bank clerk kaise bane जानिए पूरी डिटेल्स हिंदी में New Update

Main
7 Min Read

आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई अच्छा नौकरी करना चाहता है क्यों के वो एक अच्छा लाइफ स्टाइल मेंटेन कर सके और सुकून से ज़िन्दगी बिता सके | इसके लिए सबसे बेहतर है सरकारी नौकरी , अगर आप भी कोई सरकारी नौकरी के लिए प्रीपेड हो रहे है तोह आज का यह पोस्ट हुम् आप के लिए लाए है | आज हम इस पोस्ट के जरिये आपको bank clerk kaise bane उसके बिसय में बताएंगे |

आप सबने देखा ही होगा आज कल बैंकिंग सेक्टर में बहत से भेकेंसी निकलती है ,यह एक विकसित सेक्टर है | आयेदिन इसमे नियुक्ति के बिसय में खबर आते रहते है | एक bank में एक clerk का पड़ किन्त बड़ा और महतवपूर्ण होता है यह बात आप सब जानते हैं है | अगर आप भी clerk kaise bane ये जानना चाहते है तो हमारी इस पोस्ट को अच्छे से पढिये ,इसमे हुम् आपको क्लॉर्क बनने का पूरा प्रोसेस के वारे में बोलेंगे |

bank clerk kaise bane

अगर आप किसी सरकारी बैंक में क्लर्क बनना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपनी पढ़ाई पूरी करनी होगी । सरकार द्वारा पंजीकृत बैंक जैसे असबीआई , बैंक ऑफ इंडिया , पंजाब नेशनल बैंक , बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र , सेंट्रल बैंक आदि में क्लर्क बनने के लिए आपको कम से कम ग्रेजुएशन कम्पलीट करना होगा ।

Bank Clerk का काम क्या होता है ?

बैंक काफी बड़ा क्षेत्र है है जिसका काम कोई को एक व्यक्ति नहीं संभाल सकता इसलिए इसमें विभाग पद पर लोगो को चयनित किया जाता है जिसमे बैंक क्लर्क किसी भी बैंक का का सबसे महत्वपूर्ण पद होता है जिस पर बैंक की काफी बड़ी जिम्मेदारी होती है. जैसे किसी के चेक को प्राप्त करना, पैसों का भुगतान, पैसों को जमा करना, पैसों को एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर करना आदि.

बैंक क्लॉर्क की योग्यता

अगर आप इस जॉब को पाना चाहते है तो इसके लिए आपके पास किसी भी महाविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। साथ ही आपके पास कंप्यूटर डिप्लोमा होना चाहिए।इसके अलावा आप जिस राज्य में रहते है वहां की भाषा के साथ-साथ इंग्लिश भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है तभी आप जॉब के आवेदन कर सकेंगे।

क्लॉर्क बनने का प्रोसेस

बैंक क्लॉर्क की भेकेंसी अक्सर अति रहती है अगर आप इसको करना चाहते है तोह पहले आपको अच्छे से प्रीपेड होना पड़ेगा क्यों के इस लाइन में कंपीडिसन काफी बढ़ गेया है | पहले तोह आपको IBPS की परीक्षा देना होगा | IBPS की फुल फॉर्म Indian Banking Personal Selection होता है । जिसे भारतीय बैंकिंग व्यतिगत चयन के नाम से भी जाना जाता है यह एक ऐसा बोर्ड है जो हर साल बैंक में क्लर्क एवं PO के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन करता है । आपको इस परीक्षा को क्लियर करना होगा |

प्रारंभिक परीक्षा में कुल तीन विषय के पेपर होते हैं जैसे तर्क क्षमता ( Reasoning Ability ) , संख्यात्मक क्षमता ( Numerical Ability ) और अंग्रेजी भाषा ( English Language ) तीनो पेपर की परीक्षा एक साथ एक दिन ही होती है । इसके लिए कुल 1 घंटे का समय होता है ये तीनो पेपर 100 अंक के होते है इस प्रारंभिक परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है ।

मुख्य परीक्षा ( Main exam )

प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद आपको यहां मुख्य परीक्षा को पास करना होता है यहां आपको सामान्य वित्तीय जागरूकता ( General Financial Awareness), सामान्य अंग्रेजी ( General English), तर्कसंगत और कंप्यूटर योग्यता (Reigning and Computer Ability), मात्रात्मक क्षमता (Quantity Capacity) सब्जेक्ट से जुड़े 200 प्रश्न पूछे जाते है जिन्हें आपको 3 घंटे में सॉल्व करना होता है।

प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा को पास करन की बाद आपको इस एग्जाम के अंतिम चरण साक्षात्कार के लिए एक निर्धारित दिनांक को बुलाया जाता है जिसमे आपसे देश से जुड़ी घटनाओं, देश की अर्थ व्यवस्था, व्यापार, राजनीतिक, समाजिक, कृषि, संविधान आदि से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में पूछा जाता है। अगर आओ इस इंटरव्यू में पूछे गए प्रश्नों के उचित जबाब दे देते है तो फ़ाइनल आपको इस जॉब के लिए सेलेक्ट कर लिया जाता है।

बैंक क्लॉर्क की वेतन कितनी होती है ( Salary of bank clerk )

इस पद के लिए वेतन हर बैंक का अलग -अलग होता है तो यह पूरी तरह बैंक पर निर्भर करता है कि आप किस बैंक में इस पद के लिए सेलेक्ट किये गए है। बाकी अधिकतम बैंक में इस पद के लिए 15000 से 25000 वेतन निर्धारित होता है। बाकी जैसे – जैसे आप इस पद अपना अनुभव बढ़ाते जाते है बैसे- बैसे हार साल इस वेतन में सरकार के द्वारा वृद्धि भी की जाती है |

आखरी सब्द

आज के समय मे सरकारी नौकरी हर किसिक सपना होता है , मगर हर किसीका सपना पूरा होना मुश्किल होता है | अगर आप अपना सपना पूरा करना चाहते है तोह अच्छे से पढ़ाई करिये और पूरे निस्ता के साथ कोसिस कीजिये ,सफलता जरूर मिलेगा | इस पोस्ट में आपको bank clerk kaise bane बिधि के बारे में हमने बता दिआ है |

आपको आखिर में एक Tip देना चाहता हु अगर आपको bank Job में इंस्ट्रस्ट है तो आप सरे बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पे जाके उनके वह आप अपना CV सबमिट करो अगर आपके वह कभी बी कुछ बी Vacency होता है तो आपको वो बुलायेगे ।

आप Axis Bank में उनके career वेबसाइट पे जाके अपना CV upload कर सकते हो आप यहाँ Click करके जेक देख सकते है ।

उम्मीद करते है आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा होगा अगर आपको अच्छा लगा होगा तो आप अपने दोस्तों को जरूर शेयर कीजिये और निचे कँनेट पे अपना राया जरूर दीजिये , धन्यबाद ।

TAGGED:
Share This Article
Avatar photo
By Main
Follow:
I am a professional Blogger and a Digital Marketer since a month ago, I believe in first Learning then remove "L" from Learning. That's all about me.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *