Wordpress kya hai और Wordpress पे website कैसे बनाये | Gethindi.net

Main
12 Min Read

Wordpress kya hai और wordpress पे website कैसे बनाये ye सब जानने से पहले आप सभी स्वागत करना चाहूंगा हमारे वेबसाइट gethindi.net पे । जो लोग सोच रहे आगे चलके online पैसा कामना या Online में अपना कोई वेबसाइट बनाने केलिए तो उनको Wordpress के ऊपर थोड़ा बोहोत पता होगा ।

आज के समय में आधे से अधिक Websites और Blogging site सब wordpress पे बानी हे । सभसे बढ़िया चीज यह हे की यहाँ कोई बी बना सकते हे अपना वेबसाइट और वो बी बिना की Coding और Tech का ज्ञान रखे बी । यानि non-tech बाँदा बी यहाँ एके अपना के वेबसाइट कुछ घंटे के अंदर में बना सकता हे ।

wordpress kya hai और wordpress पे website कैसे बनाये

तप चलिए बिना समय की देरी करते हुए आगे बढ़ते हे और जानते हे Wordpress kya hai और wordpress पे website कैसे बनाये

Wordpress kya hai ( what is wordpres in hindi )

wordpress एक Internet पे महजूद  open source platform है जहाँ लोग अपने website बनाने केलिए इसे इस्तमाल करते हे । इसे 27 मई 2003 में लंच किया गया था , ये मुख्यतः PHP और MYSQL  को इस्तेमाल करके बनाया गया हे । ये आज तक की सबसे popular CMS ( Content Management Sustem ) है ।

आपको पता होगा दुनिया में सिर्फ एक ही चीज नहीं होता उसके तरह और बी बोहोत सरे चीजें होते हे ठीक उसी तरह Wordpress के जैसे CMS और बी बोहोत सरे हे । जैसे की Joomla , Druple , Tumblr ये सब हे और उनमे सबसे Popular हे Wordpress .

दुनिया के जितने बी websites हे उनमे से 30 % wordpress पे बानी हे । और इसका खास बात यह हे की ये बिलकुल फ्री हे इसमें आपको वेबसाइट बनाने केलिए कोई बी पैसा नहीं लगता हे । यह फ्री होने के साथ साथ यह आपको ढेर सरे फ्री के Plugin और theme देती है और ढेर साडी Widget देती हे जो की बोहोत helpfull चीजें मिलती हे ।

इसको इस्तमाल करना बी सेफ होता हे यहाँ दर नहीं रहता हे की आपका website hack हो जाये आय और कुछ हो जाये , क्यों की ये Open Source platform हे जिसके वजह इसको लगातार समय के हिसाब से उसे अपडेट किया जाता हे  इसके Coding और MYSQL फाइल को । ये हमेसा अपडेट रहता हे जिसके वजह से ये Secure रहता हे ।

यहाँ आपको पता चल गया होगा Wordpress kya hai  इसके बारेमें साडी जानकारी ।

यहाँ आप जैसे ही online पे search करेंगे तो आपको यहाँ दो चीजें देखने केलिए मिलगी एक होता हे Wordpress.com और दूसरा होता हे Wordpress.org .

Wordpress.com और Wordpress.org के बिच में क्या फर्क हे ??

  • यहाँ Wordpress.org एक open source platform है इसे कोई बी फ्री में इस्तमाल कर सकता हे , इसके लिया आपको अपना एक Domain aur Hosting खरीदना होगा , और फिर आप इसे आप ब्यबहार कर सकते हे ।yeh पूरा का पूरा आपके ऊपर आपका वेबसाइट control देता हे जैसे की आप अपना theme , Plugin ,widget , इसीलिए इसे self-hosted wordpress बी कहते हे ।
  • wordpress.com एक Hosting platform हे यानि Godaddy , Sitegroud जैसे होते हे ये Wordpress के द्वारा बनाया गया हे । सामान नाम होने के कारन लोग थोड़ा सा कन्फ्यूज्ड रहते हे । यहाँ आपको hosting लेने कलिये आपको हर महीना कुछ पैसा देना पड़ेगा Plan के हिसाब से जैसे आप godaddy में देते हे और बाकि hosting provider को देते हे ठीक उसी तरह । ये फ्री Hosting बी देते हे और फ्री में बोहोत सरे चीजों में Limitaion देते हे जिसके वजह free थोड़ा दिक्कत अति हे भबिस्य में ।

Wordpress पे क्या क्या बना सकते हो

अगर आप सोच रहे हे की आप अपना कोई वेबसाइट बनाना तो देखिये आप wordpress इस्तमाल करके क्या क्या बना सकते हे

  1. Personal website
  2. personal Blog
  3. News webiste
  4. Static website
  5. School/collage websites
  6. E-commerce websites
  7. Fourm
  8. Question Ans website
  9. Online course website
  10. business webiste

ऐसे आप हर टिके का webiste बना सकते हे ।

Wordpress की बिसेसताएं ( Features of wordpress in Hindi )

Wordpress की बिसेसताएं की अगर बात करू तो सबसे पहले तो ये एक Open Source Platform हे साथ ही साथ हे बेहतीरीं Content management system देता हे जैसे की

  • Plugins : बात करू Plugins की तो यहाँ ाको ढेर सरे Plugin मिल जाएगी आपके जरुरत के हीअसब से । और आधे से ज्यादा आपको फ्री की मिलेगी कुछ ही प्लगइन होगींजो आपको paid plugin मिलेगी । आप जैसे ही आपके wordpres में login करेंगे वहां plugin में कलसिक कर के सरे फीचर्स देख सकते हे ।
  • Themes : बात करू थीम्स की तो यहाँ पको बोहोत सरे Themes आपको मिल जाएगी जिसे आप फ्री में install कर के इस्तमाल कर स्काट हे और कुछ आपको paid themes बी मिलजी । आपtheme डालके अपने वेबसाइट को एक बोहोत अच्छा look दे सकते हे ।
  • Search Engine Optimization ( SEO ) : wordpress की साडी वेबसाइट उसके theme और Plugin के वजह से पहले से ही optimised होक रहती हे और अगर आप बेहतर करना चाहते हे तो आपको plugin मिल जाएगी जो आपको SEO करने में मदद करेगी ।
  • User Management : सबसे बढ़िया सुबिद्दा मिलता हे आपको , User Management का यानि आप अपना webiste बनाने केलिए अगर आप चाहे तो आप किसी दूसरे को बी मिला सकते हे जो की बोहोत मदद करता हे आपको आपकी वेबसाइट को devlop करने में ।
  • Media Management : यहाँ आपको Media Management का सुबिधा मिलता हे अगर आप कोई मीडिया फाइल जैस की Image , video , songs ेट्स। अगर अपलोड करते हे तो आपको वहां एक Gallery मिलता हे जहाँ आप बड़ी आसानी सेsara चीज को Control कर सकते हे ।
  • Community : आज के समय में बोहोत से website चल रहे हे और उनको अगर कोई बी प्रॉब्लम अति हे तो वो सब केलिए community group हे जहाँ आप आपका problem का हल तुरत पा सकते हे ।

Wordpress का इतिहास ( History of Wordpress in Hindi )

  • साल 2001 : साल 2001 में Michel Valdrighi जो की एक French Programmer थे उन्होंने  पहले Blogging tool बनाया था b2/cafelog जिसको Wordpress की निम् कहते हे पर एक साल बाद उसे Michel ने बंद कर दिया था 2002 में ।
  • साल 2003 :fir 2003 में दो devloper , Matt Mallenweg और Mike Little ने मिलके उसी पुअरने ब्लॉग से आईडिया लेके Wordpress बनाये थे ।
  • साल 2004 : ईसिस साल में पहली बार wordpress plugin system डाला गया था ।
  • साल 2005 :Theme System ऐड किया गया था ।
  • साल 2007 : नया interface डाला गया था तब से आज तक थोड़ा बोहोत चेंज होता रहता हे ।

Wordpress का क्या फ़ायदा हे ( Benifits Of Wordpress in Hindi )

  1. ये open-source हे इसे कोई बी इस्तमाल कर स्काट हे बिना की coding जाने
  2. इसे इस्तमाल करना बोहोत ही आसान हे अगर आप  नया बी हे तो आप 3/4 दिन के अंदर इसको ब्यबहार करना सिख जायेंगे .
  3. इसे आसानी से होस्टिंग सर्वर पे install कर के इस्तमाल कर सकते हे ।
  4. Wordpress SEO friendly हे ।
  5. यहाँ आपको हजार की संख्या में फ्री में Themes , Plugin aur Widgets मिल जाएगी ।
  6. यहाँ आप हर तरीके के website बना सकते हे
  7. ये मोबाइल friendly बी हे ।
  8. social media integration बड़ी आसानी से कर सकते हे

और बी बोहोत सारी  सुबिद्दा आपको मिलेगी बस हमने जो मुख्या रूप से जरुरत थी वो सब बता दिए

Wordpress की क्या नुक्सान हे ?? ( Disadvantages Of wordpress in Hindi )

  1. आपको अगर कोई अच्छा सा website बनाना हे तो आपको एक Hosting प्लान लेना पड़ेगा जो जिसके लिया पको हर महीना कुछ पैसा आपको देना पड़ेगा ।
  2. अगर आपको detaling के साथ Custumize करना हे तो आपको HTM , CSS , PHP ये सब आपको आना चाहिए ।
  3. अगर आप ज्यादा plugin उसे करेंगे तो आपकी website slow हो जाएगी

wordpress पे website कैसे बनाये

wordpress पे website कैसे बनाये  इससे पहले जान लेते हे एक वेबसाइट बनता कैसे हे पहले के ज़माने में लोग website बनाने केलिए Programmer के पास जाते थे और वो बनके दे देते थे और आज के डेट में कंस हे तो छात्र कोई घर बैठे बना सक्क्ता हे । बिना आप कोई कोडन या प्रोग्रामिंग सीखे ।

वर्डप्रेस में पहले आपको जाके Login करना होगा फिर आप आपके हिसाब theme डालना होगा और यहाँ पहले से ही हर चीज जैसे की post , pages , article , plugin डेल हुए रहते हे बस आपको अपने हिसाब से Custumization करना हे और आपका website तैयार हो जायेगा ।

Conclusion

यहाँ हम इसी पोस्ट में wordpress kya hai, wordpress पे website कैसे बनाये  complete details के ऊपर बात किये wordpress के ऊपर । क्या हे कैसे काम करता  हे , इसके history के वारेमे , ये कितना फायदे मंद हे हमारे लिए , और इसके नुक्सान के बारेमिन ।

उम्मीद करते हे आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा होगा अगर आपको और कुछ जानना हे तो आप हमें कमैंट्स पे लिख सकते हे और ये पोस्ट कैसा लगा आप हमें comments जरूर बताना ।

आखिर में यहाँ हमारा wordpress kya hai और wordpress पे website कैसे बनाये  पोस्ट हमारा ख़तम होता हे

Share This Article
Avatar photo
By Main
Follow:
I am a professional Blogger and a Digital Marketer since a month ago, I believe in first Learning then remove "L" from Learning. That's all about me.
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *