chori hua mobile kaise dhunde , बोहोत बात हमसे हमारा मोबाइल खा जाता हे या चोरी हो जाता हे , तब हम कही न कही ये सोचते हे की कैसे हम उस मोबाइल को दुबारा से पा सके । मोबाइल अगर कहीं चोरी होता हे तो वह मोबाइल के साथ साथ हमारा कीमती DATA सब बी चला जाता हे ।
अगर आपका मोबाइल कही खो जाता हे तो आपको सबसे पहले आपके नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाके आपको FIR देना होगा की आपका मोबाइल खो गया हे या चोरी हो गया बोलके । अगर ऐसे आप नहीं करते हे तो आपको आगे बड़ी परिसानी का सामना करना पद सकते हे जैसे की कही बार ऐसे बी होता हे की , चोर आपके ही नंबर से किसीको कॉल कर के कुछ उल्टा सीधा काम कर दिया तो आप फस जायेंगे ।
क्यों की वहां SIM card में आपका नाम दिखायेगा और अपने कोई फ़ोन की खोने वाली रिपोर्ट बी दर्ज नहीं की हे । अभी बात अत हे अगर आपका मोबाइल खो जाता हे तो आपके आपके पास एक ही तरीका था पहले उसी मोबाइल को दुबारा से पाने का वो हे IMEI नंबर ट्रैकिंग कर के ।
IMEI यानि International Mobile Equipment Identity , ये हर वो इलेक्टॉनिक यन्त्र में होता हे जहाँ नेटवर्क का कनेक्शन रहता हे । अगर आपका मोबाइल खा गया हे तो पुलिस स्टेशन में जाके मिसिंग रिपोर्ट देके आप इसे खोजने केलिए बोल सकते हे और वो आपको IMEI ट्रैकिंग कर के आपको आपका मोबाइल का लोकेशन दे सकते हे अउ आपको मोबाइल पाने में आपकी मदद कर सकते हे ।
IMEI नंबर आपका मोबाइल का कैसे पाए , सीके लोए जब आप अपना मोबाइल ख़रीदे थे तब आप अपना मोबाइल के बॉक्स मैं चेक कर सकते हे । और उसके अलावा आप अपने मोबाइल जब ख़रीदे थे तबकी बिल में अपना IMEI नंबर पा सकते हे ।
ये हो गया पुराण वाला तरीके जिसमे आपको बोहोत समय लग सकता हे खोजने में , इसके अलावा और एक बेहतर तरीका हे , आपको पता होगा दुनिया बदल रही और उसी हिसाब से टेक्नोलॉजी बी बदल आरही हे । तो आज के समय में आगर आपका मोबाइल खो जाता हे तो आप अपने मोबाइल में ही ट्रैक कर के अपना मोबाइल का लौटीओं जान सकते हे ।
स्वागत हे आप सभी का हमारे gethindi.net वेबसाइट पे आज हम बताएँगे इसी पोस्ट में कैसे आप अपना मोबाइल को अपने किसी दूसरे के दोस्त , या रिस्तेदार के मोबाइल के ट्रैक कर के अपना मोबाइल का लोकेशन पा सकते हे ।
chori hua mobile kaise dhunde Google के मदद से
Step 1 : अगर आपके पास Laptop या Computer नहीं हे तो कोई बात नहीं आप अपने कसीस दोस्त या रिस्तेदार के मोबाइल में बी तर्कक कर सकते हो अपने मोबाइल को ।
Step 2 : फिर आपके दोस्त के मोबाइल में Android Device Manager आप इनस्टॉल करना हे आपको । Click Here To Download
Step 3 : फिर आपको Android Device Manager में आपको आपके Gmail ID login करना हे जो आपके खोया हुआ मोबाइल में आप दिए थे ।
Step 4 : अभी आप देख सकते हो आपका मोबाइल का नाम आएगा और आखरी वार आपकी मोबाइल कहा पे ON थी उसकी लोकेशन आपको दिखाएगी ।
इसी तरीका से आप क्सीबि खोया हुआ मोबाइल को खरीद सकते हे , और हाँ यहाँ पे आपको एक चीज का ध्यान देना हे की आपका खोया हुआ मोबाइल का Internet Connection On होगा तभी जाके आप अपने मोबाइल का लाइव लोकेशन पा सकते हे ।
chori hua mobile kaise dhunde कंप्यूटर में
Step 1 : आपको अपना web browser खुलके इसी लिंक को खोलना हे https://www.google.com/android/find?u=0
Step 2 : फिर आप वहां अपना चोरी हुआ मोबाइल जो था Gmail ID वो यहाँ देके आप login करके आप अपना मोबाइल का नाम और लास्ट लोकेशन जहाँ मोबाइल Switched Off हुआ था देख सकते हो ।
chori hua mobile kaise lock , erase करे ?
बोहोत ही आसान तरीके से आप अपना मोबाइल खोज सकते हो । वहां आप देख सकते हो निचे और 3 option जैसे की Ring , Lock और Erase चलिए इसके वर्मिन जानते हे
- Ring : आपके साथ ऐसा बी होता हे आप अपना मोबाइल कही रख दिए अपने घर में और भूल गए और आप नहीं पा रहे हे तो आप यहाँ लॉगिन करके कसी दूसरे के मोबाइल से आप रिंग कर सकते हे , इसमें आपकी मोबाइल में कॉल आएगा और ऐसे कर के ढूंढ सकते हे अपने मोबाइल को ।
- Lock : अगर आपका मोबाइल खो गया हे या आप कही रख के भूल गए और पास ऐसे कुछ जरुरी Data हे जो आप किसीसे share नहीं करना चाहतेhe तो आप simple आपके मोबाइल को यहाँ Android Device Manager पे जेक लॉक कर सकते हो फिर आपका मोबाइल आपके Gmail से ही खुलेगा
- Erase : ये हो गया आपका तीसरा Option जो आपको मिलता हे , अगर आपके पास कुछ कीमती चीजें हे जो पर्सनल या और किसीसे share करना नहीं चाहते हे तो आप सीधा यहाँ से सारा data को delete कर सकते हो Erase को प्रेस करके ।
Note : इसीलिए हमेसा अपने मोबाइल में अपनी Gmail Id login करके रखना हे ताकि कुछ आगे problem आता हे तो आप ये सब कर सके ।
Conclusion
असा करते हे हम आपको अच्छे से chori hua mobile kaise dhunde और कैसे controll करे साडी चीजें अच्छे से बता पाए । हमें लग रहा हे आपके दिमाग जो जो सवाल थे chori hua mobile kaise dhunde , कैसे lock करे , कैसे Ring करे और कैसे Data Erase करे ये सब डाउट क्लियर हो गया होगा ।
आपको अगर Android apps and Games के ऊपर latest जानकारी चाहिए तो आप scopelearner.com जा सकते है जो की हमारी भारतीय वेबसाइट है । अगर आपको हमारे पोस्ट अच्छा लगा आपको कुछ सीखा पाया तो आप इसे शेयर कर सकते हे बाकि लोगों को बी मदद हो पायेगी और अपना रे इसी पोस्ट को लेके अपना क्या रे हे निचे कमेंट में जरूर रखना , धन्यबाद ।