Increase and Boost phone volume with the Raise High Volume app

Editorial Staff
4 Min Read
Raise High Volume app

Raise High Volume: वर्तमान समय में स्मार्टफोन इन-कॉल वॉल्यूम फीचर के साथ पेश किए जाते हैं. इस फीचर के कारण हैंडसेट में आवाज़ कम आती है. जो कुछ यूज़र्स को तो पसंद आती है तो कुछ ऐसे भी होते हैं. जिन्हें हाई वॉल्यूम (High Volume) पर म्यूजिक कंज्यूम करने की आदत होती है. सभी स्मार्टफोन में आवाज को एक तय लिमिट तक ही बढ़ाया जा सकता है लेकिन कुछ लोगों को भारी भरकम वॉल्यूम पसंद होता है.

ऐसे में हम आपकी इस प्रोब्लम को दूर करने के लिए एक बेहतरीन सॉल्यूशन लेकर आए हैं. जिसके जरिए आप अपने मोबाइल की वॉयस (Mobile Voice)तो इंक्रीज करेंगे ही साथ ही इस शानदार तरीके की मदद से ईयरबड्स और स्पीकर की आवाज़ भी बढा सकेंगे. आज हम आपको Raise High Volume app के बारे में बताने वाले हैं. जो आवाज को Boost करने के लिए एकदम तगड़ा एप्लिकेशन (Application) साबित होगा. तो चलिए आपको बता देते हैं Raise High Volume ऐप के बारे में डिटेल्ड जानकारी.

Raise High Volume app से कर सकते हैं वॉल्यूम ज्यादा

Raise High Volume एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. इसे इंस्टॉल करने के बाद एक आसान सा यूज़र इंटरफेस ओपन होता है. जहां वॉल्यूम बूस्ट करने का ऑप्शन मिलता है. वॉल्यूम बूस्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप इसे अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए किसी भी स्मार्टफोन की आवाज को पहले के मुकाबले काफी तेज किया जा सकता है.

Raise High Volume के फायदे

इस ऐप कई सारे फायदे हैं. जो नीचे बताए गए हैं.

1.एप्लीकेशन को एंड्रॉयड में यूज करना बहुत आसान है.

  1. एप्लीकेशन का यूजर इंटरफेस समझने में कोई प्रोब्लम नहीं होती है.
  2. इसमें वॉल्यूम अपने हिसाब से फिक्स कर सकते हैं.
  3. ऐप में इनबिल्ट इक्वलाइजर फीचर मिल जाता है.
  4. बहुत कम डेटा कंज्यूम करता है.
  5. बेहद कम स्टोरेज घेरता है.

Raise High Volume यूज करने का तरीका (How to Use Raise High Volume)

अब इस एप्लीकेशन के यूज़ करने के तरीके के बारे में जान लेते हैं. सबसे पहले इसे गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर लेना है. प्ले स्टोर पर Raise High Volume सर्च करने पर पहली एप्लीकेशन आएगी. उसे ही इंस्टॉल कर लेना है. उसके बाद आपको नीचे दिए ये स्टेप फॉलो करने हैं.

स्टेप-1- Start बटन पर क्लिक करें

स्टेप-2- Boost पर क्लिक करें और अपने हिसाब से वॉल्यूम फिक्स कर दें.

स्टेप-3- इस स्टेप में नीचे दिख रहे वॉल्यूम बटन पर क्लिक करके इसे हाई कर दें

स्टेप-4- सेटिंग में जाकर नॉयस कैंसिलेशन को इनेबल कर दें, हालांकि, कुछ स्मार्टफोन्स में ये नहीं होता है.

Raise High Volume के नुकसान

इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल करने से कुछ नुकसान भी होते हैं.

  1. फोन का हार्डवेयर डैमेज होने का खतरा रहता है.
  2. स्पीकर खराब होने के चान्स रहते हैं.
  3. फुल वॉल्यूम में सुनने पर कान के पर्दे को नुकसान हो सकता है.
  4. स्पीकर के साथ यूज़ करने पर उसके खराब होने की संभावना अधिक रहती है.

 

कब करें एप्लीकेशन का यूज़

कुछ यूजर्स को हाई वॉल्यूम पर सुनना पसंद होता है. अगर आप इस ऐप का यूज करते हैं आपको कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए. अगर आपके फोन का इन बिल्ट स्पीकर ठीक आवाज दे रहा हो तो आपको इसका यूज़ नहीं करना चाहिए. इस एप्लीकेशन का उपयोग तभी करना चाहिए. जब आपके स्मार्टफोन का स्पीकर बहुत कम आवाज दे रहा हो या फिर स्पीकर एकदम खराब हो गया हो. पूरी पावर के साथ ऐसे एप्लीकेशंस का यूज़ करना स्पीकर को भी डैमेज कर सकता है. उम्मीद करते हैं आपको ये जानकारी जरूर पसंद आई होगी.

Click here
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *