How To Earn Lakh Ruppes In A Month By Rangoli Business In Hindi

Editorial Staff
8 Min Read
How To Earn Lakh Ruppes In A Month By Rangoli Business In Hindi

How to start Rangoli business: दोस्तों आज के समय में घर को सजाने की चाहत हर कोई रखता है, खासकर जब कोई फेस्टिवल नजदीक होता है तो ये चाहत और भी बढ़ जाती है. घर को सजाने के लिए अनेकों तरीकों के बारे में आप जानते होंगे लेकिन आज हम आपको एक ऐसे व्यवसाय के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं. जिसके दम पर किसी भी त्योहार के आस पास अच्छी खासी कमाई की जा सकती है.

Also Read: Identify and Block Spam calls using the Phone By Google App In Hindi

हर कोई जानता है कि त्योहारों पर घर सजाने के लिए लोग तरह तरह के काम करते हैं. वहीं इन्हीं में से एक घर में रंगोली (Rangoli) बनाना भी है तो चलिए आपको बता देते हैं कि आप कम बज़ट में रंगोली का व्यापार (Rangoli business) कैसे शुरू कर सकते हैं. अक्सर ये सवाल पूछा जाता है कि How to start Rangoli business यानि रंगोली का बिजनेस कैसे शुरु करें, इस आर्टिकल को पढ़कर आप इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी हासिल कर सकेंगे तो चलिए जान लेते हैं इसकी डिटेल जानकारी.

Rangoli business के लिए कार्य योजना

किसी भी व्यापार में कदम रखने से पहले उसके बारे में सारे पहलुओं को जानना बहुत जरुरी होता है. बिना रिसर्च और कार्य योजना के ये काम करना रिस्की भी हो सकता है. इसलिए जानकारों से Rangoli business के बारे में हमें सब कुछ परख लेना चाहिए. इसमें से मुख्य तौर पर मार्केट में उस वस्तू की जरुरत देखनी है. जिस पर हम बिजनेस करने की प्लानिंग कर रहे हैं. इसे शुरू करने से बाजार के दोनों पक्षों को समझना होगा. जिसमें वे लोग भी शामिल होंगे, जो किसी त्यौहार पर रंगोली जरुर बनाते हैं, वहीं दूसरी तरफ उन लोगों से राय लेनी चाहिए. जो रंगोली बनाना पसंद नहीं करते हैं, साथ ही उनसे इसकी वजह भी जानने की कोशिश करें.

Also Read: Translate any sentence anywhere using the Hi Translate Chat Translator App

Rangoli business के जरुरी चीजें

  • कच्चा माल

किसी भी व्यवसाय में कच्चे माल का सबसे अहम रोल होता है. इसलिए जरुरी है कि उसमें एंट्री करने से पहले ये जान लें कि कच्चे माल के लिए कौन से विकल्प हमारे सामने उपलब्ध हैं. इसके बारे में आप ऐसे बाजारों का चयन कर सकते हैं, जहां पर Rangoli बनाने का समान होल सेल में मिलता हो. कच्चे माल के साथ ही हमें मिक्सिंग करने वाली मशीन भी चाहिए होगी. इसके लिए कोशिश करें कोई पुरानी मशीन आपके हाथ लग जाए बशर्ते उसकी कंडीशन ठीक ठाक हो. शुरुआत में नई मिक्सिंग मशीन में बहुत पैसा इनवेस्ट करना पड़ेगा.

  • बनाने की प्रोसेस

कच्चा माल की सेटिंग करने के बाद बारी अब इसे बनाने की आती है. कच्चे माल से रंगोली तैयार करने के लिए आप बाजार से थोक के रेट में पेपर्स खरीद सकते हैं. इन पेपर्स पर कई तरह तरह के डिजाइन दिए जाते हैं और उन डिजाइनो के अनुसार ही आप अपने डिजाइन तैयार कर सकते हैं. इस प्रकार के डिजाइन शादियों में लोगों के द्वारा खूब पसंद किए जाते हैं. आकर्षक डिजाइन वाले इन रंगोलीओं की कीमत भी मार्केट में ठीक-ठाक मिलती है.

  • रंगोली के बिजनेस के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

वर्तमान समय में स्टार्टअप्स का दौर चल रहा है, ऐसे में बिना लाइसेंस और पंजीकरण के कोई भी काम करना रिस्की साबित हो सकता है, इसीलिए आपको इस व्यवसाय को करने से पहले तरीके से लाइसेंस और पंजीकरण करवा लेना चाहिए, हालांकि आपको साथ ही बताते चलें यह एक ऐसा व्यवसाय है. जिसको बिना पंजीकरण और लाइसेंस के भी किया जा सकता है.

  • Rangoli business के लिए मार्केटिंग स्ट्रेटजी

किसी भी बिजनेस की नींव रखने से पहले उसका मोटा माटी मसौदा आम भाषा में कहें तो एक ब्लूप्रिंट हमारे पास होना चाहिए. जिस पर काम में लगने वाले खर्चे सहित सारे खर्चों का हिसाब किताब होना चाहिए. ऐसे में बिजनेस को तरक्की पर ले जाने के लिए मार्केटिंग स्ट्रेटजी (Marketing strategy) भी काफी मायने रखती है इसीलिए इस बिजनेस में एंट्री करने से पहले एक खास कार्य योजना तैयार कर लेनी चाहिए. रंगोली बिजनेस को विस्तार देने के लिए आप इसकी मार्केटिंग सोशल मीडिया कैंपेन के जरिए कर सकते हैं, साथ ही तमाम सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर किसी यूनिक नाम से अकाउंट बना सकते हैं और उन पर रंगोलीओं की तस्वीर शेयर करके लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं.

  • पैकेजिंग के लिए बनाए खास रणनीति

आज के समय में किसी भी प्रोडक्ट को जनता के बीच पॉपुलर करने में सबसे अहम रोल पैकेजिंग का होता है दूसरे नंबर पर क्वालिटी का आता है क्योंकि आज के समय में अधिकतर लोग ऐसे सामान खरीदना पसंद करते हैं. जो देखने में अट्रैक्टिव लगते हैं. अट्रैक्टिव मतलब पैकिंग से है यानी जिस प्रोडक्ट की पैकिंग चमकदार होगी. उसको लोग ज्यादा खरीदेंगे इसीलिए आपको रंगोली की पैकिंग कर खास ध्यान देना है. इसके लिए आप कोई डिजाइन तैयार करवा सकते हैं और उसी के अनुसार पैकिंग के लिए पैकेट बनवा सकते हैं.

  • कितनी लगेगी लागत

इस बिजनेस को आप गांव शहर या कस्बे में शुरू कर सकते हैं. इसमें लागत आप की क्षमता पर निर्भर करती है हालांकि, आमतौर पर इस बिजनेस को 50 से 60,000 हज़ार में शुरू किया जा सकता है, क्योंकि इस बिजनेस को स्टार्ट करने में आपको एक मिक्सिंग मशीन के अलावा थोड़ा बहुत थोक का सामान चाहिए होता है.

Also Read: The Way To Start Sweet Shop Business in Hindi

रंगोली के बिजनेस में आमदनी

आमतौर पर जब कोई इस बिजनेस को स्टार्ट करता है तो शुरुआत में उसको कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है हालांकि, धीरे-धीरे जब लोग उसके प्रोडक्ट को पसंद करते हैं तो यह बिजनेस भी रफ्तार पकड़ लेता है, बता दें कि, रंगोली के बिजनेस Rangoli business से आप हर महीने लाखों की कमाई कर सकते हैं.

यह आपके प्रोडक्ट और उसकी कीमत पर निर्भर करता है इसकी नॉर्मल कीमत 100 से लेकर 200 रूपये तक हो सकती है. यह डिपेंड करता है कि आप महीने में कितनी सेल कर रहे हैं. इसके लिए आपको छोटे दुकानदारों को टारगेट करना चाहिए. उम्मीद करते हैं आपको रंगोली के बिजनेस Rangoli business के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो गई होगी.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *