स्वागत है आप सभी को हमारे और नए शानदार ब्लॉग पोस्ट में आज हम Refurbished Meaning in Hindi के बारेमें बात करने वाले है । अगर आप इंटरनेट इस्तमाल कर रहे है और कोई gadget खरीदना जा रहे है तो आप कहीं ना कहीं आपको सुनने केलिए मिला होगा Refurbished के बारेमें ।
अगर आप कोई चीज खरीदना चाहते है खास काके कोई mobile phone या कोई laptop तो आपको एक option देखने केलिए मिला होगा होगा बोहोत सारे online shopping site में की refurbished का option .
आखिर ऐसा क्यों होता है बोहोत सारे मोबाइल फ़ोन का अगर कीमत 20,000 है तो वहां refurbished लिखा होक 15,000 या 12,000 हजार होता है आखिर ऐसा क्यों मेने सिर्फ एक उदहारण मोबाइल फ़ोन का दिया है ऐसे आपको लैपटॉप और कुछ इलेट्रॉनिक चीजों पर बी लिखा होता है ।
चलिए तो बिना समय गवाए जतने है इसके बारेमें
Refurbished Meaning in Hindi
सीधे सीधे आपको कहु तो refurbished का मतलब होता है second hand चीज यानि उसे के बार इस्तमाल किया जा चूका होगा फिर उसे बेचा जा रहा है ऑनलाइन में ।
इसको समझने केलिए आपको कुछ उदहारण देना चाहुगा जैसे की मन लीजिये अपने कोई मोबाइल फ़ोन ख़रीदा हुआ है किसी ऑनलाइन प्लात्फ्रोम से मन लीजिये अपने amazon से ख़रीदा हुआ है । आपको पता होगा आज कल हर चीज में return policy देते है यानि अगर आपको product में कुछ बी दिक्कत आता है तो वो वापस ले जायेगे ।
अगर अपने कोई mobile ख़रीदा हुआ है और अपने खरीदने के बाद देखा की आपके mobile phone में speaker काम नहीं कर रहे है तो आप कहीं ना कहीं उसे वापस कर्देगे ।
तो इसमें जो मोबाइल फ़ोन वापस लेते है amazon वाले कहीं ना कही उसी मोबाइल का तो सील खुला हुआ होता है इस्माल बी कुछ दिन हुआ होता है इसमें कंपनी का नुक्सान हो जायेगा, तो इसी क्षेत्र में ऑनलाइन पलटोरम वाले उसी चीज को ठीक करके उसे काम कीमत में बेच देते है refurbished लिख के ।
यानि जहाँ बी आपको refurbished देखने केलिए मिलेगा आपको इससे जान लेना है की इसमें कुछ दिक्कत था जिसके वजह से इसे वापस कर दिया गया है और उसी problem को फिक्स कर दिया गया है ।
और ये सिर्फ ऑनलाइन नहीं बोहोत सारे ऑफलाइन में बी होता है जैसे की apple स्टोर में से अगर अपने कोई चीज ख़रीदा हुआ है और आपको कुछ problem देखने केलिए मिलता है और आप उसे वापस कर देते है तो उसे fix करके फिरसे बेचा जाता है काम कीमत है ।
इसके अलावा आपको पता होगा बोहोत सरे Youtuber मोबाइल फ़ोन के review देते है और उनको बड़े बड़े कम्पनियां गिफ्ट बी करते होंगे पर वो इतने सारे मोबाइल फ़ोन का तो इस्तमाल नहीं कर सकते है तो कहीं ना कहीं उनसब को फिरसे बेच देते है refurbished का tag लगाके ।
इसके अलावा laptop के क्षेत्र में बी आपको refurbished देकने केलिए मिलता है । कुछ क्षेत्र में ऐसा बी होता है की बोहोत सारे पुराने laptop को फिरसे ठीक करके refurbished का tag डालके बेचा जाता है ।
Refurbished meaning in hindi translation
अगर आप refurbished सब्द को हिंदी में translation करते है, refurbished translate in hindi तो इसका कोई सठिक मतलब नहीं आता है पर आप इसे पुनः इस्तमाल करने वाला प्रोडक्ट कह सकते हो ।
Certified Refurbished Meaning in Hindi
आपको ऑनलाइन में चीजें खरीदते समय आपको कुछ product में आपको Certified refurbished लिखा हुआ देखने केलिए मिलता है इसका मतलब ये होता है की वहां जो refurbished product बेचा जा रहा है वो कहीं ना कहीं verify करके बेचा जाता है और वहां जो बेचने वाले होते है वो कहीं ना कहीं सही और अच्छी quality का का प्रोडक्ट बेचा जाता है ।
अभी आपके मन में आता होगा क्या कुछ refurbished product अच्छे नहीं होते है तो में आपको बतादूँ की जी हाँ कुछ product सही नहीं होता है उसमे आपको दिक्कत का सामना करना पद सकता है क्यों की जो लोग बेच रहे होते है वो कही बार जानबूछ के ख़राब चीजें बेचते है ।
इसीलिए हमेसा आपको सही platform से purchase करना है जो की popular ecom वेबसाइट है उनसे जैसे की amazon और flipkart . क्यों की इनलोगों का brand है और ये दुनिया भर में चलता है और लोग उसे खरीद रहे है और यहाँ आपको कोई fraud seller देखने केलिए नहीं मिलता है ।
Not Refurbished Meaning in Hindi
आपको कहिबार कुछ सामान में आपको not refurbished करके लिखा हुआ देखने केलिए बी मिलता है इसका मतलब वो प्रोडक्ट नया होता है और उसे कोई बी इस्तमाल किया नहीं होता है ।और आपको अगर सही और original product खरीदना है तो आप not refurbished लिखा हुआ चीजों को खरीद सकते है ।
इसका और एक मतलब निकलता है की उसे आप बेच नहीं सकते है यानि मन लीजिये कुछ platform में आपको product के निचे आपको देखने केलिए मिलता है not refurbished मतलब ये है की आप अगर उसी सामान को खरीदते है तो आपको खुदके रिस्क पे खरीदना है अगर आपको कुछ बी दिक्कत आता है तो आप उसे दुबारा उन्ही platform को return नहीं कर सकते है ।
आपको जानकारी केलिए बतादूँ जो सही platform है amazon और flipkart में आपको refurbished product में करीबन एक महीना तक समय दिया जाता है अगर आप ख़रीदे हुए सामान से संतुस्ट नहीं है तो आप जब चाहे उसी product को रेतुर्न कर सकते है ।
Refurbished Phone meaning in hindi
आपको तो पता चल गया होगा की refurbished का मतलब क्या होता है तो आप आराम से अंदाज लगा सकते है की refurbished phone meaning क्या हो सकता है । कहीं ना कहीं जो mobile phone एक बार इस्तमाल होने के बाद उसमे कुछ दिक्कत आने के बाद लोग उसे वापस कर देते है और उसे company फिर से ठीक करके जो बेचता है उसे हम refurbished phone कहते है ।
हमेसा अच्छी और trusted platform में जाके refurbished phone ख़रीदे ताकि अगर कुछ बी दिक्कत आता है तो आप आराम से वापस कर सके ।
> Sanitizer क्या है और Sanitizer कैसे बनाया जाता है ?
> Credit Card के फायदे और नुक्सान
> Jio FUP क्या है ? नहीं पता है तो जरूर पढ़िए ?
Benefits of Refurbished Products Hindi
आपको हमने ऊपर जो बी बताया है उसमे आपको बोहोत कुछ पता चल गया होगा की refurbished products के बारेमें । चलिए तो अभी जान लेते है benefits of refurbished products हिंदी में
- आपको काम कीमत में products मिलते है, जिसे आप अपनी बचत कर सकते है ।
- आपकी काम कीमत में अच्छी quality का mobile phone या laptop मिल सकता है ।
- अच्छी platform से लेते है तो आपको इसमें return policy मिलता है ।
Demerits of Refurbished Products Hindi
आपको पता हु होगा हर चीज में कुछ अच्छी और बुराई होती है ठीक उसी तरह आपको इसमें बोहोत कुछ benefit तो मिलता है साथ ही साथ यहाँ आपको कुछ demerits बी देखने केलिए मिलता है जैसे की आप निचे देख सकते हो
- बोहोत chance होता है की आपको खरीदी हुए सामान में आगे चलके कोई issue ए ।
- बोहोत बार आप यकीं के साथ नहीं कह सकते हो की अपने ख़रीदे हुए सामान में कोई चीज की replacement की गयी हो ।
- आपको अगर कोई trusted जगह से नहीं लेते है तो आपके साथ ऐसा बी हो सकता है की आपको वो product की जगह और कोई product आ जाये
Best website to buy Refurbished products
अगर आपको कोई बी refurbished product खरीदना है तो आप निचे दिए गए वेबसाइट पे जाके खरीद सकते है इसमें आपको करीबन 10 दिन से लेके कुछ चीजों में 30 दिन तक return policy होता है अगर आपको इस्तमाल करते वक्त कुछ बी issue मजार आता है तो आप उसे तुरंत वापस कर सकते है
- Amazon
- Flipkart
- Snapdeal
- 2gud
में जितना जनता हु अगर आप इनसब से कुछ बी खरीदते है refurbished product तो आपको return policy मिलते है और आपको customber support बी मिलता है ।
कृपया करके बाकि कोई बी जगह से refurbished सामान ना ख़रीदे क्यों की उनमे बोहोत सारे fraud seller होता है जो आपसे पैसा ले लगे और आपको गलत चीज पकड़ा देंगे ।
आज अपने क्या सीखा
आज हमने कहीं ना कहीं refurbished से संबधित सारे चीजों को cover किया है जैसे की refurbished meaning in hindi इसके अच्छे और बुराई और कहाँ से खरीदना सही रहता है और कहाँ से खरीदना सही नहीं रहता है ।
असा करते है हमने आपको कुछ नया चीज दे पाए ।अगर आपको हमारा पोस्ट अच्छा लगा है तो आप जरूर अपने दोस्तों के साथ share कीजिये, धन्यबाद ।