Podcast क्या है , Podcast से पैसे कैसे कमाए ?? जानिए हिंदी में पूरी जानकारी

Main
13 Min Read

Podcast kya hai ?? Podcast se paise kaise kamaye ?? इसके ऊपर बात करने से पहले आपको Podcast के बारेमें थोड़ा जान लेना चाहिए । आज बी बोहोत सारे ऐसे मेरे दोस्त है जिन्हे पॉडकास्ट के बारेमें ज्यादा कुछ पता नहीं है ।

बात करू  podcast की तो भारत में इसका प्रचलन ज्यादा नहीं हो रहा है जिसके वजह से लोगों इसके ऊपर ज्यादा पता नहीं है । पर बहार के देशों में इसका इस्तमाल बोहोत ज्यादा हो रहा है ।

अभी भारत में धीरे धीरे लोग इसके बारेमिन जान रहे है , podcast के बारेमें । आपको पता होगा जहाँ कॉम्पिटिशन काम है वहां आपको जल्दी और ज्यादा पैसा कमाने का मौका मिलता है ।

कुछ साल पहले Youtube में लोग उतना नहीं थे और कॉम्पिटिशन काम था और तब जिन लोगों ने बी स्टार्ट किये थे कहीं ना कहीं वो सब आज अच्छा खासा पैसा कमा रहे है ।

ठीक उसी तरह अगर आप अभी जब नया नया Podcast popular हो रहा है भारत में अगर आप इसके ऊपर काम करते है तो आपको आसानी से आपको कुछ ही महीने में अच्छा खासा पैसा कमाने का मौका मिल जायेगा ।

धीरे धीरे पॉडकास्ट में बी कॉम्पिटिशन बढ़ेगा भारत में । अभी भारत में बोहोत सारे लोग अपना पॉडकास्ट सुरु कर रहे है । जैसी एक वेबसाइट है afeais.com ये लोगों को पॉडकास्ट के जरिये AIS का प्रेपैरातिओं  करवाते है । ऐसे बोहोत है Spotify में जायेगे भारत के लोग जो अपना पॉडकास्ट चला रहे है ।

अभी आप सोच रहे है Podcast क्या है  आखिर और  Podcast से पैसे कैसे कमाए ?? जी हाँ हम आज इन्ही सारी चीजों के ऊपर बात करेंगे ।

Podcast kya hai ? Podcast se paise kaise kamaye ??

तो स्वागत है आप सभी का हमारे वेबसाइट के और एक नए पोस्ट में हम आज आपको Podcast kya hai ?? Podcast se paise kaise kamaye ?? इसके ऊपर बतायेगे । चलिए बिना समय गाबए आगे बढ़ते है ।

Podcast kya hai ??

एक लाइन में अगर इसका उत्तर कहा जाये तो Podcast एक audio format जानकारी देने वाले प्रकिया है । यानि जैसे पहले के जवने में रेडियो काम कर रहा था ठीक उसी तरह ।

जैसे पहले के जवने में लोग रेडियो सुते थे और वहां से सरा जानकारी लेते थे , ठीक उसी तरह आज के समय में आप बी रेडियो की तरह सुनोगे ऑडियो को ।

जैसे रेडियो पे अत था गाना से लेके न्यूज़ , सिक्ष्या , देश बिदेस का खबर ऐसे बोहोत जैसे आप मोबाइल में दिए गए FM.Radio सुनते है ठीक उसी तरह ।

Podcast बी Youtube के जैसे काम करता है youtube में आप अपना चेहरा दिखते हो और Podcast में अपना चेहरा नहीं दिखते हो ।

अभी थोड़ा सा जान लेते है क्या Podcast चलेगा आगे जाके ?? तो यहाँ में आपको बता दू की जी हाँ चलेगा , क्यों की लोगों के पास उतना हमेसा संसय नहीं होता है की वो हमेसा Youtube पे जाके देख या और कही जगह से जाके नए चीजों को सिख सके इसीलिए आनेवाले दिनों में लोग सुन ना पसंद करेंगे ।

आप podcast को अपने मोबाइल में सुन सकते है , इसके लिए कुछ एप्लीकेशन एते है उन्हें बस अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना है  , जैस की Spotify , khabri ेट्स।

असा करते है अभी आपकों पता चल गया होगा Podcast kya hai ??

Podcast कैसे सुरु करे ??

Podcast kya hai ? Podcast se paise kaise kamaye ?
Podcast kya hai ? Podcast se paise kaise kamaye ?

जैसे की आपको पहले बता दिया है की Podcast एक audio format  है जैसे कोई गाना की तरह , तो आपको Podcast बनाने केलिए आपको कही न कहीं एक अच्छा mic की जरुरत होगी जिसे आपकी ऑडियो अच्छी आये ।

आप ऑनलाइन से सस्ते दाम से 1,000 के अंदर में एते है बोहोत सरे mic जिसे आप खरीद के एक Profesonal पॉडकास्ट बना सकते है ।

अगर आपके पास पैसा नहीं है तो आप आराम से अपना  एंड्राइड मोबाइल से रिकॉर्डिंग कर सकते है । जिसके लिए एक आप अत है आपको Playstore में मिल जायेगा नाम है उसका Recforge.apk .

इसमें आपको आपका background के नॉइज़ काम करने का फीचर मिल जाता है जो की बोफोट अच्छा फीचर है ।

सबसे पहले आप जिन चीजों में आपका नॉलेज है या कोई एक्सपीरियंस है उसी के ऊपर आपको पहले अपना Podcast को रिकॉर्डिंग कर लेना है , फिर आपको Podcast डाले  जाने वाली प्लेटफार्म में जाके अपना पॉडकास्ट अपलोड करना होगा ।

अगर बात करू Podcast डाले  जाने वाली प्लेटफार्म की तो ऐस बोहोत से प्लेटफार्म आते है , आपको जो सही लगे वाहा  पे जाके आप अपना Podcast Upload कर सकते है , जैसे की Podbean , Speaker , Anchor । मेरे हिसाब से Anchor बेस्ट है यहाँ अपलोड करने से आटोमेटिक सारे Podcast प्लेटफार्म में अपलोड कर लेता है ।

अगर आप सुरुवात करना चाहते है अपना पॉडकास्ट में आपको सुग्गेस्ट करुगा की आप Khabri आप  डाउनलोड कीजिये Playstore से वहां हमारे भारत के बोहोत लोग अपना पॉडकास्ट चला रहे है , वहां आपको बोहोत सरे कांटेस्ट देखने केलिए मिल जायेगे उनमे आप हिस्सा लेके पैसा कमा सकते है ।

तो आप इन्ही साड़ी तरीके से आप अपना खुदका radio station यानि Podcast बना सकते है और इन सरे apps के जरिये लोगों के पास पहचेगा ।

Podcast se paise kaise kamaye ??

जैसे Youtube में होता है ठीक उसी तरह Podcast में आपको पहले listener इक्कठा करके आपको आपका Listen टाइम बढ़ाना है ।

जैसे जैसे आपका listien टाइम बढ़ेगा आपको धीरे धीरे बोहोत सारे बड़े बड़े brand आपको approch करेंगे उनके प्रमोशन केलिए जिसके जरिये आप ढेर सारा पैसा कमा सकते हो ।

यहाँ आप 1000hr listen होने आप 25 dollar तक चार्ज कर सकते हो । 25 डॉलर कोई छोटी बात नहीं है , जैस जैसे आपका ग्रोथ होगा और listen टाइम बढ़ेगा आप उसी हिसाब से पैसा कामना सुरु कर दगे ।

यूट्यूब में एक मैहने में लाखों का वाच टाइम अत है मान लीजिये आपके पॉडकास्ट पे अगर 20,000hr का लिसेन टाइम होता है तो आप मिनिमम 25 डॉलर के हिसाब से चार्ज करते है तो आपकी टोटल इनकम 500 डॉलर यानि indian रूपीस में करीब 35,000 हो रहा है ।

अभी के टाइम में भारत में उतना कॉम्पिटिशन नहीं है जिसके वजह से आपको जल्दी और ज्यादा पैसा कमाने का मौका मिल सकता है । इसका मतलब ये नहीं की आप रातो रात  अपना पॉडकास्ट सुरु किये और आप पैसा कामना सुरु कर देगा ऐसा बिलकुल नहीं है , कही न कही आपको मेहनत  करना ही होगा ।

पर यहाँ बी आपको म्हणत करना होगा जैसे की बाकी प्लेटफार्म में लोग काम कर रहे है , ठीक उसी तरह आपको रोज इसके ऊपर काम करना होगा ।

अगर आपका पॉडकास्ट सही चल रहा है तो कुछ महीने बाद आपका एक फैन बेस बन जायेगा जिसके मदद से आप पॉडकास्ट के जरिये Affiliate Marketing कर सकते है । क्यों की आपका फैन बेस आपको फॉलो करेंगे , आप अपने पॉडकास्ट के बिच में आप कोई बी प्रोडक्ट को प्रमोट करके उन्हें आप आराम से बेच सकते है ।

इसके अलावा बोहोत सारे चीजें कर सकते हो जब आपका फैन बेस बन जाये आप कोई बी फिल्म को प्रमोट कर सकते हो ऐसे और बी बोहोत सरे चीज करके आप पैसा कमा सकते हो ।

Podcast के फायदे

Podcast kya hai ? Podcast se paise kaise kamaye
Podcast kya hai ? Podcast se paise kaise kamaye

सबसे पहले तो आपको एक अपना brand बना सकते हो । और आप उसी ब्रांड के जरिये बोहोत कुछ काम कर सकते हो जैसे की आप अपने फैन बेस को बाकि जगह पे ले सकते हो जैसे अगर आपका वेबसाइट है तो वहां ले सकते हो अगर आपका यूट्यूब चैनल है त आप वह ले सकते हो ।

आप अपना traffic यहाँ से वहां करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो । अगर आप कोई एजुकेशन वाला पॉडकास्ट कर रहे है तो वहां आप आराम से सुसक्रिब्शन वाला प्लान कर के हर महीना आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो ।

मन लीजिये आपका कोई eductaion का पॉडकास्ट है वहां आप महीने को 100 रूपया रखे हो और आपके listener है 500 तो आप आराम से हर महीना 50,000 तक पैसा कमा सकते हो ।

अगर आप कोई वेबसाइट या अपना कोई ब्लॉग चला रहे है तब बी आप अपना पॉडकास्ट का फायदा ले सकते हो । Wordpress में एक Plugin आता है Seriously Simple Podcasting Plugin जिसे इस्तमाल करके आप अपना ब्लॉग पे Podcast कर सकते है ।

इसमें आपके सारे audio फाइल आपके Hosting में जाके save होगी। आप पॉडकास्ट के जरिये अपना ट्रैफिक अपने वेबसाइट पे भेज सकते है और Adsense के जरिये पैसा कमा सकते है ।

Podcast को सफल बनाने केलिए कुछ Tips

अगर आप निर्णय ले लिए है पॉडकास्ट सुरु करने का तो कुछ tips आपके लिए है जो आपको podcast के क्यारिअर में आपको मदद करेगी ।

  • आपको अपना पॉडकास्ट को हमें funny बनके रखना है ताकि लोगों को सुनने केलिए मन करे ।
  • हो सके तो आप अपने पॉडकास्ट में 2 लोग मिलके बात करें ताकि सामने वाले को बोर ना लगे ।
  • आपको हमेसा सामने वाले यानि Listener के हिसाब से पॉडकास्ट बनाना है जो उनको सुनने केलिए सही लगे , आप ये सब सवाल पूछ के उनसे पता कर सकते हो आपका listener को क्या पसंद है ।
  • आप अपने पॉडकास्ट में इंटरव्यू कर सकते है दूसरे लोगों का , जो की सबको पसंद है इंटरव्यू सुनने का ।
  • हमेसा संत जगह में रिकॉर्डिंग करे ।
  • background में हमेसा कुछ अच्छा लगने वाली music डेल ।
  • कोसिस कीजिये गरम पानी पिने की इसे आपकी गाला से आवास सही से आएगा ।

आखरी सब्द

असा करते है आपको हम सही से बता पाए Podcast kya hai ? Podcast se paise kaise kamaye??  और इसके ऊपर हमने और बी बोहोत सरे tips आपको दिए ।

आगर आपको अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों को share कीजिये और comment पे अपना राय जरूर दीजिये गए , धन्यबाद .

Share This Article
Avatar photo
By Main
Follow:
I am a professional Blogger and a Digital Marketer since a month ago, I believe in first Learning then remove "L" from Learning. That's all about me.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *