Dark Web kya hai और डार्क वेब कैसे काम करता है जानिए हिंदी में 

Main
17 Min Read

हम सभी लोग आज के समय में हर दिन इंटनेट का इस्तमाल करते है फिर बी क्या अपने dark web के बरमें सुना है, क्या आप dark web kya hai जानते है । अगर आप नहीं जानते है और पहली बार इसी सब्द से परिचित हो रहे है तो हम आज इसके बारेमें आज इसी ब्लॉग पोस्ट में बात करेने वाले है ।

आपको तो पता ही होगा हमारे देश में जबसे jio आया है 2016 के बाद इंटरनेट की दुनिया में एक क्रांति आया हुआ है, इंटरनेट सस्ता हो गया है और लोग ज्यादा से ज्यादा इंटनेट का इस्तमाल करना सुरु कर दिए थे और आज के समय में लगभग आधे से अधिक लोग इंटरनेट पे समय बिताते है ।

आप में से बोहोत लोग होंगे जो की बोहोत समय internet surfing यानि इंटरनेट इस्तमाल करते होंगे और आपको ये लगता होगा सायद अपने कभी ना कही ये सोचे होंगे की आपको इंटनेट के बेरेमें बोहोत कुछ जानते है, आपको बाटाडू की एक वक्त मेरा बी ऐसा घमंड था पर पर हकीकत में ऐसा नहीं है ।

हम जो चीजे देख पाते है या इंटरनेट जो बी चीजें हम access कर सकते है कहीं ना कहीं वो सब surface web में होता है । deep web वो होता है जो हम लोगों को search engine में दिखाई नहीं देती है मगर हम चाहे तो उनसब को देख सकते है ID और पासवर्ड देके ।

जैसे की अपने अपना एक photo को facebook पे डेल और public कर दिए तो ये आपका surface web में चला जाता है और अगर आप private कर देते है तो वो कही बी search engine में दिखाई नहीं देगी और वो sirf आपको ही दिखाई देगी ये होता है deep web .

आपको सायद जानकर थोड़ा अजीब और आपको अबिस्वसनीय लग सकता है आप और में यानि जो बी लोग इंटनेट इस्तमाल करते है, हम सारे लोग internet का सिर्फ हम 4 % ही इस्तमाल करते है ।

आपको ये जानके थोड़ा अजीब लग सकता है पर ऐसा ही है,  अपने कोई बी चीज खोजने केलिए जो सर्च इंजन इस्तमाल करते है चाहे वो Google , Yahoo , being जो बी हो ये सारे search engine कहीं ना कहीं इंटरनेट का 4% ही कवर करते है पुरे इंटरनेट की और बाकि को नहीं कर पाते है ।

तो आप यहाँ से अंदाज लगा सकते है की इंटरनेट कितना बड़ा है, और बाकि के 96% जो है उसको कहीं ना कहीं एक आदमी छह कर बी access नहीं कर सकता है ।

ये जो हिंसा 96% में आता है कहीं ना कहीं वो इंटरनेट के दुनिये में dark web के नाम से परिचित है, जहाँ पे सारे illegals काम होता है जैसे की online dugs selling से लेके pornography , हतियार की बिक्री और बी भयानक चीज वहा पे होता है ।

जो की एक आदमी को बोहोत नुक्सान पचा सकती है जिसके वजह से आम आदमी उसके बारेमें जनता बी नहीं है और उसे जिसके वजह से वो कभी से डार्क वेब खोलने के बारेमें सोचता बी नहीं है ।

इसके अलावा डार्क वेब सिर्फ illegal काम केलिए नहीं बल्कि बोहोत सारे हमारे हिट में इस्तमाल होता है और हमारे लिए बोहोत फायदे मंद बी होता है, अगर आपको डार्क वेब क्या है इसके ऊपर और ज्यादा जानना है तो आप हमारे साथ जुड़े रहिये ।

Internet के प्रकार

आपको dark web या dark net के बारेमें जानने से पहले आपको जानना होगा की internet कितने प्रकार के है । मुख्यरूप से इंटरनेट 3 प्रकार के होता है जैसे की

  1. Surface web
  2. Deep web
  3. Dark web

Surface web

हम जो इस्तमाल करते है रोज के जिंदगी में वो कहीं ना कहीं surface web होता है, यानि जहाँ search engine काम करती है facebook जिसे बड़े बड़े कंपनी काम करती है । ये टोटल इंटरनेट का 4% होता है । इसमें एक नार्मल इंसान सरफेस web को बड़ी आसानी से इस्तमाल कर सकता है ।

Deep web

डीप वेब बी नॉमल लोगों केलिए होता है पर इसमें कुछ चीजें सिर्फ गिने चुने लोग ही इस्तमाल कर सकते है । इसका अगर उदाहरण दू तो deep web का ज्यादातर बैंक में काम करने वाले कर्मचारी इस्तमाल करते है ।

उनके डाटा बहार ना जाये इसीलिए, ये एक तरह का सही बी होता ही । उन्ही सारे जानकारी को बैंक में काम करने वाले कर्मचारी ही इस्तमाल कर सकते है ।इनसब डाटा को google या search engine index नहीं कर पाती है ।

deep web का इस्तमाल sarkar बी करती है अपना डाटा को सुरक्षित रखने केलिए । क्यों की इसमें दर नहीं रहता है डाटा चोरी होने का । ये सब डाटा highly incrypted होक रहती है जिसे sirf password देने से ही आप देख सकते हो

Dark web

या होता है internet का एक काला हिंसा जो की 96% लोग इसके बारेमें न ज्यादा जानते है ना इसे कभी इस्तमाल किया है । इसको इस्तमाल करना बोहोत risky होता है और ये एक black market होता है, जहाँ हमेसा रिस्क होता है अपनी data खोने का ।

अगर हम dark web क्या होता है और डार्क वेब काम कैसे करता इन्ही साड़ी चीजों के बारेमें और गहराई से बात करेंगे जुड़े रहिये हमारे साथ ।

Dark Web kya hai – Darknet क्या है

Dark web यानि हम उसे डार्क नेट बी कहते है जो की सर्च इंजन के द्वारा कभी बी index नहीं होता है search engine में । ये हिस्से में कोई बी सर्च इंजन को अल्लोव नहीं होता है की वो वहां जाके कोई बी डाटा को ले पाए ।

Research के द्वारा पता चल गया है की जो हम साधारण लोग इस्तमाल करते है वो इंटरनेट वो पुरे इंटरनेट का केबल 4% है और बाकि का हिंसा सब डार्क वेब में  जाता है ।

dark web इसके नाम से आपको पता चल रहा होगा की ये एक गैरकानूनी चीज है । डार्क वेब को इस्तमाल करना बिलकुल ही illegal है । इसमें जितने बी काम होता है कहीं ना कहीं सारे के सारे illegal काम होते है ।

इसमें बोहोत सारे वेबसीटे है और वो आज बी चल रही है पर इन वेबसाइट कभी बी आपको search engine में दिकहि नहीं देगी । इन सारे वेबसीटे ने अपने IP address को सर्च इंजन को ब्लॉक करके रखे है ।

अगर आपको dark net इस्तमाल करना है तो आपको बोहोत सारे सबधाणी बरतनी होगी क्युकी ये illegal होता है जिसके वजह से आप परेशानी में पद सकते हो ।

dark net को इस्तमाल करने केलिए आपको बोहोत सारे टूल का इस्तमाल करना होगा जैसे की Tor Browser और I2p . डार्क नेट इस्तमाल करते वक्त आपको आपकी anonymous रहना हॉट है ताकि आपकी identy बहार ना ए ।

आप इसमें अंदाज लगा सकते है कितना खतरनाक होता है डार्क नेट इसमें आपकी identy अगर किसीको पता चल जाये तो आपको दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है ।

dark net को आप एक internet का एक बोहोत बड़ा black market कहा जाता है बोलै जाता है इसमें आपको हर वो चीज जो आपको चाहिए मिल सकता है चाहे आप कुछ बी चाहिए । आप इसे अंदाज लगा सकते है की कितना खतरनाक है ।

Dark Net Market क्या है?

आपको हमने बया दिया है की dark web कितना खतरनाक है, इसमें आपको क्या क्या मिल सख्त है ठीक उसी तरह ये बी एक डार्क वेब का मार्किट है जहाँ आपको हर वो चीज जो सरकार अनुमति नहीं देता है यहाँ मिल जाते है ।

जैसे की Guns , Drugs , Child Pornography , Bomb इत्यादि साथ साथ आपको बोहोत सारे illegal चीजें जैसे की Credit Card नंबर Netflix hack और वहां आपको बोहोत सारे software मिल सकती है जहाँ आप आराम से किसीबी computer या internet से चलने वाली चीजों को hack कर सकते है ।

डार्क नेट में अगर कोई काम करता है या कोई वहां कुछ बी चीजों का लें दें करता है तो आपको वहां अपनी पहचान छुपके रखना होता है ताकि अगर आपकी पहचान लोगों को पता चल जाता है वो आपकी bank account तक hack कर सकते है ।

Dark Web काम कैसे करता है

जैसे हमारे साधारण वेबसीटे काम करते है उसी तरह की dark web की वेबसीटे बिलकुल काम नहीं करता है यहाँ आप अपने नार्मल web browser जैस की Google Chrome , Firefrox , Opera मिनी इनसब से इन्ही सारे website को आप खोल नहीं सकते है ।

इन्ही सारे वेबसाइट को ओपन करने केलिए आपको dark web के साथ एक connection बनाना होगा तब जाके आप dark web के साथ जुड़ के उनके website को देख सकते है, उसके लिए कहीं ना कही आपको TOR नाम का एक browser आता है जिसके जरिये आप उन्ही सारे website को access कर सकते है ।

यहाँ आपको ध्यान देना है की जब बी आप अपने computer में tor browser Play Store करना जाये तो आपको कहीं ना कहीं tor के ओफ्फिसाइल वेबसाइट से है डाउनलोड करना है क्यों की बोहोत सारे fake browser बी मिलते है ।

यहाँ हमारा surface web की तरह आपको नार्मल वेबसीटे देखने केलिए नहीं मिलेगा वहां आपको थोड़े अलग niche के वेबसाइट मिलेंगे । वहां आपको सारे वेबसाइट .onion डोमेन etxtension इस्तमाल करते हुए देख पाओगे जो की higly encrypted होक रहता है ।

अभिओ आपके दिमाग में ये आता होगा की आप बस अपने मोबाइल में internet के साथ connect कर के आप dark web में घुस सकते है ऐसा बिलकुल नहीं है । इसके लिए आपको और बी बोहोत सारा चीज करना पड़ता है ।

सबसे पहले आपको एक VPN कोंनेकक्शन बनाना पड़ेगा आपकी कनेक्शन को secure करने केलिए और अपनी identy को छुपाने केलिए । क्यों की dark web में बोहोत सारे hackers हमेसा एक्टिव रहते है जिसके वजह से हमेसा दर रहता है की आपका personal डिटेल्स hack होने का ।

आपको फिर अपने सारे application को बंद करके tor ब्राउज़र को खोल के आप dark वेब का इस्तमाल कर सकते हो । जैसे हमारे लिए google है वहां आपके लिए एक gram search engine मिल जायेगा जो आपको मदद करेगी चीजों को ढूंढे केलिए ।

Dark web कैसे इस्तमाल करे कंप्यूटर में

हम आपको यहाँ आज computer में dark web access करने का तरीका बतायेगे आपको सही से फॉलो करना है ताकि आपको दिक्कत ना ए

Step 1: आपको सबसे पहले tor browser डाउनलोड कर लेना है official website पे जाके

Step 2: फिर आपको एक अच्छा VPN के साथ आपका कनेक्शन बनाना है जैसे की Nord VPN , Strong VPN , etc जो आपको सही लगे हो सके तो आप paid VPN इस्तमाल करे ।

Step 3: फिर अपनी computer की साड़ी चलने वाली software को बंद कर दीजिये, ताकि hacker आपकी detials track ना कर सके ।

Step 4: आपको अपना tor browser को कभी बी फुल स्क्रीन करके इस्तमाल करना नहीं है इसे hacker को hack करने में आसानी होती है

इनसब को पालन करते वक्त आपको और बी चीज ध्यान देना है जैसे की आप एक चीज अपने दिमाग रखिये को कभीभी आप कितना secure connection बनके काम कर रहे तब बी खतरा रहता है आपका कंप्यूटर हैक होने का ।

Dark web इस्तमाल करते वक्त कुछ धन देने वाली बातें

हमेसा आपको ध्यान रखना है की आपको डार्क वेब से नुक्सान बी पहच सकता है । इसे बचने एक ही रास्ता है आप अपने आप को dark web से दूर ही रखिये

यहाँ जब बी आप इस्तमाल करते है वहां बोहोत सारे ऐसे वेबसाइट होती है जो आपके कंप्यूटर में virus भेज देते है इस्तमाल करते वक्त जो आपको computer को स्लो कर देता है और साथ ही साथ आपके computer में जो बी डाटा है उसे वो ले बी सकता है ।

आपको अगर डार्क वेब इस्तमाल करना है तो आपको हमेसा आपके computer में antivirus डालके रखे अगर कुछ बी virus अत है तो आप उसे जल्द से जल्द detect कर सके और उसे डिलीट कर सके, हो सके आपको आपकी computer फॉर्मेट करना बी पड़े तो आपको कर लेना है ।

आपको पहले बी ऊपर में हमने बता दिया है की आप कभी बी अपने कंप्यूटर स्क्रीन को फुल ना करे यानि tor brwoser का screen को फुल करके इस्तमाल ना करे । फुल करते है तो बोहोत मौका रहता है hackers को अपने कंप्यूटर को हैक करने का ।

और एक चीज आपके डिवाइस में अगर webcam लगा हुआ है तो उसे निकल दे अगर आप laptop में इस्तमाल कर रहे हो तो आप अपने camera को कोई कपडा के जरिये धक् ले जिसके कारन हैकर अगर आपको webcam को हैक कर लेता है तो फिर बी आपकी छबि ना ले सके ।

आज अपने क्या सीखा

आज हमने इंटरनेट के तीन हिस्से के बारेमें बात की और खास करके हमने आज dark web kya hai इसके ऊपर हमने बिस्तर रूप से चर्चा की है अगर आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा है तो आप इसे अपने दोस्तों बिच में share जरूर कीजिये, धन्यबाद ।

TAGGED:
Share This Article
Avatar photo
By Main
Follow:
I am a professional Blogger and a Digital Marketer since a month ago, I believe in first Learning then remove "L" from Learning. That's all about me.
1 Comment
  • bahut hi ache se explain kra hai aapne is dark web kya hai ke post ko thanks for sharing this useful information

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *