मिला है अगर आधुनिक रोबोटिक्स की बात करें तो Advance Robotics का जनक Joseph Frederick Engelberger को माना गया है उन्होंने साल 1950 में पहला Technical Labour Robot का आविष्कार किया था जिसका नाम उन्होंने “Unimate” रखा था।

और यही दुनिया का सबसे पहला रोबोट भी बना था हालांकि इससे पहले भी कई सारे रोबोट को बनाया गया था लेकिन उनमें से कई सारे ऐसे रोबोट थे जिनमें ढेर सारी खामियां थी जो कि अच्छे से काम भी नहीं कर पाते थे जी एक ऐसा रोबोट बना जो सबसे बेहतर और सबसे अच्छा रोबोट मना किया इसलिए Unimate रोबोट को दुनिया का सबसे पहला रोबोट माना गया।

रोबोट कितने तरह के होते हैं? Types of Robot in Hindi

रोबोट क्या होता है और यह कैसे काम करता है इसके बारे में तो मैंने आप को बड़ी ही आसान भाषा में समझा दिया है चलिए अब मैं आपको बताता हूं फिर रोबोट कितने प्रकार के होते हैं यहां दोस्तों रोबोट में भी हमें कई सारे प्रकार से ही को मिलते हैं। अब तक सभी लोगों को ऐसा ही लगता था कि जो मनुष्य की तरह दिखाई देता है वही सिर्फ एक रोबोट होता है।

लेकिन दोस्तों ऐसा बिल्कुल भी नहीं है रोबोट मनुष्य की तरह भी दिखाई दे सकता है और एक मशीन की तरह भी दिखाई दे सकता है वैसे तू यह बहुत तरह के होते हैं लेकिन उनको उनके काम के आधार पर और उनकी तकनीक के आधार पर अलग-अलग भागों में बांट दिया गया है। सबसे पहले मैकेनिज्म यानी कि यांत्रिकी के आधार पर प्रयोग होने वाले रोबोट के बारे के नाम आपको बताता हूं।

  • Stationary
  • Legged
  • Wheeled
  • Swimming
  • Flying
  • Swarm
  • Mobile Spherical
  • Stationary Robots

दोस्तों इस तरह के रोबोट्स को एक ही जगह पर फिक्स्ड कर दिया जाता है और यह अपना सारा काम एक ही जगह पर कर सकता है इनकी पोजीशन और मूवमेंट की दिशा पिक्स ही होती है और बस उसी स्थिति में उन्हें काम करने के लिए बनाया जाता है। जैसे कि वेल्डिंग का काम करना ड्रिलिंग का काम करना और ग्रीटिंग के काम करने के लिए रोबोट्स स्टेशनरी रोबोट्स को बनाया जाता है।

FAQs

रोबोट कैसे काम करता है?

दोस्तों रोबोट्स के अंदर ढेर सारे सिस्टम्स प्रोग्राम को डाला जाता है जिसके आधार पर रोबोट्स काम करता है अगर रोबोट को चलाना है तो उसके अंदर सेल सेल्स डाले जाते हैं ठीक उसी तरह रोबोट के अंदर कई सारे सेंसर लगाए जाते हैं जिससे कि उसकी पूरी बॉडी काम करती है।

रोबोट क्या है समझाएं?

रोबोट एक तरह की मशीन होती है जो कि खासतौर पर कंप्यूटर के द्वारा डाले गए प्रोग्राम या फिर निर्देशक ओके आधार पर इंसानों के लिए काम करता है यह कई सारे मुश्किल से मुश्किल काम को बड़े ही आसानी से और बहुत ही तेजी से कर सकता है।

रोबोट के उपयोग क्या है?

दोस्तों रोबोट का उपयोग हम कई सारे चित्रों में करते हैं जैसे कि मेडिकल के क्षेत्र में हम लोग इस्तेमाल कर सकते हैं इंडस्ट्रियल क्षेत्र में इस्तेमाल की जाती है आजकल तो लोग अपने Daily Life मैं भी रोबोट्स का इस्तेमाल किया जाता है।

रोबोट कितने रुपए का आता है?

जैसा कि मैंने आपको बताया रोबोट अलग-अलग प्रकार के होते हैं तो ठीक उसी तरह अलग-अलग प्रकार के रोबोट के कीमत भी अलग-अलग हो सकते हैं।

Conclusion

तो दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल में Robot क्या है और यह कैसे काम करता है इसके बारे में जानकारी हासिल की रोबोट कैसे काम करता है और यह क्या होते हैं इसके बारे में मैंने आपको बड़े ही आसान भाषा में समझाने की पूरी कोशिश की है मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आज आपने इस आर्टिकल के माध्यम से जरूर कुछ नया सीखा होगा। इस तरह के और भी आर्टिकल्स को पढ़ने के लिए आप हमारे वेबसाइट पर आ सकते हैं नहीं धन्यवाद।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *