Puja Samagri Business: How To Start In Low Budget In Hindi

Editorial Staff
10 Min Read
Puja Samagri Business: Bahut Kam Pese Main Shuru Kare In Hindi

Puja Samagri Business: वर्तमान समय में हर कोई बिजनेस की तरफ ही रुझान दिखा रहा है अधिकतर लोग चाहते हैं कि उनका खुद का बिजनेस हो और उन्हें किसी के यहां नौकरी ना करनी पड़े. वहीं बहुत सारे तो ऐसे लोग हैं, जो अच्छी खासी पढ़ाई करके भी खुद के स्टार्ट अप में रुचि लेते हैं.

ऐसे में अगर आपकी प्लानिंग भी कुछ ऐसा ही बिजनेस करने की है और चाहते हैं कम बजट में कोई अच्छा बिजनेस शुरू हो जाए तो आज के इस लेख में हम आपको एक बेहतरीन बिजनेस प्लान के बारे में बताने वाले हैं. जी हां, आज हम आपको बताएंगे कि आप घर पर ही पूजा सामग्री का बिजनेस (Puja Samagri Business) कैसे कर सकते हैं. यह बिजनेस बहुत कम पैसों में शुरू हो जाता है और प्रॉफिट भी तगड़ा कमा कर देता है,  तो चलिए आपको इस बिजनेस प्लान के बारे में संपूर्ण जानकारी दे देते हैं.

Also Read: What Is Insurance And How Many Types Of Bima In Hindi

पूजा सामग्री का बिजनेस करने के लिए आपके सामने कई सारे विकल्प मौजूद हैं. इनमें से दो विकल्प आमतौर पर आप अपने लिए चुन सकते हैं. इनमें से पहला आप किसी बड़े थोक व्यापारी से सामान खरीद कर किसी मंदिर के आस पास छोटी सी शॉप खोल सकते हैं. वहीं दूसरा विकल्प खुद ही थोक का सामान बनाकर बेचने का का है.

अगर आप छोटे लेवल पर इस कार्य योजना पर काम करते हैं तो आपको बहुत कम इन्वेस्टमेंट के साथ इसमें लाभ मिलने लग जाएगा, लेकिन अगर आप इस बिजनेस को होलसेल में करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पूरी प्लानिंग के तहत काम करना होगा. कुछ ऐसे तरीके हैं जिनको हम नीचे बताने वाले हैं. जिनके तहत आप अपने बिजनेस की कार्य योजना तैयार कर सकते हैं.

ऐसे शुरू करें पूजा सामग्री का बिजनेस

दोस्तों हर कोई जानता है हमारा देश एक सांस्कृतिक देश है और हर समय देश में कोई ना कोई फेस्टिवल मनाया जा रहा होता है, जाहिर सी बात है जब कोई फेस्टिवल मनता है तो त्यौहार के सामान की भी खूब आवश्यकता होती है. ऐसे में आप इस बिजनेस में बहुत कम पैसा इन्वेस्ट करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. सबसे पहले आपको किसी बिजनेस में एंट्री करने से पहले कुछ पहलुओं को परखना बेहद जरूरी होता है. इन पहलुओं को हम नीचे आपको विस्तार से बता रहे हैं.

  • लोकेशन का है महत्वपूर्ण रोल

किसी भी बिजनेस में लोकेशन का महत्वपूर्ण रोल होता है, खासकर पूजा सामग्री के बिजनेस में तो लोकेशन बहुत मायने रखती है इसीलिए किसी ऐसी लोकेशन का चयन करें. जहां से मंदिर की दूरी कम हो आप मंदिर के आस पास किसी छोटी दुकान को सेल करने के लिए रख सकते हैं, भले ही आपका थोक का सामान आपके घर पर जमा हो उसे कोई फर्क नहीं पड़ता. अगर आप किसी ऐसी दुकान का चयन कर लेंगे. जहां श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती हो तो आप अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकेंगे और मार्केट कैप भी तगड़ा बना पाएंगे.

  • पूजा सामग्री बिजनेस के लिए ग्राहकों का चयन

इस बिजनेस को करने से पहले मार्केट रिसर्च करना बेहद जरूरी है. मार्केट के सारे पहलुओं को समझ लेना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. इसीलिए इस बिजनेस में प्रवेश लेने से पहले सब चीजों को परखने यह भी जान लें कि इस बिजनेस में कितना खर्चा लगाने पर कितना प्रॉफिट या मुनाफा कमाया जा सकता है. इसके नुकसान क्या क्या हो सकते हैं, साथ ही कोशिश करें कुछ ऐसे लोगों से भी राय ले लें जो पहले से ही इस बिजनेस को कर रहे हैं या कर चुके हैं. ऐसे लोग आपको पूजा सामग्री के बिजनेस (Puja Samagri Business) के लिए काफी चीजें ऐसी बताएंगे जो आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती हैं.

  • कच्चे माल के लिए तलाश ले विकल्प

किसी भी बिजनेस को करने के लिए कच्चे माल (Raw material)  की बेहद आवश्यकता होती है. ऐसे में Puja Samagri Business को करने से पहले रॉ मैटेरियल यानी कच्चा माल आपको जरूरी चाहिए होगा. इसीलिए कुछ सामान हम आपको नीचे बता रहे हैं? जिनका जुगाड़ आप इस बिजनेस में एंट्री करने से पहले कर सकते हैं. इस बिजनेस को करने के लिए डेकोरेशन का सामान, हवन सामग्री, मूर्ति, दीपक, कलश, वस्त्र, पूजा में प्रयुक्त होने वाले मेले इलायची काली मिर्च आदि का इस्तेमाल होता है, इसलिए इनको आपको ऐसी जगह से खरीदना है जहां यह सामान थोक में मिलता हो.

Also Read: Identify and Block Spam calls using the Phone By Google App In Hindi

  • बिजनेस के लिए लाइसेंस

अगर आप इस बिजनेस को छोटे स्तर पर करना चाहते हैं तो इसके लिए किसी भी लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन आपका प्लान इस बिजनेस को बड़े स्तर पर करने का है तो आपको सबसे पहले इसके लिए लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन करवा लेना चाहिए. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से हो सकती है. रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद आप इस बिजनेस को कितने भी बड़े लेवल पर स्टार्ट कर सकते हैं.

  • पूजा सामग्री बिजनेस के लिए मार्केटिंग स्ट्रेटजी (Marketing strategy)

पूजा सामग्री के बिजनेस को शुरुआत में पॉपुलर करने के लिए आपको ऐसे दुकानदारों को टारगेट करना होगा. जो गांव या कस्बों में दुकान चलाते हैं और उनकी सेलिंग भी ठीक-ठाक है क्योंकि शुरुआत में आपके लिए मार्केटिंग (Marketing strategy) करना मुश्किल होगा. खासकर पैसे की वजह से आपके लिए दिक्कत खड़ी करेगा. लेकिन जब आप छोटे दुकानदारों को टारगेट करेंगे तो आप छोटे लेवल पर इस बिजनेस की पहुंच बना पाएंगे. इसके साथ ही धीरे-धीरे आप इस बिजनेस को बड़े लेवल पर ले जा पाएंगे,  साथ ही आज के समय में तो सोशल मीडिया (Social media marketing) के जरिए भी इसकी मार्केटिंग कर सकते हैं. सोशल मीडिया पर किसी भी प्रोडक्ट की मार्केटिंग करना बेहद आसान है.

  • पूजा सामग्री बिजनेस में कितनी करनी होगी इन्वेस्टमेंट

किसी भी बिजनेस की रीढ़ की हड्डी इन्वेस्टमेंट (Investment) होती है. इन्वेस्टमेंट के दम पर ही पता चलता है कि बिजनेस कहां तक ग्रोथ करेगा और कब बिजनेस को सफलता मिलेगी. इसीलिए एक ब्लूप्रिंट तैयार कर लें. जिसमें यह निर्धारित होना चाहिए कि आप इस बिज़नेस में कितने पैसे इन्वेस्ट करना चाहते हैं. आमतौर पर इस बिजनेस को 50 हजार से लेकर एक लाख के बीच में स्टार्ट किया जा सकता है हालांकि, जब आप इस बिजनेस को बड़े लेवल पर शुरू करेंगे तो आपको ज्यादा रकम खर्च करनी पड़ेगी.

  • यह चीज भी निभाएगी की महत्वपूर्ण भूमिका

पूजा सामग्री के बिजनेस में सोशल मीडिया महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. सोशल मीडिया के जरिए आपका कई सारे काम कर सकते हैं. वहीं दूसरी चीज इसमें मेन पावर की भी है. आपको कई लोगों की जरूरत पड़ेगी. जो इस बिजनेस में आपका साथ देंगे हालांकि, अगर आपके घर में ऐसे लोग मौजूद हैं. जो इस बिजनेस में आपका साथ दे सकते हैं तो यह आपके बिजनेस के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

Also Read: Set the 3D live wallpaper on your phone using Wave Live Wallpaper Maker 3d App In Hindi

  • मुनाफा आमदनी कितनी हो सकती है

किसी भी Business में आमदनी भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. इसीलिए बिजनेस में एंट्री लेने से पहले मोटा माटी यह भी हिसाब लगा लेना चाहिए कि हम इस बिजनेस से कितनी कमाई कर सकते हैं. बता दें कि, इस बिजनेस से कमाई का कोई फिक्स आंकड़ा तो नहीं है लेकिन आप इस बिजनेस के जरिए 50 से 60 हज़ार मंथली आसानी से कमा सकते हैं. डिपेंड करता है कि आप अपने प्रोडक्ट की कितनी कीमत रख रहे हैं.

उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी और आप पूजा सामग्री के बिजनेस के बारे में विस्तार से जान गए होंगे.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *