40+ Colors Name in Hindi & English रंगों के नाम हिंदी में

Main
7 Min Read

जैसे की हम तमाम सीख्शा के ऊपर जानकरी दे रहे है आज हम रंगों के नाम यानि colors name in Hindi & English के ऊपर बात करने जा रहे है ।

आपको पता होगा बोहोत सारे रंग महजूद है दुनिया में एक रिसर्च के अंदर बैज्ञानिकों ने ये नतीजा तक पहचे है की दुनिया में करीबन 1 करोड़ से बी ज्यादा रंग महजूद है जो की हर एक दूसरे कलर अपने साथ मिलके एक नया रंग बनाते है और उन्ही सारे रंग को पहचानना अपने आँखों के जरिये आसान नहीं है वो सब एक ही जैसे दीखते है ।

वैसे इतने सारे रंग है दुनिया में जिनको आप अपनी खुली आँखों के जरिये देख के पहचान नहीं सकते है, पर करीबन 30 से 40 रंग ऐसे है जिनको आप अपनी खुली आँखों में बी देख सकते है और उनको आसानी से पहचान सकते है । और आज हम उन्ही सारे कलर के ऊपर आपको जानकारी देंगे यानि colors name in Hindi and English के ऊपर ।

रंगों के नाम हिंदी और इंग्लिश में | Colors Name In Hindi and English

Colors name in Hindi and English

हमने निचे आपको एक टेबल के सहायता के जरिये आपको साड़ी कलर की फोटो दिया है और साथ में हमने उसी रंग की हिंदी नाम और इंग्लिश नाम दिया है जिसके जरिये आपको समझने में आसानी होगी

क्रमांकरंग की छबिरंग की इंग्लिश नामरंग की हिंदी नाम
1Whiteसफ़ेद
2black colorBlackकला
3blue colorBlueनीला
4yellow colorYellowपीला
5red colorRedलाल
6green colorGreenहरा
7pink colorPinkगुलाबी
8Brown colorBrownभूरा
9purple colorPurpleबैंगनी
10grey colorGreyग्रे (धुमैला)
11orange colorOrangeनारंगी
12golden colorGoldenसुनहरा
13maroon colorMaroonकरौंदिया या भूरा लाल रंग
14ruby colorRubyगहरा लाल रंग
15Navy BlueNavy Blueगहरा नीला
16Azure colorAzureआसमानी रंग
17Clay colorClayमिट्टी जैसा रंग
18Silver colorSilverचांदी जैसा रंग
19Beige colorBeigeगहरा पीला
20Bronze colorBronzeपीतल रंग
21Off White colorOff Whiteधूमिल सफ़ेद
22Metallic colorMetallicधातुमय रंग
23Turquoise colorTurquoiseफ़िरोज़ा
24Amber colorAmberभूरा पीला रंग
25Rust colorRustजंग रंग
26Grape colorGrapeअंगूर का रंग
27Plum colorPlumबेर रंग
28mint colorMintटकसाल रंग
29lime colorLimeचूने का रंग
30Olive colorOliveजैतून का रंग
31Ivory colorIvoryहाथीदांत रंग
32Violet colorVioletहलके नीले रंग
33Cyan colorCyanहरिनील
34Pea Green ColorPea greenमटर हरित
35Magenta colorMagentaगहरा गुलाबी रंग
36Coral colorCoralमूंगा रंग
37Teal colorTealहरे रंग की छायादार
38Mustard colorMustardसरसों रंग
39Wheat colorWheatगेहूँ रंग
40Indigo colorIndigoजामुनी

असा करते है ऊपर में हमने आपको रंगों के नाम के बारेमें सही तैरके से जानकरी दे दिए है चलिए अब थोड़ा सा और ज्यादा जानकरी लेते है रंगों के बारेमें साथ ही जाने HTML Color Codes के बारे में। ।

रंगों के प्रकार | Types Of Color In Hindi

मूल तौर पे रंगों को समझने केलिए कलर टेबल का इस्तमाल किया जाता है और ज्यादातर कलर टेबल में 12 प्रकार की रंग का इस्तमाल होता है । उसी कलर टेबल के आधार पे 3 प्रकार के रंग होते है जैसे की

  1. प्राथमिक रंग
  2. माध्यमिक रंग
  3. तृतीयक रंग

कलर टेबल में सबसे पहले आता है प्राथमिक रंग जिसके अंदर 3 रंग आते है जैसे की red, yellow और blue फिर माध्यमिक रंग में orange, green और violet रंग आते है । आखिर में तृतीयक रंग के अंदर 6 रंग आते है उनके नाम red-orange, yellow-orange, yellow-green, blue-green, blue-violet और red-violet

हमने आपको 12 रंगों वाले कलर टेबल बताया है पर कुछ क्षेत्र में बोहोत से लोगों का कहना है की 24 रंग वाला कलर टेबल सही है और उसमे बी मूल कलर 3 ही होते है और बाकि के रंग उन्ही रंग से बना हुआ होता है ।

रोचक तथ्य रंग के बारेमें | Color Fact in Hindi

चलिए जानते है रंगों से जुडी हुई कुछ रोचक तथ्य सायद ही आप जानते होंगे इनसब के बारेमें

  • बच्चे जन्म होने के बाद वो सबसे पहले जो कलर देखते है वो है लाल रंग फिर धीरे धीरे करके वो दूसरे रंग को देखने केलिए काबिल होते है
  • रिसर्च से ये पता चला है की जो लोग ग़ुस्सा करना चाहते है अगर उनके सामने पिंक यानि गुलाबी रंग होगा तो वो ग़ुस्सा कर नहीं पते है
  • आप देखे होंगे ज्यादातर गाड़ियों की रंग सफ़ेद होते है क्यों की सफ़ेद रंग मूल तौर पे सुरख्श्या को दर्शाता है जिसके वजह से गाड़ी के ज्यादातर रंग सफ़ेद होते है और काली रंग की गाड़ी की दुर्घटना होने का चांस १२ प्रतिसत होते है
  • क्या आप जानते है सबसे पसंदीदा रंग है ब्लू यानि नीला रंग एक सर्वे से पता चला है की ४२ प्रतिसत पुरुष और २९ प्रतिसत महिला को नीला रंग पसंद है
  • और एक मजेदार बात है की मच्छर को सबसे ज्यादा पसंद होते है डार्क कलर और उनमे सबसे ज्यादा पसंद है ब्लू कलर
  • इनसब के अलावा रंग हमें मदद करती है चीजों को यद् रखने में अगर रंग नहीं होता यानि काले और सफ़ेद रंग से कोई फोटो होता या फिर कोई यादें होती तो हम सायद ही उसे याद कर पाते
  • पुरुष सबसे ज्यादा आकर्षित होते है लाल रंग के कपडे पहने हुए लड़कियों से
  • और लाल रंग को जित की रंग के और बी मन जाता है जिसके वजह से बोहतो सारे खेल में टीम की यूनिफार्म लाल रंग की होती है

इसे पढ़िए ➤ राशियों के नाम हिंदी में ?

इसे पढ़िए ➤ सौर मंडल में कितने ग्रह है ?

इसे पढ़िए ➤ दुनिया का सबसे बड़ा रुपैया ?

Conclusion

आज हमने पको रंगों के नाम बताया है हिंदी में और इंग्लिश में और हर कलर की छबि दी है ताकि आपको आसानी से समझ अये, अगर आपको हमारा ये जानकारी अच्छा लगा है तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये और अगर कोई बी education से समन्धित जानकरी चाहते है तो आप हमें comment में बताये हम आपके उत्तर जरूर देंगे ।

TAGGED:
Share This Article
Avatar photo
By Main
Follow:
I am a professional Blogger and a Digital Marketer since a month ago, I believe in first Learning then remove "L" from Learning. That's all about me.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *