CCC Full Form in Hindi के बारेमें जानिए पूरी जानकारी 

Main
13 Min Read

हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी को हमारे और एक शानदार ब्लॉग में आज हम बात करने वाले है CCC full form in Hindi में और आखिर CCC क्या है और CCC ka Full form kya hai 

अगर आप search कर रहे है इसी प्रकर की सवाल को कहीं ना कहीं आप computer से समन्धित चीजों में पढाई कर रहे है या फिर computer में आपका interest है जिसके वजह से आप कहीं ना कहीं CCC का नाम सुने होंगे जिसके वजह से आप इसी प्रकर की सवाल को आप search कर रहे है ।

CCC Full Form in Hindi

ccc full form in hindi

CCC ka full form in Hindi में है “Course On Computer Concept” यानि हिंदी में इसको आपको समझने केलिए कहा जाये तो ” कॉम्पटर अबधारणा पर कोर्स ” . अगर आप कंप्यूटर के बरमैन थोड़ा बोहोत जानकारी रखते है तो आपको पता होगा कंप्यूटर के बोहोत सारे कोर्स आते है जैसे की PGDCA हो गया या फिर कोई advanced course जैसे की C, C++ इत्यादि ठीक उसी प्रकार CCC बी एक प्रकार का कोर्स है ।

CCC कोर्स में खास करके आपको internet का इस्तमाल और और इंटरनेट में जुडी हुई काम जैस की कोई बी चीज को इंटरनेट में कैसे ढूंढा जाता है और कैसे किसीको मेल किया जाता है ये सब आते है और साथ ही साथ computer में जो basic level की जानकारी होते है उनसब को सिखाया जाता है जैसे की MS Office, MS Word जैसे चीजों का इस्तमाल । असा करते है हमने ऊपर में आपको अच्छे से जानकारी दे पाए है ccc full form in Hindi के बारेमें ।

CCC Computer Course in Hindi

आपको तो हमने ऊपर में बता दिए है की CCC के बरमें और इसके full form के बरमें अभी जानते है CCC computer course in Hindi के बरमें । जैसे PGDCA एक कोर्स आता है computer के basic सब सिखाया जाता है ठीक उसी तरह आपको CCC course में बी आपको computer के basic सिखाया जाता है जैसे की computer का इस्तमाल से लेके मेल लिखना, typing सीखना, MS Word , MS Office इत्यादि ।

जो सब काम निम्न रूप से किया जा सकता है उनसब को CCC Course में सिखाया जाता है जैस की कोई बी लोग इसी कोर्स को करने के बाद जो सब छोटे लेवल में काम होता है कंप्यूटर में उनसब को वो कर सकते है । आज कल सर्कार बी हर किसी फील्ड में CCC course को मांगती है ताकि कभी बी जरुरत पड़ने पे वो लोग computer का इस्तमाल कर सके

CCC Course कितने दिनों का होता है ?

यहाँ हमने बात कर लिए है की ऊपर में ccc full form in Hindi में क्या है जिसे हमें ये पता चलता है की ये एक प्रकार का course है जिसके अंदर हमें तरह तरह के basic चीजों को सिखाया जाता है computer के बारेमें । अभी जानते है इसी कोर्स को करने केलिए कितना समय लगता है ।

मूल तौर पे इसी कोर्स का समय सिमा 3 महीना होता है पर लोग अपने हिसाब से करते है जिसके वजह से लोगों को समय लग जाता है course को पूरा करने केलिए । जब बी आप CCC course करने जायेगे सबसे पहले आपको computer की basic theory बताये जायेगे फिर आपको इसके practical करायेगे । अगर आप नए हो और आपको computer चलना नहीं आता है तो आप इसी course को जरूर कीजिये ।

इसी कोर्स में आपको आपका एक mentor मिलते है अगर आप कही institute में करते है तो और वो आपको आपके सामने बैठे के थ्योरी और practical करायेगे जिसके वजह से आपको सिखने में आसानी होगी और अच्छे तरीके से समझ पाएंगे और आप राज करीबन 2 घंटा बी समय निकल के देते है तो आप 2 महीने के अंदर इसी कोर्स को पूरा कर पाएंगे

???? दुनिया का सबसे महंगा phone के बारेमें जानिए ?

CCC Course केलिए कितना पैसा लगता है ?

CCC एक paid course है ये कोर्स आपको पैसा देके है करना होगा भले ही आप computer सीखे हो पर फिर बी एक प्रमाण पत्र केलिए आपको कहीं ना कहीं इसी कोर्स को करना होगा । इसी कोर्स को करने केलिए आप निकटस्त कोई बी computer institute पे जाके कर सकते है । इसी कोर्स को करने केलिए आपको 3,000 से लेके 4,000 रूपया खर्चा करना पड़ता है । ये पैसा हर जगह में अलग अलग होता है ।

अगर आपके पास समय की कमी है और आप कहीं institute पे जाके course कर नहीं सकते है तो आप इसी course को घर बैठे बी कर सकते है इसके लिए आपको इसी course देने वाली सर्कार की और से एक website है जिसका नाम है NEILIT ( National Institute of Electronics and Information Technology ) पे जाके आप अपना details देके आबेदन कर सकते है CCC Certificate केलिए ।

जैसे ही आप आबेदन करते है ऑनलाइन website में जाके आपको फिर 3 महीना का इंतिजार करना होगा फिर आपके घर में दकसेबा के द्वारा या फिर ऑनलाइन के जरिये आपके तक mail या फिर आपका admit card आएगा जिसके जरिये आप निकटस्त किसी computer Institute में आपका exam किया जायेगा और फिर आपको आपका CCC Certificate मिल जायेगा । अगर आप ऑनलाइन CCC Certificate केलिए जायेगे तो website में आपको करीबन 600 रूपया देना होता है ।

यानि किसी बहार के institute से करने के बदले अगर आप online करते है तो आपको काम खर्चा होगा । हमेसा कोसिस कीजिये की आप ऑफलाइन करने केलिए अगर आप ऐसा करते है तो आप आपको आपकी certificate मिलना थोड़ा सा आसान रहता है ऑनलाइन से ।

???? Computer Typing कैसे सीखे ?

Syllabus of CCC Course in Hindi

CCC full form in hindi के बारेमें जानने के बाद अभी जानते है अगर आप आगे चलके CCC Course करने जा रहे है तो आपका क्या क्या syllabus रहेगा निचे देख सकते है

  • Introduction to Computer
  • Basic Finance and Terms
  • MS Word
  • MS Excel
  • MS PowerPoint
  • Introduction to GUI Operating System
  • Element of word processing
  • Spreadsheet
  • Communication and Collaboration
  • Introduction to Web Browser
  • Application of digital finance services

इसी कोर्स को करने केलिए कोई निर्दिस्ट उम्र की जरुरति नहीं होती है आप कोई बी उम्र से कर सकते है चाहे है 10th किये हो या फिर 12th किये हो

CCC Exam की प्रक्रिया

CCC कोर्स को आप कही से बी करे चाहे आप ऑनलाइन website में जाके करे या फिर आप कहीं offline में करे कोई institute पे आपको उसका exam online में ही देना होगा । वहां आप अपना डिटेल्स देने के बाद आपको ऊपर दिए गए syllabus के हिसाब से आपको प्रश्न आएंगे और हर सवाल पे आपको 4 ऑप्शन मिलेंगे उनमे से आपको एक का उत्तर देना होगा ।

इसी परिक्षया में आपको 100 अंकों के अंदर आपको 50 अंकों का सही उत्तर देना होगा यानि आपको 50% का मार्क रखना होगा अगर आप उतना नहीं रख सकते है तो आप फ़ैल हो जायेगे आपको फिरसे परिक्षया देना पड़ेगा ।

CCC Course करने का फायदा ?

अगर आप ccc course को करना चाहते है तो आपको सबसे ये बी जानना बोहोत जरुरी है की इसी कोर्स को करने का फायदा क्या है, हमने नीचे बताये हुए है की ccc कोर्स को करने का फायदा

  • CCC कोर्स करने से अगर आप कोई basic कंप्यूटर या फिर कोई आप कोई computer से समन्धित कोई सरकारी नौकरी केलिए आबेदन कर रहे है तो ये ccc certificate आपको मदद करता है जल्दी से नौकरी पाने में ।
  • कुछ जगह पे सरकारी नौकरी में ये कोर्स करना अनिबर्य है
  • सबसे अच्छा चीज है की ये बोहोत ही काम कीमत में ये कोर्स हो सकता है
  • अगर कोई बी पहले कंप्यूटर चलाया नहीं होगा या फिर कोई बी जानकारी नहीं होगा कंप्यूटर के बारेमें तो बी वो लोग इसी course को करके computer की साडी basic चीजों को सिख सकते है
  • अगर आप अपने local में ही कही पे जाके अगर आप इसी course को करते है तो ये आपको वहां पे teacher मिलते है अगर वो सही तरीके से पढ़ते है तो आपको बोहोत ही आसानी होगा सिखने में और आप computer के बोहोत advanced चीजों को बी सिख सकते है
  • CCC course में आपको computer की सारे basic चीजों को सिखाया जाता है जिसके वजह से आप computer के बारेमें कुछ ही दिनों में सारि चीज सिख जायेगे

अगर आप ज्यादा जानकारी इसी कोर्स के बारेमें लेना चाहते है तो आप निचे दिए गए video को देख सकते है इसमें आपको समझने में और आसानी होगी

YouTube video

CCC का फुल फॉर्म क्या है ?

CCC का फुल फॉर्म है Course On Computer Concept है यानि हिंदी में आसान शब्दों में CCC एक ऐसा course है जहाँ लोगों को computer के बारेमें basic चीजों को सिखाया जाता है जिसके जरिये कोई बी आसानी से computer सरे basic काम कर सकता है ।

CCC कोर्स केलिए कितना पैसा लगता है ?

CCC एक paid कौसे है जिसके कारन इसको करने केलये पैसा लगता है और हर जगह में institute के हिसाब से इसके अलग अलग कीमत होती है और इसी course की कीमत आकलन के मुताबिक 3,000 से लेके 4,000 के अंदर होती है

CCC कोर्स कहाँ पे करे ?

अगर आप CCC कोर्स करना चाहते है तो इसके लिए आप अपने नजदीक कोई बी computer की institute पे जाके आसानी से इसे कर सकते है

CCC कोर्स करने केलिए कितना समय लगता है ?

CCC कोर्स 80 दिन का यानि 80 घंटे का होता है जिसमे रोज एक एक घंटे के हिसाब से सिखाया जाता है computer के basic जानकारियों के बारेमें

क्या हम CCC कोर्स को Online में कर सकते है ?

जी हाँ आप CCC कोर्स को online में बी कर सकते है इसके लिए आप NEILIT के official website पे जाके आप अपना जरुरी जानकारी देके इसी कोर्स को कर सकते है

Conclusion

आज हमने आपको CCC full form in hindi में बताये और CCC exam के syllabus से लेके हमने आपको कैसे CCC exam दे सकते है और CCC का certificate प् सकते है है उसके बरमें बताये है । अगर आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा है तो आप हमें comment करके बताये । अगर आपको हमारा पोस्ट अच्छा लगा है तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिये ।

Share This Article
Avatar photo
By Main
Follow:
I am a professional Blogger and a Digital Marketer since a month ago, I believe in first Learning then remove "L" from Learning. That's all about me.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *