(100% Work) Computer Typing Kaise Sikhe Keyword pe जानिए हिंदी में 

Main
8 Min Read

स्वागत है आप सभी को हमारे और एक शानदार ब्लॉग में आज हम बात करने वाले है computer typing kaise sikhe हिंदी में ।

सबसे पहले तो मेरे दोस्त जो इसे पढ़ रहे है वो कहीं ना कहीं ऐसा कोई फील्ड में है या फिर ऐसे फील्ड में घुसना चाहते है जहाँ उन्हें आगे चलके typing की बोहोत जरुरत होने वाली है ।

और वो इनसब में फील्ड में नए है जिसको वजह से आज उन्हें ये जरुरत हो रही है की typing सिखने का ।

  • क्या आपको बी typing सीखना है ?
  • Typing सिखने में आपको दिक्कत हो रही है ?
  • आपको पता है typing के basics फिर बी नहीं सिख पा रहे है typing ?
  • Typing करते वक्त आपको speed नहीं हो रही है ?

अगर आप बी इन्ही सारे सारे परिशानियों का सामना कर रहे है तो आपके लिए खास तौर पे ये पोस्ट है आज हम आपको ऊपर बताये गया सारे परुईशानियों का हल बतायेगे । जैसे की

  • आपको typing के basics बतायेगे
  • typing करते वक्त किन चीजों का ध्यान देना है
  • Typing सिखने का आसान तरीका
  • Typing speed बढ़ने का तरीका

चलिए फिर बिना कोई समय को गवाए आगे बढ़ते है और जानते है computer typing kaise sikhe

Computer Typing कैसे सीखे

computer typing kaise sikhe

आप सभी को पता होगा हम अगर कहीं computer में typing करने जा रहे है तो हमे कहीं ना कहीं Keyboard की जरुरत होगी और हमें वहां लिखने होता है ।

आपको सबसे पहले तो typing सिखने केलिए आपको keyboard को समझना होगा, आप जितना जल्दी keyboard को समझ जायेगे उतना ही जल्दी आप typing सिख जायेगे ।

आपको keyword को समझने केलिए पको कहीं ना कहीं सबसे पहले typing करने की basics को समझना होगा और आप निचे देख सकते हो typing के बेसिक्स को

Typing करने के कुछ basics नियम

हमने यहाँ आपको typing करने के बोहोत सारे बेसिक जानकरी दी है अगर आप नए है और नए नए टाइपिंग सिख रहे है तो आपको कहीं ना कहीं इन्ही साड़ी चीजों को सही से समझना होगा और फिर जाके आपको आगे बढ़ना होगा

  • सबसे पहले आपको keyboard पे कहाँ कहाँ कोनसा key है आपको याद रखना है और ये समय के हिसाब से याद रह जायेगा ।
  • फिर आपको आपके left hand के हाथ के चारो ऊँगली को जैसे picture में निचे दिखाया गया है उसी हिसाब से रखना है यानि आपके चरों ऊँगली A , S , D , F रखना है और J , K , L , ; पे रखना है ।typing kaise sikhe
  • हमेसा आपको इन्ही तरीके से सुरु करना है typing को और आपको बचा दोनों हाथ के ऊँगली को space देने केलिए इस्तमाल करना है ।
  • आप keyboard पे देख सकते है आपको वहां F और J में एक dot ( बिंदु ) देखने केलिए मिलता है इसे दिया गया है ताकि आप बिना देखे बी आप अपना हाथ को सही जगह पे दाल सकते है और typing सुरु कर सकते है ।
  • निचे दिए है जो ऊँगली जिसके लिए है उसी ऊँगली को उसी key को इस्तमाल करने केलिए ही इस्तमाल हमेसा आपको करना है ताकि आपको आगे चलके कोई दिक्कत ना हो और ऐसे में आपको सिखने में आसानी बो होगी ।learn typing in hindi learn keyboard typing in hindi
  • आप देख सकते हो कलर के हिसाब से सही से बताया गया है कोनसा ऊँगली कोनसा key केलए है आपको धीरे धीरे करके अभ्यास करना है सारे key को दबाने का ।

Typing करते वक्त कुछ ध्यान रखने वाली चीजें

इसमें आपको ऐसे कुछ चीजें है जो आपको ध्यान रखना है अगर आप नए हो और typing सिखने जा रहे हो तो, अगर आप इन्ही साड़ी चीजों का ध्यान नहीं देते हो तो आपको सिखने केलिए आपको बोहोत टाइम लग सकता है

  • सबसे पहले आपको जब बी typing करना है तो आप बैठ के ही typing करना है ।
  • नए हो तो keyboard पे देखना है और वर्ण आपको keyboard पे नहीं देखना है ।
  • हमेसा कोसिस कीजिये जितना काम हो सके keyboard को देखने की ।
  • आपको हमने image में जैसे बताये है उसी हिसाब से आपको आपका ऊँगली का इस्तमाल करना है
  • सुरुवात हमेसा धीरे धीरे से कीजिये आगे चलके ये अपने आप speed पकड़ लेगी इसका चिंता आप मात कीजिये
  • अगर हो सके तो आप छोटे keyboard को खरीद लीजिये जिसमे आपको सारे key पास पास होंगे तो आपको थोड़ा आसानी होगी आपको ।
  • सुरुवात से है आप ज्यादा speed लिखने की कोसिस मत कीजिये ।

Speed Typing कैसे सीखे

बोहोत सारे लोग तो typing कर रहे है और वो जो हर दिन करते है उनका speed अपने आप ही हो जाता है पर जो लोग रोज नहीं करते है या नए नए सुरु कर रहे है typing कहीं ना कहीं वो सोचते है की अपना typing को speed कैसे करे ।

तो यहाँ आपको हम ऐसे कुछ तरीके बताये है जिनको आप अपना अपना typing speed बढ़ा सकते है और 100% काम बी करता है क्यों को जो बी लोग आज बोहोत अच्छी speed से लिखते कही ना कहीं वो बी एक दिन ऐसे ही तरीके को अपना के वो अपना स्पीड बढ़ाये थे

  • सुरुवात के दिनों में आप को हमेसा धीरे धीरे अपना काम को सुरु करना है, ऐसे करने से गलतियां काम होगी ।
  • बोहोत सारे लोग speed बढ़ने केलिए जोर जोर से typing करने की कोसिस करते है जिसे वजह से गलतियां बोहोत ज्यादा होती है जिसके वजह अगर आप speed बढ़ा लेते है तब बी आपमें गलतियां करने की डॉट रह जाएगी ।
  • speed बढ़ने का सबसे आसान तरीके अभ्यास, अगर आप रोज काम नहीं कर रहे है typing के ऊपर आपका कभीभी स्पीड बढ़ेगा नहीं ।

आखरी सब्द

ऐसा करते है हमने आपको बोहोत कुछ जानकारी दे पाए Computer Typing kaise sikhe इसके बारेमें अगर आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिये गए और इसके समन्धित आपको कुछ बी सवाल है तो आप हमें comment पे पूछ सकते है ।

Share This Article
Avatar photo
By Main
Follow:
I am a professional Blogger and a Digital Marketer since a month ago, I believe in first Learning then remove "L" from Learning. That's all about me.
2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *