pan card apply online kaise kare जानिए हिंदी में पूरी जानकारी | Gethindi.net

Main
6 Min Read

pan card apply online kaise kare जानने से पहले आप सभी का स्वागत हमारे और एक नए पोस्ट में । आपको पता होगा दुनिया बोहोत तेजी से बदल रही हे और समय के हिसाब से तौर तरीके बी बदल रही हे । और धीरे धीरे दुनिया Digital हो रही हे ।

और हमारा भारत सर्कार इसके ऊपर ज्यादा ध्यान दे रही हे और आज के समय में सर्कार ने ऐसे Digital माध्यम निकले हे की हमारे सरकारी कर्मचारी के काम को track कर सकते हे । इसीलिए हमें बी Digital होना पड़ेगा । बात करते हे PAN Card जिसका पूरा नाम हे Permanet Account Number आज के समय में सबके होना बोहोत जरुरी हे ।

सरकार ने नियम बना दिए हे की कोई बी अगर बैंक में जाके अकाउंट खोलने की सोचता हे तो उसे कहीं न कहीं PAN Card देना अनिबर्य हे । और इनकम टैक्स रेतुर्न फाइल करने केलिए या 50,000 से ज्यादा पैसा आपको बैंक से ुटजाने केलिओए आपको PAN Card कि जरुरत होगी ।

अगर आपका अभीतक PAN Card नहीं हे तो घबराने की कोई बात नहीं हम आज इसी पोस्ट में आपको बताएँगे की कैसे आप घर बैठे pan card apply online kaise kare कर सकते हो । चलिए बिना देरी करते हुए जानते हे pan card apply online kaise kare गए ।pan card apply online kaise kare

PAN Card आबेदन केलिए कुछ जरुरी Document

PAN Card आबेदन करने से पहले आपको भारत सरकार की Official Website PAN Service Unit पे आपको जाना होगा और वहां जाके आपको अपनी डिटेल्स जैसे की आपकी पहचान पत्र , अड्रेस प्रूफ , जन्मतिथि प्रमाण पत्र और passport size फोटो लगेगी । आपको निचे सारे चीजें मिल जाएगी हर जगह से आपको एक एक डॉक्यूमेंट का स्कैन कॉपी आपके पास होना चाहिए ऑनलाइन में आबेदन करने केलिए

 1। पहचान पत्र

पैन कार्ड अप्लाई केलिया आप ईनमसे किसी एक का इस्तमाल कर सकते हे

भारत सरकार के द्वारा जारी किया गया Adhar Card

  • Voter ID Card
  • Driving License
  • Passport
  • Ration Card
  • Penson Card

2। Adress Proof

  • भारत सरकार के द्वारा जारी किया गया Adhar Card
  • Voter ID Card
  • Driving License
  • Passport
  • Ration Card
  • Penson Card
  • पोस्ट ऑफिस पासबुक
  • बैंक पासबुक
  • जमीं की रेजिस्टशन
  • बिजली की बिल
  • पानी की बिल
  • गैस की बिल

अगर आपके पास इनमे से कुछ बी नहीं हे तो आप एक काम कर सकते हे आप अपने ग्राम पंचायत में जाके आप अपने सरपंच से लिखा के ल सकते हे अपना अड्रेस और वो अड्रेस प्रूफ की तरह काम करेगा ।

3। जन्मतिथि प्रमाण पत्र

इनमे से आप किसी एक डॉक्यूमेंट को आप जन्मतिथि प्रमाण पत्र के रूप से ले सकते हे

  • नगर नियम द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र
  • पैंसों पेमेंट आर्डर
  • आपका स्कूल सर्टफिकेटे ( चाहे आप कितना बी पढ़े हो चलेगा )
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस

4। Photo

आपको आखिर में आपकी फोटो चाहिए ऑनलाइन में अप्लाई करने केलिए ।

????Sarathi portal se Online driving licence कैसे निकले जानिए हिंदी में

pan card apply online kaise kare ( how to apply PAN Card online in Hindi )

Step 1 : आपको भारत सरकार की Official website पे जाना होगा Click Here to go to Website

Step 2 : आपके सामने आने वाली सरे प्रोसेस को फोलोव करे और सही से भरिये फॉर्म को , अगर आपको कुछ जानना हे इसके बारेमे कैसे फॉर्म को भरा जाये तो तो आप डेमो देख सकते हे

Step 3 : जब आप फॉर्म फिलोव करने जायेंगे आपके सामने दिखे AO code , इसके बारेमें अगर आपको पता नहीं हे तो आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के हेल्पलाइन नंबर  को कॉल कर के जान सकते हे इसके वारेमें ।

Step 4 : आखिर में एक चीज ध्यान रखिये जिन जिन डॉक्यूमेंट को आप सबमिट करने वाले हे फॉर्म में आपको वो सब सेलेक्ट करके िप्लोड करना हे ।

फिर आप apply  करने के बाद आपको आपके नजदीकी इनकम टैक्स ऑफिस में जाके आपको आपकी एप्लीकेशन को देना होगा , ये सब करने के बाद कुछ दिनों में आपके द्वारा दी गयी अड्रेस पे आपका PAN Card पहंच जायेगा ।

Conclusion

 

आपको पूरी प्रक्रिया बता दिया हे pan card apply online kaise kare , उम्मीद करते हे आपको हम अच्छे से बतादिये अगर आपको कुछ सवाल हे तो आप हमें कमेंट कीजिये हम आपको आपका मदद करने केलिए जरूर कोसिस करेंगे बाकि रहा आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी कमेंट में जरूर बताना , धन्याबाद ।

Share This Article
Avatar photo
By Main
Follow:
I am a professional Blogger and a Digital Marketer since a month ago, I believe in first Learning then remove "L" from Learning. That's all about me.
2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *